शादी के लिए 20 बिजनेस आडिया 2024 : Top wedding season Business ideas
दोस्तों जैसे की आप जानते हैं शादी तो वैसे बारहों महीना होता रहता हैं. लेकिन बाकी मौसम की तुलना में ठण्ड तथा गर्मियों के समय में शादी ज्यादा होती हैं. जिस कारण आप ठण्ड एवं गर्मी की मौसम को शादी का सीजन भी कह सकते हैं और अभी शादी के सीजन में आपने देखा होगा की किसी भी घर की शादी की बात करे तो बहुत सारे बिजनेस वाले आपको नज़र आते हैं. जैसे की खाना बनाने वाला, डी.जे. वाला, बेंड बाजा वाला, टेंट हाउस वाला जैसे इत्यादि लोग होते हैं. आइए हम इसी तरह शादी के समय में होने वाले 20 बिजनेस आडिया के बारे में चर्चा करते हैं.
Wedding season Business ideas
डी.जे. का बिजनेस D.J. Business
दोस्तों जैसे की आप जानते हैं की शादियों में बिना म्यूजिक और डांस के बिना शादी अधूरी लगती हैं. जिस कारण वर्तमान समय में डांस करने के लिए डी.जे. जैसे म्यूजिक सिस्टम की आवशयकता होती हैं. ऐसे में आप डीजे का Businessशुरू कर सकते हैं. और डी.जे. का डिमांड बहुत ज्यादा होता हैं. और इस Businessकी लागत की बात करे तो 1 लाख से 3 लाख रुपए तक इन्वेस्टमेंट करके आप महीना के 50 हजार से 1 लाख रुपए तक कमा सकते हैं. wedding season Business ideas
टेंट हाउस का Business Tent House Business
शादियों में शादी करने वाले स्थान की सजावट करना बहुत आवश्यक हैं. क्योंकि बिना सजावट के शादी फीका लगने लगता तथा जिस स्थान पर खाना–पीना का व्यवस्था किया जाता हैं. वहाँ पर भी छाया के लिए तथा समारोह को व्यवस्थित करने के लिए टेंट तथा सजावटी सामान लगवाया जाता हैं. जैसे– टेंट, स्वागत गेट. दरी, फूलो की लरी, कुर्सी, झालर लाईट, बर्तन समाग्री, म्यूजिक सिस्टम, माइप जैसे समानो की आवश्यकता होती हैं. इस Businessको करने के लिए आपको शुरुवाती समय में अपने बजट के हिसाब से 1 लाख से 3 लाख रुपए तक की निवेश से Business की शुरुवात कर सकते हैं. और महीना के 40 से 80 हजार रुपए या इस अधिक भी कमा सकते हैं.
मैरिज ब्यूरो का बिजनेस Marriage Bureau Business
किसी विवाह योग्य युवा का किसी विवाह योग्य युवती के साथ शादी की सम्बन्ध करवाने का जो काम होता हैं. वह मैरिज ब्यूरो का काम होता हैं. यदि आप इस प्रकार का Business शुरू करना चाहते हैं. तो एक वेबसाइट बना कर इस Business की शुरुवात कर सकते हैं. लेकिन आप जिस वर्ग के लिए आप यह Business शुरू करना चाहते हैं. उस वर्ग के समाजिक लोगो से और अधिक से अधिक प्रतिष्ठित लोगो से आपको संपर्क बनाना होगा. जिससे आपके Business की मार्केटिंग हो और ऑनलाइन प्लेटफार्म फेसबुक, वाट्साप, ट्विटर, इन्स्टाग्राम इत्यादि से भी अपने Business की एडवरटाईजमेंट कर सकते हैं.
Video editing and photography
वीडियो एडिटिंग एंड फोटोग्राफी भी शादी के सीज़न का मुख्य हिस्सा हैं और इसके लिए बहुत ज्यादा आपको खर्च करने की आवश्यकता नहीं हैं. बस एक अच्छा सा कैमरा डिएसलार और कंप्यूटर कलर प्रिंटर और वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की सहायता से आप इस Business को स्टार्ट कर सकते हैं. इस Business की शुरुवात में आपको अपने बजट के हिसाब से 1 लाख से 3 लाख तक की निवेश की आवश्यकता पड़ सकती हैं. तथा आप एक शादी या विभिन्न प्रकार के फंक्शन पार्टियों में वीडियो शूटिंग का काम करके 20 से 50 हजार रुपए तक कमा सकते हैं.
Beauty parlor Business
ब्यूटीपार्लर एक ऐसा Business हैं. जिसकी आवश्यकता महिलाओं को बहुत ज्यादा होती हैं. शादी हो या छोटे-बड़े कोई भी फंक्शन महिलाएँ अपनी सुन्दरता को निखारने के लिए ब्यूटीपार्लर जाती हैं. मेकअप एंड ब्यूटी टिप्स की बेसिक जानकारी के साथ इस Business को मात्र 30 हजार के इन्वेस्टमेंट से अपने घर से शुरू कर सकते हैं. और आप महीना के 50 हजार रुपए या इससे अधिक की कमाई कर सकते हैं.
Wedding Saree Business
वेडिंग साड़ी का Business आप 1 लाख से 2 लाख रूपए लगा कर आप अपने एरिया में शुरु कर सकते हैं. वेडिंग साड़ी का डिमांड शादी के समय में बहुत ज्यादा बढ़ जाता हैं. क्योंकि शादियों में दुल्हन साड़ी लहंगा की डिमांड ज्यादा होती हैं. जिससे यहाँ केवल शादी के साड़ियाँ एवलेबल होती हैं. इस वजह से इस प्रकार का Business अभी के समय में बहुत ज्यादा ग्रो कर रहा है. इस Business में ख़ास कर के शादी के सीजन में बहुत ज्यादा कमाई कर होती हैं. अगर आप शादी सीज़न इस Business की में शुरुवात करते हैं. तो शुरुवात में ही आप अच्छी इनकम ले सकते हैं. मटेरियल को खरीदने के लिए आप स्टार्टिंग में अपने नजदीकी थोक विक्रेता से खरीदी करें जो सस्ती दर पर आपको साड़ी एवलेबल करा दे. या आप बाहर से माल मांगा सकते हैं. जब आपको Business की समझ हो जाए तब आप जो हैं सेल्फ रूप से आप दिल्ली के चांदनी चौक और सूरत जैसे मेंयुफेक्चरर से आप संपर्क कर सकते हैं. जिससे आपको अधिक मुनाफा हो. wedding season Business ideas
Dona Pattal Business
शादी के सीजन में मेहमानों संख्या बहुत ज्यादा होते हैं. बहुत ज्यादा मेहमानों को प्लेट से खाना खिलाना संभव नहीं हो पता हैं. न सिर्फ खाना बल्कि नास्ता चाय डिस्पोजल, पानी डिस्पोजल चम्मच इत्यादि बहुत सारे प्लास्टिक डिस्पोजिबल समाग्री की आवश्यकता होती हैं. यदि आप ये सब Business शुरू करना चाहते हैं. तो आप खरीद कर के सेल कर सकते हैं. या फिर स्वयं मेन्युफेक्चरिंग भी कर सकते हैं. इस Business में आप 1 लाख रुपए तक की इन्वेस्टमेंट कर के महिना के 30 से 50 हजार रुपए या अधिक की कमाई कर सकते हैं.
Generator Business
गर्मी के सीजन में कूलर, पंखा, ए.सी. और फंक्शन वगैरह में बहुत सारे लाईट हो गया या साउंड आइटम हो गया इनकी जो पावर ख़पत बहुत ज्यादा हो जाती हैं. इस वजह से पावर कट की बहुत ज्यादा समस्या होती हैं. विशेष कर गावों में बहुत ज्यादा रहती हैं. और फंक्शन वगैरह में जनरेटर का डिमांड बढ़ते जाता हैं. यदि आप जनरेटर का Business शुरू करना चाहते हैं. तो लगभग 50000 रुपए से स्टार्टिंग हैं और जनरेटर को किराए में देकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.
वेडिंग मटेरियल Wedding Material Business
शादी के सीजन में बहुत सारे मटेरियल की आवश्यकता होती हैं. जो की आम दूकान में या जनरल स्टोर्स मे हमें एविलेबल नहीं होती हैं. और जैसे की मै आपको बता दूँ की शादी के लिए चुनरी हो गया मटका हो गया बांस हो गया फ्लावर हो गया डेकोरेटिक आइटम हो गया थर्माकोल इत्यादि हो गया ये सारा आईटम अगर आप एक ही शॉप में रखते हैं तो जाहिर से बात हैं की लोग अलग-अलग दूकान में न जाकर के आपसे संपर्क करेंगे और इस प्रकार का Business करने वाले बहुत कम है. wedding season Business ideas
कूलर और गद्दे का Business Cooler and Mattress Business
ज्यादातर शादी का सीजन गर्मियों में होता हैं और गर्मियों में कूलर और गद्दे का डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ जाता हैं ऐसे में यदि आप केवल कूलर और गद्दों से अगर आप Business शुरू करना चाहते हैं. तो कम बजट से शुरू कर सकते हैं. बाद में आप अपने Business को विस्तार टेंट हाउस के रूप में कर सकते हैं.
वेडिंग महेंदी सर्विसेस Wedding Mehendi Services
शादी के समय में दूल्हा और दुल्हन से लेकर उसके पुरे परिवार वाले महेंदी लगवाने का काम कराते हैं. ऐसे में यदि आपको महेदी का काम आता है तो आप बिना इन्वेस्टमेंट के इस Business को कर के अच्छा ख़ासा इनकम कर सकते हैं.
साउंड सर्विस का बिजनेस Sound Service Business
शादी हो या कोई और फंक्शन साउंड सिस्टम की आवश्यकता होती ही हैं. ऐसे में आप साउंड सर्विस का Businessकरके अच्छा आमदनी ले सकते हैं. आपको बॉक्स, एम्पली, चोंगा, स्टैंड, माइप, स्पीकर, लाईट, झालर लाईट इत्यादि समाग्री की आवश्यकता होती हैं. आप इस Businessको 70 हजार से 1 लाख की इन्वेस्टमेंट से कर सकते हैं.
इंडिया में सबसे ज्यादा चलने वालें 10 बेस्ट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस
धुमाल का बिजनेस Dhumal’s Business
यदि आप बेन्जो, केसियो, या बैंड बाजा इस तरह का वाद्ययंत्र बजाने का शौकिंग हैं. आपके अन्दर कला हैं तो आप अपने ही जैसे कला कार साथियों के साथ इस Business को सामूहिक रूप से कम बज़ट के साथ शुरू कर सकते हैं. या फिर आपके पास अच्छा ख़ासा इन्वेस्टमेंट हैं. तो आप ये पूरा वाध्ययंत्रो का सेटअप खरीद कर के आप कलाकारों को रोजगार देकर कर के इस Business की शुरुवार कर सकते हैं. इस प्रकार का Business सिजनेबल Business है. और सीजन में ही बहुत ज्यादा मोटी कमाई कर सकते हैं. इस Business को करने के लिए 1 लाख से 2 लाख रुपए की आवश्यकता होती हैं. और कमाई की बात करें तो एक शादी में 20 से 40 हजार रुपए तक की चार्ज किया जाता हैं.
होम डेकोरेशन का बिजनेस Home Decoration Business
जब शादी पहली बार होता है. तो समझ नहीं आता की शादी की तैयारी किस प्रकार से करे क्या–क्या सामान खरीदें तथा शादी घर या किसी भी प्रकार के फंक्शन पार्टियों में डेकोरेशन कैसे किया जाए. ऐसे में एक्सपर्ट व्यक्तियों को हायर किया जाता हैं. ताकि वह होने वाले शादियों जैसे विभिन्न फंक्शनो में डेकोरेशन का कार्य करे. इस Business को करके आप महीना के 30 से 50 हजार रुपए या इससे अधिक की कमाई कर सकते हैं.
कैटरिंग का बिजनेस Catering Business
कैटरिंग मतलब खाना पीना से रिलेटेड Business हैं. जो की किसी फंक्शन या समारोह में किया जाता हैं. इसके लिए आपको खाने-पिने से रिलेटेड बर्तन, चूल्हा, गैस, सजावट के समाग्री रसोइया और कुछ वर्कर की जरुरत पड़ेगी. जो की कम से कम ढेड़ से दो लाख रुपए में आप इस Business की शुरुवात कर सकते हैं.
वेडिंग ज्वेलरी Wedding Jewelery
वेडिंग ज्वेलरी मुख्य दो प्रकार से होता हैं. एक सोने का ज्वेलरी तथा दूसरा आर्टिफिसियल ज्वेलरी लेकिन यदि आप आर्टिफिसियल Business के बारें में सोच रहे हैं. तो आर्टिफिसियल ज्वेलरी की Business को कम बजट के साथ शुरू कर सकते हैं. इस Business में प्रॉफिट मार्जिन की बात करें तो दोस्तों लगभग दोगुना प्रॉफिट मार्जिन होता हैं.
इन्वेस्टमेंट की बात करें तो आप 50 हजार से 1 लाख रुपए तक शुरुवात में लगा कर यह Business को कर सकते हैं. और महीना के 30 से 50 हजार रुपए या अधिक की कमाई कर सकते हैं.
वेडिंग प्लानर Business wedding planner business
वर्तमान समय में लोग व्यस्तता के कारण अपने शादियों को यादगार बनाने के लिए जल्दबाजी में शादी की तथा फंक्शन के लिए प्लानिंग नहीं कर पाते ऐसे में उन्हें एक शादी प्लानर की आवश्यकता होती हैं. ताकि शादी में होने वाले कार्य तथा शादी को बेहतरीन बनाया जा सके. ऐसे में यदि आपको वेडिंग प्लानिंग करना आता हैं. तो आप वेडिंग प्लानर का Business कर के अच्छी कमाई कर सकते हैं तथा आप इस Business से महीना के 50 से 80 हजार रुपए तक कमा सकते हैं.
इवेंट मैनेजमेंट का बिजनेस event management business
इवेंट मैनेजमेंट का Business ऐसा Business हैं जिसे आप जीरो इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते हैं. इस Business में आपको क्लाइंट द्वारा एक बज़ट दिया जाता हैं. जिसके अन्दर आपको कोई भी फंक्शन जैसे- शादी, बर्थडे, पार्टी, मीटिंग इत्यादि के कार्य को मैनेज करना होता हैं. इस Business से आप प्रति इवेंट के 40 से 70 हजार रुपए तक कमा सकते हैं. wedding season Business ideas
स्क्रीन प्रिंटिंग बिजनेस screen printing business
स्क्रीन प्रिंटिंग का Business ऐसा Business हैं. जिसमें आप शादीकार्ड की छपाई, किसी भी कार्यक्रम की आमंत्रण कार्ड की छपाई, Business कार्ड की प्रिंटिंग कार्य तथा इत्यादि प्रिंटिंग का कार्य कर सस्कते हैं. और आप इस Business को घर से भी कर सकते हैं. तथा 10 हजार के निवेश से इस Business की शुरुवात कर के महीना के 20 से 40 हजार रुपए आप आसानी से कमा सकते हैं.
वेडिंग डांस क्लासेस Wedding Dance Classes
शादियों में हर किसी को डांस करना नहीं आता ऐसे में शादी करने वाले डांस टीचर हायर करते हैं. ताकि उनके फैमली और रिश्तेदारों को शादी में अच्छा से डांस करना आ जाए वेडिंग डांस क्लासेस में प्रति व्यक्ति को डांस कम्प्लीट कराने के लिए 5 हजार रुपए तक चारग किया जाता हैं. यह एक बहुत ही प्रोफिटेबल Business हैं. जिसे कर के अच्छी खासी आमदनी कमाया जा सकता हैं. wedding season Business ideas