Petrol Pump Dealership 2024 में अपना पेट्रोल पंप कैसे खोले कैसे मिलेगा लाइसेंस

2024 में अपना पेट्रोल पंप कैसे खोले कैसे मिलेगा लाइसेंस, कितना होगा खर्च Petrol Pump Dealership 2024

Petrol Pump Dealership Business India :- पेट्रोल डीज़ल दो ऐसे इंधन है जिसके बिना आज दुनिया में बहुत सारे काम रुक जायेंगे क्योकि आज भी 50 % से अधिक गाड़ी ट्रक बीके या फिर इंडस्ट्री Petrol  डीज़ल से चलती है धीरे धीरे EV या फिर ग्रीन उर्जा के सोर्स आ रहे है लेकिन आज भी डिमांड बहुत ज्यादा है इसलिए Petrol Pumpएक ऐसा Business है जिसकी डिमांड दिन रात रहती है

और बहुत सारे लोग इस बिज़नेस के अन्दर अच्छा पैसा कमा रहे है लेकिन अब पेट्रोल पंप के साथ CNG Pump या फिर ev स्टेशन भी लगने लगे क्योकि आज के टाइम सभी पेट्रोल पम्प फ्यूचर को देख कर लगाते है इसलिए आज Petrol Pump के साथ CNG Pump या फिर ev का बिज़नेस कभी बंद नही होगा और कमाई और भी ज्यादा बढ़ेगी

Petrol Pump Dealership 2024

और कोई Petrol Pump dealership लेना चाहता है तो बहुत सारी चीज देखनी पड़ती है जैसे कैसे मिलेगा लाइसेंस, कितना होगा खर्च तो आपको बता दे की यदि कोई भी अपना Petrol Pump खोलना चाहता है तो कम से कम 1 से 2 करोड़ रुपये होने चाहिए उसके साथ 2000 से 3000 स्क्वायर फीट जमीन होनी चाहिए  Petrol Pump Kaise Khole

इसके साथ बहुत सारे डिपार्टमेंट से NOC लेनी पड़ती है  जैसे लाइसेंसिंग अथॉरिटी से एनओसी, नगर निगम और फायर सेफ्टी ऑफिस से मंजूरी और अन्य अथॉरिटी से सर्टिफिकेशन और नो ओबजेक्शन सर्टिफिकिट लेने पड़ते हैं.

इन सभी काम से पहले आपको देखना है की किस कंपनी का विज्ञापन आया है उसके बाद आप रजिस्ट्रेशन करेंगे क्योकि जितनी भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां है समय-समय पर देश के अलग-अलग लोकेशनों पर Petrol Pump dealership की जानकारी देने के लिए advertisements 2024 देती हैं. आवेदक इन कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Petrol Pump dealership के लिए online apply कर सकता है

इसकी कमाई की बात करे तो Petrol  और डीजल के उपर प्रॉफिट मार्जिन अलग अलग होता है Petrol  के उपर 2 से 3 रूपये का प्रॉफिट प्रति लीटर है डीजल के उपर 2 से 2.5 रूपये का प्रॉफिट प्रति लीटर है

इसके अन्दर ड्रा के अन्दर आपका नाम आता है तभी पेट्रोल मिलेगा और आप इस प्रकार अच्छी कमाई कर सकते है लेकिन यदि फ्यूचर में बिज़नेस चलाना चाहते है तो आपको Petrol Pump के साथ CNG Pump या फिर ev स्टेशन भी शुरू करे जिस से ज्यादा कमाई होगी और भविष्य के अन्दर business बंद नही होगा |

यदि आपको यह Petrol Pump Dealership Hindi  2024 की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top