UP Labour Card Kaise Banaye Registration 2024 क्या क्या लाभ मिलेंगे

UP Labour Card Kaise Banaye Registration 2024 क्या क्या लाभ मिलेंगे

आज लेबर कार्ड से बहुत लाभ मिलते है बहुत सारे राज्य में लेबर card बनवाए जा रहे है ऐसे ही UP में भी Labour card बनाये जा रहे है जिस से जो भी Labour का काम करता है उसके card बनाये जा रहे है क्योकि बहुत सारी योजना का लाभ Labour Card के हिसाब से दिया जायेगा इसलिए UP Labour Card बनाये जा रहे है श्रमिक कार्ड (UP Labour Card) के माध्यम से श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों को श्रम विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा चलाई जा रही 13 लाभकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

UP Labour Card Kaise Banaye Registration 2024

इतना ही नहीं, श्रमिकों को श्रमिक भत्ता योजना के तहत 1000 रुपये का भत्ता भी मिलेगा। इस आर्टिकल में UP Labour Card Registration 2024 के बारे में विस्तार से बताया है जिस से कोई भी अपना Labour Card बना सकता है और कई योजना का लाभ ले सकता है |

यूपी लेबर कार्ड क्या है UP Labour Card Kaise Banaye

श्रमिक वर्ग की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से बहुत सारी योजना चलाई जाती है और इन सभी योजना का लाभ देने के लिए UP में Labour Card बनाये जा रहे है जिस से इन योजना का लाभ दिया जा सके श्रमिक को उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (UPBOCW) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीकरण (Labour Card Registration UP) किया जायेगा और वन्ही से card बनाया जायेगा और इस card से श्रमिक को 13 लाभकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा |

UP Labour Card बनाने में किन योजनाओं का लाभ मिलेगा?

जिस जिस का भी UP Labour Card बनाया जायेगा उसको बहुत सारी योजना का लाभ दिया जायेगा जैसेः

  • मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद Yojana
  • संत रविदास शिक्षा सहायता Yojana
  • मेधावी छात्र पुरस्कार Yojana
  • आवासीय विद्यालय Yojana
  • कौशल विकास, तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन Yojana
  • सौर ऊर्जा सहायता Yojana
  • कन्या विवाह अनुदान Yojana
  • आवास सहायता Yojana
  • महात्मा गांधी पेन्शन Yojana
  • शौचालय सहायता Yojana
  • चिकित्सा सुविधा Yojana
  • गंभीर बीमारी सहायता Yojana
  • मृत्यु, विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन Yojana
  • अन्त्येष्टि सहायता Yojana
  • आपदा राहत सहायता Yojana
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय चेतना Yojana

 Indane LPG Agency Dealership Kaise Le कम खर्चा ज्यादा कमाई ऑनलाइन अप्लाई

UP Labour Card बनाने की पात्रता 

यह कार्ड बनवाने के लिए सरकार द्वारा रूल बनाये गये है जिनको फॉलो करना पड़ेगा जैसेः

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।
  • कोई भी हाथ का काम करते या मजदुर ही लेबर कार्ड बनवा सकते हैं।
  • आवेदक श्रमिक के पास पिछले 1 वर्ष में 90 दिन निर्माण कार्य करने का certificate होना चाहिए।

UP Labour Card बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड / फॅमिली ID
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
  • Photocopy of self declaration certificate
  • नियोजन प्रमाण पत्र / 90 दिनों का निर्माण कार्य प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

UP Labour Card Online Registration 2024

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://upbocw.in/ पर जाएँ।
  • होम पेज पर श्रमिक पंजीयन/संशोधन’ का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे |
  • उसके बाद यूपी लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा उसके अन्दर सारी डिटेल भरे |
  • उसके बाद ‘आवेदन/संसोधन करें |
  • फिर आपके नंबर पर OTP आयेगा उसको वेरीफाई करे |
  • उसके बाद आधार से सबंधित जानकारी भरनी है जैसे श्रमिक का नाम, पिता/पति का नाम, लिंग, जन्मतिथि और आयु
  • उसके बाद आपको ‘आधार वेरीफाई करे
  • इसके बाद आपके सामने एक और आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा, जिसमें आपको बची हुई जानकारियां दर्ज करनी होगी।

यह फॉर्म आपको 2 भागों में मिलेगा: भाग 1 और भाग 2

भाग 1 :- 12 माह में निर्माण कार्य करने के दिनों की संख्या, आवेदक का पत्र व्यवहार पता, आवेदक का स्थायी पता, नॉमिनी का विवरण, बैंक का विवरण इत्यादि दर्ज करें। इसके बाद आपको 5 जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा। जैसे कि श्रमिक की पासपोर्ट साइज फोटो, स्व प्रमाणित आधार कार्ड की फोटोकॉपी, स्व प्रमाणित बैंक पासबुक की फोटोकॉपी, स्व घोषणा प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी तथा नियोजन प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी।

भाग 2 :-श्रमिक के परिवार के सदस्यों की पूरी जानकारी भरनी है |

  • इस प्रकार आपका यूपी लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। जिसकी जानकारी आपको मोबाइल पर मैसेज के जरिए मिल जाएगी।
  • इसके बाद आपके सामने एक और आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा उसके अन्दर सारी जानकारी भरे |

NOTE :- आप इसके लिए ऑफलाइन भी अप्लाई कर सकते है यूपी लेबर कार्ड पंजीकरण फॉर्म प्राप्त करें (यहाँ से डाउनलोड करें)

UP Labour Card कौन-कौन बनवा सकता है?

  • प्लम्बर
  • लोहार
  • मोची
  • इलेक्ट्रीशियन
  • वेल्डिंग का काम
  • राजमिस्त्री का काम
  • चौकीदारी का काम करने वाले
  • सड़क निर्माण करने वाले मजदूर
  • बढ़ई/कारपेंटर का कार्य करने वाले
  • मकान/बिल्डिंग निर्माण कार्य करने वाले मजदूर
  • रंगाई-पुताई का कार्य करने वाले
  • रोलर चलाने वाले
  • लकड़ी चीरने वाले
  • छप्पर डालने का काम
  • हथौड़ा चलाने वाले
  • टाइल्स-मार्बल लगाने का काम
  • खुले कुओं से गाद निकालने वाले
  • चट्टान तोड़ने का कार्य करने वाले
  • सीमेंट, कंक्रीट, ईट इत्यादि ढ़ोने वाले
  • लिफ्ट तथा एस्केलेटर स्थापना का कार्य करने वाले
  • ईट-भट्टों में ईंट निर्माण का कार्य करने वाले मजदूर
  • सामुदायिक पार्क और फुटपाथ का निर्माण कार्य
  • खिड़की ग्रिल तथा दरवाजे लगाने वाले
  • मकानों/भवनों की आंतरिक सज्जा का काम करने वाले
  • पुल तथा बांध निर्माण का कार्य करने वाले
  • ठंडे एवं गर्म मशीनरी की स्थापना तथा मरम्मत का काम करने वाले
  • अग्निशमन प्रणाली का स्थापना एवं मरम्मत का काम
  • चूना बनाने वाले मजदूर

UP Labour Card के फायदे

  • इस शौचालय का निर्माण के लिए 15000 मिलेंगे 2 किस्तों में मिलेंगे |
  • बेटी के विवाह के लिए 55,000 रुपए दिए जायेंगे |
  • बच्चे की पढ़ाई के लिए 4000 रु से 22,000रु तक की वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाएगी।
  • मेडिकल बोनस लगभग 3000 दिए जायेंगे |
  • नवजात शिशुओं के पौष्टिक आहार के लिए 12 से 15 हजार रुपये 2 साल तक दिए जायेंगे
  • मृत्यु, विकलांगता और दुर्घटनाग्रस्त होने पर आर्थिक सहायता दी जाएगी इसमें इन्शुरन्स भी होता है |
  • मकान मरमत के लिए पैसे दिए जायेंगे
  • बेटिओ के लिए 25000 रूपए से 50000 की फिक्स्ड डिपॉजिट की जाएगी |

यदि आपको यह Labour Card Kaise banaye India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top