PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें Online Apply 2024
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana online apply: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना 3 किलोवाट क्षमता वाली रूफ टॉप सोलर यूनिट स्थापित करके, प्रति माह 300 यूनिट तक की खपत करने वाले परिवार के लिए एक वर्ष में लगभग 15,000 रुपये की सुनिश्चित बचत का वादा करती है
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को अपनी मंजूरी दी है. सरकार इसके जरिए एक करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी और 300 यूनिट फ्री बिजली देने का प्रावधान कर रही है. क्या है ये योजना और आप रूफ टॉप सोलर योजना के तहत सब्सिडी के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं और सब्सिडी कैसे ले सकते हैं, यहां इस सबकी जानकारी दी गई है.
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024 क्या है? PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024
योजना का नाम | पीएम सूर्योदय योजना |
पीएम सूर्योदय योजना कब शुरू की गई- | 22 जनवरी 2024 |
पीएम सूर्योदय योजना का उद्देश्य – | इस योजना का उद्देश्य सभी लोगों का बिजली बिल को कम करना है |
सूर्योदय रूफटॉप योजना किसके द्वारा शुरू की गई – | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी |
प्रधानमंत्री सूर्य उदय की ऑफिसियल वेबसाइट | Https://Solarrooftop.Gov.In/ |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने कुछ दिन पहले छतों पर सौर ऊर्जा इकाई लगाने के लक्ष्य के साथ ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ शुरू किए जाने की घोषणा की थी इस योजना के तहत सब्सिडी पर सोलर पेनल दिए जायेंगे श्री राम के प्राण प्रतिष्ठान के तुरंत बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना प्रारंभ किए गए और सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि छतों पर सौर इकाई लगाने से एक करोड़ परिवार हर महीने 300 यूनिट तक बिजली बचा सकते है जिस से एक प्रकार 15,000-18,000 रुपये बचा सकते है
ये सब कुछ पोलुशन और महंगाई को देखते हुए किया जा रहा है क्योकि भारत में सौर ऊर्जा की स्थापित क्षमता 73 गीगावाट से अधिक है. इसी तरह देश में पवन ऊर्जा क्षमता लगभग 45 गीगावाट है. भारत ने वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा हुआ है |
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Eligibility Criteria
- PM Suryodaya Yojana के लिए आवेदक, भारत के मूल निवासी होने चाहिए,
- आवेदक के परिवार की सालाना आय ₹ 1 लाख से लेकर ₹1.50 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए,
- परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी मे नहीं होना चाहिए,
- परिवार का कोई भी सदस्य ” आय कर ” ना भरता हो आदि।
- PM Suryodaya Yojana के लिए आवेदक, ने पहले ऐसी किसी योजना का लाभ न मिला हो |
पीएम सूर्योदय योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़ / Required Documents
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- बिजली बिल
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- बैंक खता पासबुक
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले इसके इच्छुक उपभोक्ता को राष्ट्रीय पोर्टल www.pmsuryagarh.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसमें राज्य और बिजली वितरण कंपनी का चयन करना होगा. राष्ट्रीय पोर्टल उपयुक्त सिस्टम आकार, लाभ की गणना, विक्रेता रेटिंग आदि जैसी जरूरी जानकारी देकर इच्छुक परिवारों की सहायता करेगा. उपभोक्ता विक्रेता और रूफ टॉप सोलर यूनिट का चयन कर सकते हैं जिसे वे अपनी छत पर लगाना चाहते हैं.
हां, कोई परिवार 3 किलोवाट तक के आवासीय आरटीएस सिस्टम की स्थापना के लिए वर्तमान में लगभग 7 प्रतिशत की दर से बिना किसी गारंटी के कम ब्याज पर लोन ले सकता है. भारतीय रिज़र्व बैंक की ओर से समय-समय पर तय की जाने वाली रेपो दर से यह ब्याज दर 0.5 प्रतिशत अधिक आंकी गई है. यदि रेपो दर, जो वर्तमान में 6.5 प्रतिशत है, घटकर 5.5 प्रतिशत हो जाए, तो उपभोक्ता के लिए प्रभावी ब्याज दर वर्तमान 7 प्रतिशत के बजाय 6 प्रतिशत हो जाएगी.
सब्सिडी प्राप्त करने की चरण दर चरण प्रक्रिया क्या है?
चरण-1
· पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें
· अपने राज्य एवं विद्युत वितरण कंपनी का चयन करें
· अपनी बिजली उपभोक्ता संख्या, मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज करें.
चरण-2
· उपभोक्ता संख्या और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें
· प्रपत्र के अनुसार रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करें
चरण-3 :- एक बार NOC प्राप्त हो जाने के पश्चात, किसी भी रजिस्टर्ड विक्रेता से प्लांट लगवा लें.
चरण-4 :- प्लांट लग जाने के बाद प्लांट की डीटेल जमा कराएं और नेट मीटर के लिए आवेदन करें.
चरण-5 :- नेट मीटर लगाने और वितरण कंपनी (या डिस्कॉम) की ओर से निरीक्षण हो जाने के बाद पोर्टल से कमीशनिंग प्रमाणपत्र जेनरेट किया जाएगा.
चरण-6 :- कमीशनिंग रिपोर्ट प्राप्त हो जाने के पश्चात पोर्टल के माध्यम से अपने बैंक खाते का विवरण और एक कैंसिल चेक जमा कराएं. आपको 30 दिन के भीतर अपने बैंक खाते में अपनी सब्सिडी मिल जाएगी |
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Subsidy Amount
इस योजना में सब्सिडी की बात करे तो सोलर पैनल के हिसाब से सब्सिडी दी जाएगी जैसे जितना बड़ा सोलर पैनल उतनी ज्यादा सब्सिडी और छोटा पैनल उतनी कम सब्सिडी इसमें 40% सब्सिडी दी जाएगी
Average Monthly Electricity Consumption (units) & Suitable Rooftop Solar Plant Capacity | Subsidy Support |
Average Monthly Electricity Consumption (units)
Suitable Rooftop Solar Plant Capacity
|
Rs 30,000 to Rs 60,000/- |
Average Monthly Electricity Consumption (units)
Suitable Rooftop Solar Plant Capacity
|
Rs 60,000 to Rs 78,000/- |
Average Monthly Electricity Consumption (units)
Suitable Rooftop Solar Plant Capacity
|
Rs 78,000/- |
कास्ट के हिसाब से Subsidy Amount
Plant capacity | Plant’s estimated Cost (₹) | Consumer’s effective contribution (₹) |
1KW | 65000 | 20000 |
2KW | 130000 | 40000 |
3KW | 180000 | 72000 |
4KW | 240000 | 132000 |
5KW | 275000 | 167000 |
6KW | 330000 | 222000 |
7KW | 385000 | 277000 |
8KW | 400000 | 292000 |
9KW | 450000 | 342000 |
10KW | 500000 | 392000 |
Surya Ghar Yojana Subsidy
Central Government Subsidy (₹) | State Government Subsidy (₹) | Total Subsidy (₹) |
30000 | 15000 | 45000 |
60000 | 30000 | 90000 |
78000 | 30000 | 108000 |
78000 | 30000 | 108000 |
78000 | 30000 | 108000 |
78000 | 30000 | 108000 |
78000 | 30000 | 108000 |
78000 | 30000 | 108000 |
78000 | 30000 | 108000 |
78000 | 30000 | 108000 |
PM Suryoday Yojana 2024 FAQ
Q. PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024 क्या है?
Ans. प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024 के अंतर्गत गरीब और माध्यम वर्ग के लोगों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जायेंगे इसमें 1 करोड़ घरों पर सोलर रूफटॉप लगाए जाएंगे
Q. PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024 के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकता है
Ans. गरीब मध्यम वर्ग परिवार के तहत आवेदन कर सकता है
Q. सूर्योदय रूफटॉप योजना किसके द्वारा शुरू की गई है
Ans. सोलर योजना 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुरू की गई है
Q. PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana Official Website क्या है?
Ans. Https://Solarrooftop.Gov.In/
यदि आपको ये PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024 की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये