Budget 2024 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया 10 योजना का ऐलान Highlights in Hindi || Union Budget Highlights 2024-25
Union Budget 2024-25 Highlights in Hindi :- 1 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना छठवां बजट पेश किया यह पूर्ण बजट नहीं है। नियम के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के बाद फिर से पूर्ण बजट पेश किया जाएगा लेकिन इस बजट में भी बहुत सारे ऐलान किये गये है भारत की अर्थव्यवस्था के बारे में बताया की 10 साल पहले भारत की अर्थव्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं थी, लेकिन 2014 में मोदी सरकार के आने के ‘सबका साथ-सबका विकास’ के मंत्र के साथ भारत ने जल्द से जल्द आर्थिक चुनौतियों से निपटने का काम किया औऱ देश में रोजगार, उद्यम सहित अन्य सेक्टर्स का विकास हुआ।
महिला, युवा, किसान और गरीब, इस बार के अंतरिम बजट में इन 4 कैटेगरी पर खासा ध्यान दिया है. वित्त मंत्री के पिटारे से अलग-अलग सेक्टर्स के लिए काफी कुछ निकला. रेलवे, मेडिकल, डिफेंस, एग्रीकल्चर, स्टार्टअप समेत कई सेक्टर्स के लिए अलग-अलग योजनाओं का ऐलान किया गया. टैक्सपेयर्स को क्या मिला, महिलाओं और युवाओं के लिए क्या खास घोषणाएं हुईं. बजट बुलेट के आखिरी एपिसोड में जानिए में किन-किन सेक्टर्स के लिए वित्त मंत्री के पिटारे से क्या-क्या निकला?
टैक्स स्लैब Union Budget Highlights Hindi
Budget For Tax Payers In Hindi :- इस बजट में टैक्स स्लैब नही बढाया गया है 7 लाख रुपये तक की आय वाले व्यक्तियों के लिए धारा 87A के तहत छूट बरकरार रखी। वित्त वर्ष 2009-10 के लिए 25,000 रुपये तक और वित्त वर्ष 2010-11 से 2014-15 के लिए 10,000 रुपये तक की कर मांगें वापस ली गई हैं, जिससे लगभग एक करोड़ करदाताओं को लाभ होगा। Union Budget Highlights 2024
वित्त – केंद्रीय बजट 2024 – Finance Budget In Hindi
इस बजट में वित्त मंत्री द्वारा आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया है इसमें बताया गया है की 11.1% की वृद्धि के साथ पूंजीगत व्यय 11.11 लाख करोड़ रुपये है और बात करे वित्तीय घाटे की तो 25 के लिए 5.1% है, जिसे वित्त वर्ष 26 तक 4.5% से नीचे लाने का उद्देश्य हैऔर रेलवे, मेडिकल, डिफेंस, एग्रीकल्चर, स्टार्टअप समेत कई सेक्टर्स के लिए अलग-अलग सेक्टर के हिसाब से वित्तीय स्वास्थ्य का प्रबंधन करने की कोशिश की गई है।
Capital Expenditure Outlay:
- FY25 के लिए 11.1% बढ़कर 11.11 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो GDP का 3.4% है, ताकि बुनियादी ढांचे को बढ़ावा दिया जा सके और आर्थिक विकास को प्रोत्साहित किया जा सके।
Fiscal Deficit Targets:
- FY25 के लिए GDP का 5.1% निर्धारित, वित्त वर्ष 26 तक इसे 4.5% से नीचे लाने का लक्ष्य है।
- FY24 के लिए वित्तीय घाटा GDP का 5.8% देखा गया।
Market Borrowing:
- FY24 के लिए सकल बाजार उधारRs 14.1 lakh करोड़ रुपये अनुमानित है।
- FY25 के लिए सकल बाजार उधार 14.13 लाख करोड़ रुपये तय किया गया है, जिसमें शुद्ध उधार 11.75 लाख करोड़ रुपये है। यह
- इस वर्ष के बजट अनुमान 15.43 लाख करोड़ रुपये की तुलना में एक कमी को दर्शाता है।
- वित्त वर्ष 25 के लिए सांकेतिक GDP वृद्धि: 10.5% मानी गई है।
Disinvestment Target:
- FY25 विनिवेश लक्ष्य 50,000 करोड़ रुपये निर्धारित।
- FY24 के लिए इसे घटाकर 30,000 करोड़ रुपये कर दिया गया।
Subsidy:
- FY15 के लिए प्रमुख सब्सिडी सकल घरेलू उत्पाद का 1.2% जबकि वित्त वर्ष 24 में 1.4% देखी गई।
- FY24 के लिए खाद्य सब्सिडी को 1.97 लाख करोड़ रुपये से संशोधित कर 2.12 लाख करोड़ रुपये किया गया।
- FY25 गैर-ऋण पूंजी प्राप्तियां 79,000 करोड़ रुपये देखी गईं।
Income tax:
- प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कराधान में कोई बदलाव प्रस्तावित नहीं।
- 7 लाख रुपये तक की कर योग्य आय वाले व्यक्तियों के लिए धारा 87ए में छूट जारी है, जिससे कर देनदारी शून्य हो गई है।
- वित्त वर्ष 2009-10 तक की अवधि के लिए 25,000 रुपये तक और वित्तीय वर्ष 2010-11 से 2014-15 के लिए 10,000 रुपये तक की बकाया कर मांगों की निकासी से लगभग एक करोड़ करदाताओं को लाभ होगा।
- इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पारिस्थितिकी तंत्र: विनिर्माण और चार्जिंग बुनियादी ढांचे के समर्थन के साथ ईवी पारिस्थितिकी तंत्र का विस्तार और मजबूती।
गरीब कल्याण के लिए योजना की खास बातें?
मोदी सरकार के आने के बाद से 10 सालों में जितना विकास हुआ सभी के बारे में वित्त मंत्री ने बताया की सबका साथ-सबका विकास’ के मंत्र के साथ बहुत विकास किया और गरीबी बहुत कम की गयी |
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: वित्त मंत्री ने बताया की इस योजना के माध्यम से लाभार्थियों के अकाउंट में सीधे पैसा ट्रांसफर करके यानी डॉयरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) का यूज करते हुए 34 लाख करोड़ रुपये का ट्रांसफर किया गया। इससे सरकार को 2.7 लाख करोड़ रुपए की बचत हुई औऱ पैसे के गलत इस्तेमाल से बचने में मदद मिली।
PM Svanidhi Yojana: वित्त मंत्री ने बताया की PM Svanidhi Yojana 2024 के जरिये 78 लाख लोगों को लोन देने का काम किया गया। इनमें से 2.3 लाख लोगों ने तीसरी बार लोन प्राप्त हुआ।
PM Janman Yojana :- इस योजना के जरिए विशेष तौर पर कमजोर आदिवासी समूहों (पीवीटीजी) के विकास पर जोर दिया गया है, जो विकास की रफ्तार में पीछे छूट गए हैं।
PM Vishwakarma Yojana: वित्त मंत्री ने बताया की Vishwakarma Yojana के तहत 18 व्यवसायों से जुड़े कारीगरों एवं शिल्पकारों को एंड-टू-एंड मदद मिलने का दावा किया गया। इसके अलावा, वित्त मंत्री ने कहा कि इस योजना के जरिये सरकार दिव्यांग और ट्रांसजेंडर लोगों को भी फायदा पहुंचाया जा रहा है। Union Budget Highlights 2024
PM Mudra Yojana :- 30 करोड़ मुद्रा योजना लोन महिला उद्यमियों को दिए गए।
PM Awas Yojana: पीएम-आवास योजना के तहत 70 % मकान ग्रामीण महिलाओं को दिए गए और पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वित्त मंत्री ने संसद में पेश अंतरिम बजट 2024-25 में अगले पांच सालों में ग्रामीण क्षेत्रों में 2 करोड़ घर बनाने का वादा किया है।
Ayushman Bharat Scheme
वित्त मंत्री ने हेल्थ सेक्टर के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि Ayushman Bharat Scheme के तहत स्वास्थ्य सेवा सुरक्षा में सभी आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को भी शामिल किया जाएगा।
किसान संपदा योजना :- वित्त मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्पदा योजना से 38 लाख किसान को फायदा पहुंचा है और 10 लाख रोजगार पैदा हुए हैं।
PM Kisan Yojana: पीएम-किसान सम्मान योजना के तहत 11.8 करोड़ किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि इस योजना से छोटे और आर्थिक रूप से पिछड़े किसानों को सीधा फायदा पहुंचा है।
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana: वित्त मंत्री ने बताया की पीएम-फसल बीमा योजना के तहत 4 करोड़ किसानों को फसल बीमा उपलब्ध कराई गई।
Electronic National Agriculture Market: इलेक्ट्रॉनिक नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट (ई-नाम) के तहत 1,361 मंडियों को एकीकृत किया गया है। इससे 3 लाख करोड़ रुपए की खरीद-फरोख्त के साथ 1.8 करोड़ किसानों को सेवाएं उपलब्ध कराई गई है।
Budget For Railway In Hindi
आने वाले समय में नए नए रेलवे कॉरिडोर बनाये जायेंगे और वंदे भारत प्रोजेक्ट पर भी नए नए काम किये जायेंगे 40,000 रेल डिब्बों को वंदे भारत मानकों पर सुधारा जायेगा रेलवे नेटवर्क का विस्तार करने और संपर्क में सुधार लाने के उद्देश्य से तीन नए रेलवे कॉरिडोर की स्थापना है।
हरित ऊर्जा – बजट 2024 – Green Energy Budget In Hindi
आने वाले समय ग्रीन एनर्जी का है इसलिए सरकार ग्रीन एनर्जी के लिए बड़े बड़े बजट बना रही है इसके तहत छत्त पर सोलर योजना शुरू की है और जिसका उद्देश्य एक करोड़ लोगों को मुफ्त बिजली प्राप्त करने में मदद करना है और कहा गया है की 2030 तक 50% एनर्जी के सोर्स ग्रीन एनर्जी के होंगे | Union Budget Highlights 2024
हेल्थकेयर बजट 2024 – Health care Budget In Hindi
आयुष्मान जैसी योजना से हेल्थ सेक्टर में बहुत ज्यादा काम किया गया है इस योजना से करोड़ों लोगो को 5 लाख तक सिक्यूरिटी दी जाएगी यानि मुफ्त इलाज दिया जायेगा और आयुष्मान भारत योजना का विस्तार करने की घोषणा की है ताकि सभी ASHA (प्रमाणित सामाजिक स्वास्थ्य सक्रियता) और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को शामिल किया जा सके।
अमृत काल और विकसित भारत‘ के लिए की रणनीति
आमृत काल में देश बहुत तेजी से विकास की राह पर चल रहा है वित्तीय संघटन, इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार और हरित ऊर्जा की और देश बढ़ रहा है इस बजट में राज्य सरकारों द्वारा कई तरह के सुधारों के लिए 50 साल के इंट्रेस्ट फ्री लोन के रूप में 75,000 करोड़ रुपए के प्रावधान का प्रस्ताव भी रखा गया है |
निवेश बजट 2024 – Budget 2024 In Hindi
इस बजट में बताया है की वित्त वर्ष 25 के लिए 11.1% बढ़कर 11.11 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो GDP का 3.4% है,और बताया गया है की 2014 से 2023 के दौरान FDI का इनफ्लो 596 अरब डॉलर रहा, जो वर्ष 2005 से 2014 के दौरान हुए FDI inflow के हिसाब से दो गुना है |
Union Budget 2024-25 Highlights in Hindi FAQ
Q . Budget 2024 किसने पेश किया ?
Ans : – वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
Q . बजट 2024 कब पेश किया ?
Ans : – 1 फरवरी 2024 को अपना छठवां बजट पेश किया
Q . बजट 2024 में नया क्या है? Union Budget Highlights 2024
Ans : – बजट 2024 में पूंजीगत व्यय में 11.1% की वृद्धि का परिचय है, जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, आवास, रेलवे, स्वास्थ्य, विमान यातायात, और हरित ऊर्जा पर ध्यान केंद्रित है। यह आयकर दरों को बरकरार रखता है और करदाताओं को राहत प्रदान करता है।
Q . . 2024 के लिए Tax Slab क्या है?
Ans : – 2024 के लिए आयकर स्लैब अपरिवर्तित रहता है। वार्षिक आय उपयोगकर्ताओं को जिनकी आय 7 लाख रुपये तक है, वे अधिन अनुच्छेद 87A के तहत पूरे छूट का लाभ प्राप्त करते हैं, जिससे उनका कर दायित्व शून्य होता है।
Q . कुल Railway Budget क्या है?
Ans : – 2024 के रेलवे बजट में लगभग 40,000 रेल गाड़ियों को वंदे भारत मानकों के अनुरूप अपग्रेड करना और नेटवर्क का विस्तार करने के लिए तीन नए रेलवे कॉरिडोर शुरू करना, आधुनिकीकरण और बेहतर कनेक्टिविटी पर जोर देना शामिल है।
Q . करदाताओं के लिए बजट की मुख्य बातें क्या हैं?
Ans : – इस बजट में टैक्स स्लैब नही बढाया गया है 7 लाख रुपये तक की आय वाले व्यक्तियों के लिए धारा 87A के तहत छूट बरकरार रखी। वित्त वर्ष 2009-10 के लिए 25,000 रुपये तक और वित्त वर्ष 2010-11 से 2014-15 के लिए 10,000 रुपये तक की कर मांगें वापस ली गई हैं, जिससे लगभग एक करोड़ करदाताओं को लाभ होगा।
यदि आपको ये Union Budget Highlights Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये