LPG Gas Agency Kaise Le Dealership Business खर्चा कितना लाइसेंस कैसे ले
LPG Gas की जरुरत हमारे घर में खाना बनाने के लिए किया जाता है इसके साथ बहुत से काम के अन्दर lpg गैस का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए आज LPG Gas की डिमांड इतनी ज्यादा है और बहुत सारी कंपनी जो LPG Gas सिलेंडर सेल करती है जैसे एचपी, भारत, इंडेन आदि अब तो भारत के अन्दर उज्वला जैसी योजना चल रही है जिसके तहत करोड़ों लोगो को सिलेंडर फ्री में दिए गये है तो
अब LPG की डिमांड और बढ़ने वाली है और जितने ज्यादा LPG इस्तेमाल करने वाले बढ़ेंगे उतनी ज्यादा LPG agency की जरुरत भी बढ़ेगी इसलिए LPG Gas Agency या फिर LPG Gas Dealership का बिज़नेस भी बढ़ने वाला है और इस बिज़नेस के अन्दर अच्छे पैसे कमा सकते है तो कोई भी अपनी LPG Gas की agency खोलना चाहता है तो यंहा बतायेंगे की LPG gas distributorship ले सकते है और LPG Gas Agency khol सकते है |
LPG Gas Agency Dealership Companies in India
Lpg gas company lpg vitrak chayan :- भारत में ऐसी कुछ नामी कंपनी है जो Lpg gas company lpg vitrak chayan की डीलरशिप देने का काम करती हैं. यह लेने के बाद आप करोड़ों रुपए कमा सकते हैं. इन कंपनियों में शामिल है –
- एचपी गैस,
- इंडेन गैस और
- भारत गैस कंपनी आदि.
- Reliance Gas
- Super Gas
Note :- इसमें कुछ सरकारी कंपनी है और कुछ प्राइवेट कंपनी है अलग-अलग कंपनियों में Gas Agency लेने के लिए अलग-अलग नियम और conditions होती हैं तो आप जिस भी कंपनी के लिए LPG Gas Agency आवेदन करना चाहते हैं उस कंपनी के नियम और शर्तों को एक बार ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ ले । ऊपर बताए गए तीनों कंपनियों में से किसी एक कंपनी के LPG Gas Dealership लिए आवेदन आप lpgvitarakchayan.in के आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं और कुछ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से अप्लाई कर सकते है |
Gas Agency Distributorship के प्रकार Area के आधार पर
यदि आप gas agency लेना चाहते है तो कंपनी कई प्रकार की डालरशिप देती है कंपनी एरिया के हिसाब से डिस्ट्रीब्यूटर बनाती है Area के आधार पर gas agency distributorship को निम्न चार प्रकार होते हैं।
शहरी वितरक (Urban distributor) – इस प्रकार की वितरक के तहत केवल शहरी क्षेत्र डिलीवरी करेगा उसकी लिमिट शहरी इलाके के अन्दर रहेगी |
Urban डिस्ट्रीब्यूटर – इस प्रकार के LPG distributor का मतलब ग्रामीण + प्लस है। इस प्रकार की डीलरशिप मे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण करने के लिए जिम्मेदार होते है। लेकिन, इस मामले में दूरी की सीमा होती है डिलिवरी केवल उन गांव मे उपलब्ध कराया जाएगी जो कि शहरी क्षेत्र से 15 किमी की सीमा के भीतर हैं।
ग्रामीण वितरक – इस प्रकार के LPG distributor केवल ग्रामीण क्षेत्रों मे ही डिलिवरी करता है उन्हे ग्रामीण वितरक (Gramin distributor) कहते हैं।
दुर्गम क्षेत्रीय वितरक (डीकेवी) – डीकेवी डीलरशिप के तहत LPG distributor अत्यधिक ग्रामीण स्थानों, पहाड़ी क्षेत्रों, वन क्षेत्र, द्वीप समूह और अधिकतर कम आबादी वाले क्षेत्रों में डिलीवरी करते है | उन्हे दुर्गम क्षेत्रीय वितरक (Inaccessible Distributor) कहते हैं। जैसे कि-
- पहाड़ी क्षेत्र
- वन क्षेत्र
- आदिवासी निवास क्षेत्र
- थोड़ा – बहुत बसा हुआ
- अशांत क्षेत्र
- द्वीपों
- वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) प्रभावित क्षेत्र
Lpg Vitrak Chayan Gas Dealership के लिए पात्रता मापदंड
अगर आप मे यहाँ बताई जा रही सभी योग्यताए है तो आप gas agency dealership के लिए apply कर सकते हैं-
- Indian citizenship (भारतीय नागरिकता)- gas agency लेने के लिए आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
- Educational qualification (शैक्षिक योग्यता)- LPG Gas Dealership लेना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड कम से कम 10 वी तक की शैक्षिक योग्यता (educational qualification) होनी चाहिए।
- Age limit (आयु सीमा)- LPG distributor बने के लिए यह जरूरी है कि आवेदक की आयु 21-60 के बीच होनी चाहिए।
- No police case (पुलिस केस न हो )- lpg vitrak chayan LPG gas distributorship लेना चाहते है तो इसके लिए आवेदक ऊपर किसी भी प्रकार का police case नहीं होना चाहिए।
- No worker OMC (omc का कर्मचारी न हो)- lpg vitrak chayan LPG gas distributorship लेने के लिए यह जरूरी है कि आप या आपके परिवार का कोई भी सदस्य OMC (Oil Marketing Company) का कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
- किसी भी तेल कंपनी कर्मचारी के परिवार के सदस्य डीलरशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकते है।
NOTE : (अगर आप freedom fighter category से संबंध रखते हैं तो आपके लिए ऊपर दिये criteria लागू नहीं होगे।)
NOTE : (अगर आप FF category के अंतर्गत reserved locations के लिए apply करते हैं तो ऊपर दिये criteria को पूरा करने के बाद भी आपका आवेदन फिर भी मान्य नहीं होगा। )
Lpg Vitrak Chayan Gas Dealership के लिए जरुरी दस्तावेज
Documents Related To lpg vitrak chayan LPG gas Dealership 2024 :-
- जमीन का Documents पूरा होना चाहिए जिसमे संपत्ति का Address और टाइटल लिखा हो।
- संपत्ति का नक्सा बना होना चाहिए।
- जमीन अगर कृषि भूमि है तो उसका कन्वर्शन आपको खुद करना है, आपको Non-Agricultural. परिवर्तन करना होगा।
- अगर आपका अपना जमीन नहीं है तो जमीन के मालिक से NOC यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होगा।
- जमीन में पानी और बिजली कनेक्शन अगर है तो आपके लिए अच्छी बात है।
- अगर आपका जमीन Green Belt में है तो आप LPG gas agency के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं।
- अगर अपने जमीन Lease पर लिया है तो Lease Agreement का होना अनिवार्य है।
- Registered Sales Deed या Lease Deed होना अनिवार्य है।
- अगर जमीन आपके किसी परिवार के सदस्य के नाम पर है तो आप LPG gas agency के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक NOC और Affidavit बनवाना होगा।
LPG gas agency Dealership के लिए आवश्यक दस्तावेज
- The Application Form -Expression Of Interest (EOI)
- Land Documents Including 7/12 Extract And Sale Deed
- Circle Rate Circular
- Site Plan
- Photographs Of The Site
- Specific Documents Needed To Establish Financial And Business Capability
- DD For The Application Fee
LPG gas agency डीलरशिप 2024 के लिए कानूनी लाइसेंस और अनुमति दस्तावेज।
- CCOE है जो विस्फोटक विभाग की मंजूरी दस्तावेज है।
- एक जिला कलेक्टर NOC और पुलिस आयुक्त NOC.
- PWD की मंजूरी, बिजली बोर्ड, ग्राम पंचायत।
- अंतिम CCOE लाइसेंस
- राष्ट्रीय राजमार्ग स्वीकृति
- अगर वन भूमि तो वनविभाग से NOC.
- Retail License जो Optional
- वजन और माप मुद्रांकन।
Lpg Vitrak Chayan Gas Dealership के लिए निवेश
Investment For LPG Gas Dealership Hindi यदि Gas Agency lpgvitarakchayan.in के लिए निवेश की बात करे इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन और लोकेशन के ऊपर निर्भर करती है जैसे यदि खुद की जमीन है तो बहुत सारे पैसे बच जायेंगे और खुद की जमीन नही है
और जमीन खरीदते है या जमीन किराये पर ली जाये तो बहुत बड़ी Investment करनी पड़ जाएगी ( Gas Agency Dealership Hindi) उसके बाद कंपनी को ब्रांड सिक्यूरिटी भी देनी पड़ेगी और ऑफिस और गोदाम भी बनाना पड़ेगा और कस्टमर को होम डिलीवरी देने के लिए दो से तीन Vichle भी खरीदने पड़ेंगे तो सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी जैसे ;
- Land :- Around Rs. 30 Lakhs To 50 Lakhs (यदि खुद की जमीन है तो ये पैसे बच जायेंगे )
- LPG Godown & Office Cost :- Around Rs. 10 Lakhs To 20 Lakhs
- Staff Salary :- Around Rs. 3 Lakhs To 5 Lakhs
- Other Expense :- Around Rs. 3 Lakhs To 5 Lakhs
- Security Fess :- Around Rs. 5 Lakhs To 10 Lakhs
Security Fees
LPG Gas Agency From Lpgvitarakchayan.In खोलने के लिए security fees की राशि gas agency dealership area और caste के प्रकार के अनुसार अलग अलग होती है
शहरी वितरक और Arban वितरक के लिए Application Fees
Category | Non Refundable Application Fee |
Open | Rs. 10,000 |
OBC | Rs. 5,000 |
SC/ST | Rs. 3,000 |
ग्रामीण वितरक और दुर्गम क्षेत्रीय वितरक के लिए Application Fees-
Category | Non Refundable Application Fee |
Open | Rs. 8,000 |
OBC | Rs. 4,000 |
SC/ST | Rs. 2,500 |
Note- यह application fees जमा हो जाने के बाद दोबारा वापिस नहीं किया जाएगा।
Distributorship का प्रकार | Security fees | ||
Open | OBC | SC / ST | |
शहरी वितरक | 5 Lakhs | 4लाख रूपये | 3 लाख रूपये |
Rurban वितरक | 5 लाख रूपये | 4 लाख रूपये | 3 लाख रूपये |
ग्रामीण वितरक | 4 लाख रूपये | 3 लाख रूपये | 2 लाख रूपये |
दुर्गम क्षेत्रीय वितरक | 4 लाख रूपये | 3 लाख रूपये | 2 लाख रूपये |
How To Apply For LPG Gas Agency From Lpgvitarakchayan.In | गैस एजेंसी कैसे खोलें ?
यदि आप LPG Gas Dealership के लिए अप्लाई करना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले lpgvitarakchayan.in पर सभी जानकारी मिलेगी वंहा से जानकारी ले वंहा से आप lpgvitrakchayan.in से आप Indian Gas Agency, Bharat Gas Agency, HP Gas Agency में से किसी कंपनी के लिए अप्लाई कर सकते है और जानकारी ले सकते है
Lpgvitrakchayan.In Lpg Gas Agency register Process 2024
- सबसे पहले lpgvitarakchayan.in पर जाये
- वंहा होम पेज पर दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे पहला log in दूसरा Register ।
- Open new gas agency करना चाहते है तो Register पर क्लिक करे |
- फिर आपके सामने Lpg gas agency registration form ओपन होगा उसके अन्दर आपको सभी जानकारी भरनी है |
- Form भरने के बाद आपके द्वारा दी गई मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा इस ओटीपी को दर्ज कर सबमिट करते ही आपको एक लॉगइन ID और password. दे दिया जाएगा ।
- Login id and password मिलने के बाद आप LPG Gas Agency के लिए अपने फॉर्म की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं ।
- lpgvitrakchayan.in से LPG Gas Agency के लिए आवेदन के कुछ शुल्क होते हैं यह शुल्क आपके कास्ट के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं ।
- Registraion पूरा हो जाने के बाद आपके mobile screen पर registraion successful का एक message दिखेगा।
How To Apply For LPG Gas Agency From Lpgvitarakchayan.In
- सबसे पहले lpgvitrakchayan Gas agency apply के लिए http://www.lpgvitarakchayan.in portal मे जाये।
- Home page मे दिख रहे login के button पर क्लिक करे।
- अपना email id या mobile number डाले।
- और वह passward डाले जो कि आपने regitration के time पर बनाया था।
- इसके बाद login button पर क्लिक करे।
- फिर आप lpgvitrak के portal मे login हो चुके है। आपको portal के dashbord मे भेज दिया जाएगा।
- उसके बाद आप portal के dashbord पर अपनी लोकेशन के हिसाब से Advertisement देखे इसके लिए आप Advertisement for selection of LPG distributor पर जाये |
- अब आपके सामने एक लिस्ट आएगी उसमे उपर एक आप्शन लोकेशन सेलेक्ट का मिलेगा उसके उपर क्लिक करे |
- फिर यदि आपकी लोकेशन मिलती है तो उसके उपर क्लिक करे क्लिक करेगे आपको एक Application form के पेज मे redirect कर दिया जाएगा।
- उसके बाद फॉर्म खुल जायेगा application form को अच्छे से भरे।
- फिर application form पूरा भरने के बाद एक बार application को save करे और application form को अच्छी तरह से चेक करे इसके लिए आप My application के पेज पर जाना होगा। यह आपको applicant’s name के under top right corner मे मिल जाएगा।
- सेव इसलिए करना होता है क्योकि
- Appplication form मे अपनी पूरी जानकारी भरने के बाद finally application को submit करने के लिए “Submit Application Form” के button पर क्लिक करे। ध्यान रहे आप इसके बाद इस form को edit नहीं कर पाएगे।
- ऐसे सबमिट होने के बाद eference number generate होगा वो आपके पास copy करे |
Make Online Payment
- अब आपको applicaton fee pay करनी पड़ेगी
- इसके लिए सबसे पहले My Application पर जाये और ओपन करे यदि form succefully submit तो आपको online payment का आप्शन मिलेगा |
- फिर online pay के ऊपर क्लिक करे वंहा फिर एक Application पेज खुल जायेगा और summary पेज पर redirect का दिया जाएगा |
- फिर online payment के लिए आपको chekout के button पर क्लिक करे उसके बाद payment के पेज पर चले जायेंगे वंहा से payment कर सकते है |
- payment successful होने के बाद आप अपने application का PDF download कर सकते हैं।
- ऐसे LPG Gas Agency From Lpgvitarakchayan.In से अप्लाई करके पेमेंट कर सकते है
- अब आपके पास एक ईमेल आयेगी उसको अपने पास रखे |क्योकि submit हो जाने और pdf generate हो जाने के बाद आप इसमे कुछ भी बदलाव नहीं कर सकते हैं।
CSC LPG Distributorship Apply
यदि कोई भी LPG gas distributorship लेना चाहते है तो वह अब Lpg gas agency के लिए Common Service Center से यानि CSC से भी अप्लाई कर सकते है इसमें एक अपडेट यह आया है की जो भी CSC सेण्टर चलाते है उन्हें नाम मात्र फीस से Lpg gas distributorship दी जा रही है इसमें कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा लेकिन इसके लिए जो भी आवेदन करना चाहता है उसके नाम Common Service Center की आईडी होनी चाहिए अगर आपके पास CSC ID नही है तो अप्लाई नही कर सकता है |
Csc How To Apply Online For Gas Distributorship
- यदि आप CSC से Lpg gas distribution के लिए अप्लाई करना चाहते है तो सबसे पहले https://digitalseva.csc.gov.in/ पर जाये और वंहा अपनी ID डालकर लॉग इन करे |
- Csc portal login होने के बाद Gas Distributor Registration पर जाये |
- फिर Lpg csc distributorship क्लिक हेयर के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- फिर आपके सामने Lpg gas agency registration form खुलकर आएगा उसके अन्दर सभी जानकारी भरनी है
- उसके बाद LPG gas registration form submit करे |
- उसके बाद Lpg gas distributor के साथ आपका एग्रीमेंट होगा जिसके बाद Gas distributor company आपको गैस सिलेंडर मौजूद कराएगी और इस गैस सिलेंडर को आप अपने Common Service Center के माध्यम से ग्राहकों तक पहुंचाएंगे |
CSC LPG Dealership Agreement Format /CSC LPG Dealership Registration 2024
अब अपने CSC LPG Dealership के लिए अप्लाई किया और CSC LPG Dealership अप्लाई के बाद lpg distributor से कांटेक्ट करे फिर उसके साथ आपका एग्रीमेंट होगा CSC LPG Agreement आगे की प्रोसेस होगी तो इसके लिए CSC LPG Agreement Format इस प्रकार का होना चाहिए |
LPG Gas Agency Kaise Le LPG Gas Dealership FAQ
Q : LPG gas agency (Dealership) कैसे खोलें ?
Ans : यदि आप LPG gas distributorship लेना चाहते है तो आपको भारतीय गैस कंपनियों से Dealership या distributorship लेनी होगी.
Q : LPG gas agency (Dealership) कौन ले सकता है ?
Ans : 21 से 60 साल तक का कोई भी व्यक्ति जो कम से कम 10 वीं पास हो और भारत का नागरिक हो वह LPG gas distributorship ले सकता है
Q : कौन कौन सी कंपनी LPG gas agency (Dealership) देती हैं ?
Ans : भारत में Bharat Gas Company, Indane Gas, and HP etc आदि कंपनियां जो डीलरशिप देती हैं.
Q : एलपीजी का पूरा नाम क्या है ?
Ans : एलपीजी का पूरा नाम liquefied petroleum gas है ।
Q : LPG Gas Company कितने साल के लिए Distributorship है?
Ans : LPG gas agency के dealership की अवधि company के ऊपर निर्भर करता है। अलग-अलग company का dealership अवधि अलग-अलग होता है। अगर आप Bharat gas agency या HP gas agency लेते हैं तो इनकी dealership आपको 10 साल के लिए मिलेगी। इसके बाद हर 5 साल मे अपने आपको dealership renewal करना होगा।
यदि आपको यह LPG Gas Agency Dealership Kaise Le 2024 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये