Tata Curvv EV बुकिंग से पहले जान ले ये चीज Review Hindi

Tata Curvv EV बुकिंग से पहले जान ले ये चीज Review Hindi

Tata Curvv.ev मार्किट में आ चुकी है टाटा मोटर्स ने देश में अपनी एक और एसयूवी को लॉन्च कर दिया है. Tata Curvv.ev टाटा मोटर्स की पांचवीं इलेक्ट्रिक कार है, जो इंडियन मार्केट में लॉन्च हो गई है. Tata Curvv.ev सिंगल चार्ज पर 585 किलोमीटर की रेंज देगी. इसकी बुकिंग 12 अगस्त से शुरू हो रही है और 21000 रुपए की अमाउंट से इस कार की बुकिंग कर सकते हैं |

Tata Curvv EV  Review Hindi
और ev सेक्टर में tata अब सभी को पीछे छोड़ने वाला है क्योकि एक के बाद एक ev गाड़ी मार्किट में आ रही है इसकी कीमत 2 सितंबर को बताई जाएगी. Tata Curvv.ev का इंडियन मार्केट में सीधा मुकाबला Citroen Basalt से होगा. इसके अलावा Mahindra XUV400, MG ZS EV को भी यह गाड़ी टक्कर देगी  और कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 17.49 लाख रुपये तय की है। जो टॉप मॉडल के लिए 21.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

Tata Curvv EV Review

Curve EV Colour Options

Tata Curve EV के अंदर कई सारे कलर ऑप्शन है जिसमें वर्चुअल सनराइज, प्योर ग्रे, प्रिस्टीन व्हाइट, फ्लेम और एम्पावर्ड ऑक्साइड जैसे रंग शामिल हैं।

Tata Curvv EV Safety Features

इस Tata Curve EV के अन्दर सेफ्टी की बात करे तो Curvv EV में 13% एडवांस्ड उच्च शक्ति वाले स्टील का इस्तेमाल किया गया है। इसलिए यह इलेक्ट्रिक वाहन 5-स्टार बीएनसीएपी सुरक्षा रेटिंग हासिल करने में सक्षम है।

Tata Curvv EV Battery Power, Motor and Range

Curve EV को दो बैटरी आप्शन के साथ आई है – Curvv.ev 45 (कर्व.ईवी 45) के लिए 45kWh और Curvv.ev 55 (कर्व.ईवी 55) वर्जन के लिए 55kWh। इसके अलावा टाटा कर्व ईवी में 165 bhp का electric motor. मिलेगा।

55kWh बैटरी पैक वाली टाटा Curve EV की ARAI रेंज 585 km है। हालांकि टाटा का दावा है कि इलेक्ट्रिक वाहन की रियल वर्ल्ड रेंज लगभग 425 km होगी। इस बीच 45kWh बैटरी पैक कर्व ईवी में 502 km की ARAI प्रमाणित दूरी तय मिलती है। जबकि टाटा का दावा है कि इस बैटरी पैक आप्शन के लिए रियल वर्ल्ड रेंज 350 km है।

फ्री में शेयर मार्किट सीखे Share Market Course Free in Hindi 2024

Tata Curvv EV Battery Charging Time

कहा जा रहा है इस गाड़ी में फ़ास्ट चार्जर दिया गया है और यह कर्व ईवी 15 मिनट में 150 किमी की दूरी तय करने के लिए आराम से चार्ज हो जाएगी और Curve EV 8.6 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटे पकड़ सकती है  |

Tata Curvv EV Interior and Features

टाटा मोटर्स अपनी गाड़ी के डिजाईन में बहुत ज्यादा काम कर रही है और नये नये फीचर गाड़ी में दल रही है और बात करे Curve EV की तो इसके अन्दर भी भर भर के फीचर दिए गये है इसमें नेक्सन ईवी की तरह, कर्व ईवी में एक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील है जिसमें सेंटर में एक इल्यूमिनेटेड ब्रांड लोगो होता है। हालांकि, स्टीयरिंग व्हील का एक विशिष्ट डिजाइन है। टाटा कर्व ईवी पांच मोड में उपलब्ध होगी – स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव, एकम्प्लिश्ड और एम्पावर्ड।

Curvv EV के अन्दर 12.3 इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जेबीएल साउंड सिस्टम के साथ एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 9 स्पीकर और एक लेयर्ड डैशबोर्ड दिया गया है और गाड़ी में हॉटस्टार, प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म सब कुछ फीचर मिलते है टाटा कर्व ईवी में आगे स्पॉटिफाई, पार्क+, ऑडिबल और अमेजन म्यूजिक मिलता है। ईवी में आगे 10.2 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके इसके साथ साफ्टी सिस्टम में ADAS लेवल 2 दिया गया है पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एंबियंट लाइटिंग, V2V और V2L चार्जिंग आदि हैं।

यदि आपको यह Tata Curvv EV Review Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top