जॉब कार्ड अकाउंट चेक कैसे करें ऑनलाइन 2024 MGNREGA Job Card Account Check Online
नरेगा (NREGA) यानी नेशनल रूलर एंप्लायीमेंट गारंटी एक्ट (National Rural Employment Guarantee Act 2005) के तहत सरकार द्वारा योग्य लोगों को नरेगा जॉब कार्ड (NREGA job card) प्रदान किया जाता है। इस योजना का नाम ‘महात्मा गांधी नेशनल रूरल एंप्लायीमेंट गारंटी एक्ट (MGNREGA) है। इस जॉब कार्ड में कार्डधारक की डिटेल होती है। बता दें कि इस योजना के तरह योग्य व्यक्ति को प्रति वर्ष 100 दिनों का कार्य मिलता है और राज्यों के हिसाब से मजदूरी दर अलग-अलग है। सरकार द्वारा प्रति वर्ष नया नरेगा जॉब कार्ड (Nrega Job Card) तैयार किया जाता है,
जिसे नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in के जरिए ऑनलाइन भी चेक किया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं कैसे नरेगा कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है और कैसे अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते हैं ऑनलाइन जॉब कार्ड अकाउंट चेक करने की सुविधा सभी जॉब कार्ड धारियों के लिए बहुत ही उपयोगी है। लेकिन अधिकांश लोगों को इस सुविधा के बारे में जानकारी नहीं होने से इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए इस पोस्ट में हमने स्टेप by स्टेप बहुत ही आसान तरीके से बता रहे है कि अपना जॉब कार्ड अकाउंट चेक कैसे करते है ? इसकी प्रक्रिया को पूरी तरह समझने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िए।
MGNREGA Job Card Account Check Kaise Kare
nrega.nic.in वेब पोर्टल को ओपन करें
जॉब कार्ड अकाउंट की जानकारी देखने के लिए हमें सबसे पहले nrega.nic.in वेब पोर्टल में जाना होगा। आपकी सुविधा के लिए हमने इस वेब पोर्टल का डायरेक्ट लिंक यहाँ दे रहे है। इसके द्वारा आप सीधे वेबसाइट पर जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें
अपना राज्य का नाम चुनें
जैसे ही वेब पोर्टल स्क्रीन पर खुलेगा, आपको भारत के सभी राज्यों का नाम दिखाई देगा। यहाँ आप जिस राज्य से है या जिस राज्य का जॉब कार्ड अकाउंट चेक करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें।
जिला का नाम चुनें
राज्य सेलेक्ट करने के बाद उस राज्य के अंतर्गत जितने भी जिले होंगे, उसकी लिस्ट खुलेगा। यहाँ आपको अपने जिला का नाम सेलेक्ट करना है।
ब्लॉक/तहसील का नाम चुनें
जिला सेलेक्ट करने के बाद उस जिले के अंतर्गत आने वाले सभी जनपद/ब्लॉक/तहसील की लिस्ट खुलेगा। इसमें आपको अपना तहसील का नाम सेलेक्ट करना है।
ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें
जैसे ही आप अपना जनपद/ब्लॉक/तहसील का नाम सेलेक्ट करेंगे, उसके अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायत की लिस्ट खुलेगा। इसमें आपको अपने ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करना है।
Consoliodate Report of Payment to Worker विकल्प को चुनें
अगले स्टेप में स्क्रीन पर जॉब कार्ड से सम्बंधित अलग अलग जानकारियों का विकल्प दिखाई देगा। नरेगा जॉब कार्ड खाता चेक करने के लिए इसमें आपको R3 Work वाले बॉक्स में Consoliodate Report of Payment to Worker ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
Work Name (Work Code) को चुनें
अब स्क्रीन पर आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए सभी मनरेगा जॉब कार्ड धारियों का विवरण खुल जायेगा। इसमें आवेदक का नाम, पिता/पति का नाम के अलावा अन्य विवरण दिखाई देगा। इसमें आपको अपना नाम खोजना है। नाम मिल जाने के बाद नाम के साथ दिए गये Work Name (Work Code) को सेलेक्ट करें। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।
जॉब कार्ड अकाउंट चेक करें
जैसे ही आप Work Name (Work Code) सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर उस कार्य का विवरण खुल जायेगा। यहाँ आप अपना जॉब कार्ड अकाउंट चेक कर सकते है। इसमें आपको कब से कब का पैसा भेजा गया है, कितने दिन का कार्य का पैसा भेजा गया है, कुल कितने रूपये आपके खाते में जमा हुआ है और कब जमा हुआ है ये सभी विवरण मिल जायेगा।
विधवा पेंशन लिस्ट में नाम कैसे देखें