MBA Chai Wala Franchise India फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

MBA Chai Wala फ्रैंचाइज़ी कैसे ले MBA Chai Wala Franchise India

About MBA Chai Wala :- प्रफुल्ल बिलोर ( Prafull Billore ) को MBA Chaiwala के नाम से जाना जाता है। वह एमबीए चायवाला फ्रैंचाइज़ के गर्व से मालिक हैं , जो अब ‘ चाय ‘ और उसके सपनों पर बना तीन करोड़ का साम्राज्य है। प्रफुल्ल मध्य प्रदेश के एक मध्यमवर्गीय परिवार से B.Com Graduate हैं। CAT की तैयारी में दो मूल्यवान वर्ष बिताने के बावजूद , वह दो बार परीक्षा पास करने में असफल रहे। उदास होकर प्रफुल्ल ने अपना बैग पैक किया और देश भर की यात्रा करने के लिए निकल पड़ा।

MBA Chai Wala Franchise India

आखिरकार, कई शहरों की यात्रा करने के बाद, प्रफुल्ल अहमदाबाद में बसने और नौकरी की तलाश करने का फैसला करता है। उन्होंने मैकडॉनल्ड्स में 6000 रुपये प्रति माह के वेतन पर काम करना शुरू किया। वह अक्सर सोचता था, ” किसी और के लिए बर्गर क्यों बेचें, जबकि मैं खुद बना और बेच सकता हूं,” और इससे 3 करोड़ एमबीए चायवाला साम्राज्य की स्थापना हुई और यह भारत में Best Tea Franchise है।

धीरे धीरे कंपनी अपना नेटवर्क बढ़ा और नई नई ब्रांच ओपन कर रही है , जिसके लिए कंपनी अपनी Franchise दे रही है तो कोई भी Person यदि चाय का Business करना चाहता है तो MBA Chai Wala Franchise ले सकता है और अच्छी कमाई इस Business के द्वारा कर सकते है |

MBA Chai Wala Franchise

Industry Tea & Beverage
Company MBA Chaiwala
Brand Origin Ahmedabad
Franchise Type Kiosk, Fine-Dine
Business Model FOFO
Active Cities 100
Target Active cities till 2022 end 200+
Total investment Rs. 3,80,000

MBA Chai Wala Franchise क्या है ?

MBA Chai Wala Franchise in India Hindi  :- Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे  Franchise कहते है इसी तरह MBA Chai Wala  भी अपने नेटवर्क को बढ़ाने और अपने प्रोडक्ट को अपने कस्टमर तक पहुचाने के लिए अपनी नई नई ब्रांच ओपन कर रही है |

MBA Chai Wala Menu Card

एमबीए चायवाला द्वारा आपको 10 प्रकार की चाय का स्वाद चखाया जाता है जैसे-

  • चॉकलेट चाय
  • अदरक चाय
  • गुलाब चाय
  • इलायची चाय
  • पान चाय
  • केसर चाय
  • मसाला चाय
  • तुलसी चाय

इसके साथ , एमबीए चाय वाला फ्रैंचाइज़ी आउटलेट पर कई प्रकार के अन्य पेय पदार्थ और स्नैक्स भी प्रोवाइड करती है

  • ग्रीन टी
  • कूलर्स
  • हॉट एंड कोल्ड कॉफ़ी
  • तीन अलग अलग स्वाद वाला मोजिटो
  • फ्रेच फ्राइज
  • मैगी
  • पफ
  • सैंडविच

इंडिया में चाय के बिजनेस Tea Business India

Tea Business India :- इंडिया के अन्दर चाय के Business की बात करे तो चाय का Business दिन रात चलता है क्योकि इंडिया दुनिया का दूसरा देश है जहां पर सर्वाधिक मात्रा में चाय का सेवन किया जाता हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में वर्ष 2020 में चाय का लगभग 1 पॉइंट 10 टन का उत्पादन किया गया था

भारत में चाय का उत्पादन बंगाल और असम में सर्वाधिक किया जाता हैं।तभी  देश में चाय की इंडस्ट्री 10 बिलियन डॉलर की हो गई है और यह प्रत्येक दिन बढ़ती रहती हैं और यह दिन रात बढ़ रही है क्योकि चाय की डिमांड बढती जा रही है तो कोई भी person चाय का छोटा या बड़ा Business शुरू कर सकते है

एमबीए Chai Wala फ्रेंचाइजी के लिए जरुरी चीजे 2024

MBA Chai Wala Franchise Requirement :- यदि कोई भी MBA Chai Wala  Franchise लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जो की आप सभी को इन सभी छोटी छोटी बातो का ध्यान रखना चाहिए  जैसे

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक गोडाउन बनाना पड़ता है
  • Documentation required : – MBA Chai Wala Franchise के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
  • Worker requirement  : – MBA Chai Wala Franchise  के लिए कम से कम 2  या 5  worker की जरुरत पड़ती है Business ideas hindi
  • Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई Business नही किया जा सकता है और MBA Chai Wala Franchise के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |

MBA Chai Wala फ्रैंचाइज़ी ​के लिए इन्वेस्टमेंट 2024 MBA Chai Wala franchise cost

Investment For MBA Chai Wala Franchise   यदि कोई भी MBA Chai Wala की Franchise लेना चाहते है तो इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट एक CAFE  के लिए करनी पड़ती है   और कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है इन सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन और Business के ऊपर निर्भर करती है

क्योकि यदि खुद की जमीन के अन्दर CAFE  बनाकर Business करते है तो इसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट से काम चल जायेगा और जमीन खरीदनी पड़ जाये तो इसके अन्दर बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी अगर आपके पास ज्यदा इन्वेस्टमेंट करने के लिए पैसे है तो आप अपनी खुद की जमीन भी खरीद सकते है |

  • Infrastructure consultancy fees = Rs. 1,18,000
  • Infra development cost = Rs. 2,65,500
  • kitchen machine = Rs. 2,65,500
  • Kitchen small ware = Rs. 59,000
  • Raw material = Rs. 70,800
  • Packaging material = Rs. 70,800
  • POS = Rs. 59,000
  • Petpooja = Rs. 14,160
  • Operation software = Rs. 23,600
  • Monthly audit quality check = Rs. 27,140
  • Training staff = Rs. 17700
  • Pest control = Rs. 11800
  • Online marketing spot = Rs. 59000

Total Cost =  Rs . 18,88,000

MBA Chai Wala Franchise के लिए जमीन

Land For MBA Chai Wala  Franchise  :- इसके अन्दर ज्यादा स्पेस की जरुरत नही पड़ती है इसमें आपके कैफ़े के निर्भर करता है की कितना बड़ा है या कितना छोटा कैफ़े है | इसके अन्दर Space की जरुरत आप पर निर्भर करती है | इसमें आपके बजट  पर निर्भर करता है की आप किस स्तर से शुरू करना चाहते है

जैसे की आप अपनी इस MBA Chai Wala   की फ्रैंचाइज़ी को किस मॉडल के आधार पर शुरू करना चाहते है  को कितना बड़ा या कितना छोटा रखना चाहते है | यह आप पर निर्भर करता है की आप इसमें Kiosk , Fine Dine या Casual Dine आदि में से कौन सा Model की Service प्रदान करते है तो इस से आपकी Investment कम या अधिक होती है |

  •  100 Sqft – 200 Sqft

MBA Chai Wala Franchise के लिए दस्तावेज 2024

Document For MBA Chai Wala Franchise Hindi :- कोई भी कार्य शुरू करते हैं तो उसमें आप से आपके और आपके द्वारा शुरू किये जाने वाले कार्य से सम्बंधित और आपके Personal Documents को जरुर देखा जाता है फिर चाहे आप कोई Private काम कर रहें हो या फिर कोई सरकारी कार्य हो | आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम आपको हम बतायेंगे की आपको MBA Chai Wala की Franchise के लिए कौन कौन से Documents की जरूरत होगी |

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  
  • Financial Document
  • GST Number
  • FSSAI
  • Shop Act

MBA चाय वाला की फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कैसे करे? 2024

MBA  चायवाला फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

  • सबसे पहले आपको एमबीए चायवाला कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट www.mbachaiwala.com पर जाये |
  • फिर होम पेज पर Get A Franchise के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद I Want To Franchise के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बादआपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें जरूरी जानकारी भरे और ubmit करे
  • फिर कंपनी द्वारा फॉर्म accept कर लेने के बाद आपका मोबाइल इंटरव्यू और साथ ही सभी जरूरी दस्तावेज चेक किये जायेंगे। फिर कंपनी द्वारा 10 से 12 हफ्तों के भीतर आपको एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी दे दी जाती है।

MBA Chai Wala फ्रैंचाइज़ी के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Profit Margin MBA Chai Wala Franchise  Hindi :- MBA Chai Wala Franchise के अन्दर Profit Margin की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग Profit Margin दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के Product Sale करती ती है तो सभी का मूल्य अलग अलग होता है तो इसके ऊपर अलग अलग Profit Margin दिया जाता है लेकिन MBA चाय वाला की ब्रांड वैल्यू मार्केट में पहले से ही बनी हुई है  तो इनके पास बहुत बड़ा कस्टमर बेस है तो यदि आप यह बिज़नेस  शुरू करते है

तो तो आप शुरुआत में 40 से 45000 रुपए प्रतिमाह कमाना शुरू कर देंगे। ऐसे नही है की आप इतना ही कमाई कर सकते है धीरे धीरे आपकी इनकम बढ़नी शुरू हो जाएगी। और इसके अन्दर ROI लगभग 3 साल है  और आपको , Profit Margin और इस से सम्बंधित अन्य के बारे में जब Franchise  दी जाती है उस टाइम बताया जाता है , तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है

MBA चाय वाला एग्रीमेंट MBA Chai Wala Franchise Agreement

MBA चायवाला शुरुआत में 10 साल का एग्रीमेंट प्रोसेस रखती हैं इसके सभी रूल्स पहले ही समझा दिए जाते है उसके बाद franchise दी जाती है सभी कंपनी का Agreement अलग अलग होता है कुछ कंपनी 5 साल का Agreement करती है |

MBA चाय वाला Franchise की कस्टमर सपोर्ट

कोई भी person यदि MBA चाय वाला की फ्रेंचाइजी लेता है तो कंपनी आपको 6 week की ट्रेनिंग भी दे जाती है और उसको कुछ दिन MBA चाय वाला के अन्दर काम करना पड़ेगा उसके बाद कंपनी MBA चाय वाला की फ्रेंचाइजी देगी और कंपनी रेस्ट्रोरेन्ट के अन्दर पूरी हेल्प करती है जैसे डेकोरेशन और इंटीरियर सभी चीजो में हेल्प करती है

कंपनी आपके बिज़नेस में पूरी तरह से सपोर्ट करती है जिस से कंपनी का कस्टमर बेस बढे और आप कस्टमर को अच्छी से अच्छी चाय प्रोवाइड करे |

  • Site Selection Assistance
  • Store Layout Design
  • Equipment Set-up
  • Training Opportunities
  • Inventory Management
  • Man-Power recruitment and training
  • Raw Material Procurement
  • Setting & Implementing SOP’s
  • Store Launch

Competitors Of Chai Wala Franchise

  • Chai Sutta Bar
  • Yewale Tea Franchise
  • Tealogy
  • Tea House Franchise

MBA Chai Wala Franchise Contact Number

यदि आप MBA Chai Wala की Franchise लेना चाहते है तो आप इसके लिए नीचे दिए गये Address पर Contact कर सकते हैं :

  • Email :-Info@mbachaiwala.com , Franchise@mbachaiwala.com
  • Contact :-+91 722 290 5222
  • Official Website :- Click Here

MBA Chai Wala Franchise Expansion Location

  • North :- Delhi,  Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,

FAQ;- MBA chai wala franchise

Q. MBA chai wala franchise लेने पर इंडिया में खर्च कितना आएगा?
Ans. अगर आप एमबीए चायवाला का फ्रेंचाइजी लेते हैं तो इसमें इन्वेस्टमेंट के तौर पर 18 से 20 लाख तक रुपए खर्च होंगे |

Q. MBA chai wala के संस्थापक कौन है?
Ans. बता दें कि एमबीए चायवाला का संस्थापक Prafull Billare है इन्होंने इस कंपनी को 5 साल पहले 25 जुलाई 2017 को इसकी शुरुआत की थी |

Q. एमबीए चायवाला फ्रेंचाइजी के लिए जमीन की आवश्यकता कितनी होगी?
Ans. अगर आप एमबीए चायवाला से फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो इसमें न्यूनतम 100 square fit. से लेकर 200 square fit. जमीन की आवश्यकता होगी |

Q. India में MBA Chai Wala के कितने फ्रैंचाइज़ी आउटलेट हैं?
Ans. एमबीए चाय वाला के 50 से भी ज्यादा आउटलेट हैं जो भारत के कई शहरों में स्थित हैं।

Q. प्रफुल्ल बिल्लोर की Net Worth कितनी है?
Ans. अगर हम वर्ष 2021 की बात करें तो प्रफुल्ल बिल्लोर की Net Worth INR 3.0 Crore है।

Q. एमबीए चाय वाला की फ्रेंचाइजी फीस कितनी है?
Ans. रु. 8.0 लाख़

Q. क्या एमबीए चाय वाला कंपनी, फ्रैंचाइज़ी लेने के बाद किसी प्रकार की कोई ट्रेनिंग भी देती है?
Ans. जी हाँ, बिज़नेस को सुचारू रूप से चलने के लिए कंपनी द्वारा करीब 6 सप्ताह की ट्रेनिंग दी जाती है।

Q. एमबीए चाय वाला आउटलेट के लिए परफेक्ट लोकेशन कौन सी होनी चाहिए?
Ans. एमबीए चाय वाला आउटलेट खोलने के लिए शौपिंग माल, इंडस्ट्रियल एरिया, रेजिडेंशियल एरिया, कॉलेज एरिया और अन्य भीड़ भाड़ वाला इलाका परफेक्ट होता है।

Q. MBA chai wala net worth 2024
Ans. 30M (as in 2022)

Q. MBA chai wala income Per Day
Ans. Approx 1.38 lakh

यदि आपको यह MBA Chai Wala Franchise Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top