July August Me Konsi Sabji Ki Kheti अगस्त 2024 में कौनसी सब्ज़ी लगाएँ |

July August Me Konsi Sabji Ki Kheti अगस्त 2024 में कौनसी सब्ज़ी लगाएँ |

Barish me Sabji Ki Kheti  बहुत से किसान दोस्त सब्जी की फसल लगते हैंऔर अच्छा मुनाफा कमाते हैं क्योंकि उनको पता है कि आज सब्जी की कितनी ज्यादा डिमांड है और मार्केट में अच्छे रेट सब्जी के मिल रहे हैं इसलिए वह अगेती फसल लगाना चाहते हैं जुलाई अगस्त के महीने में लेकिन उनके सामने बहुत सारी समस्या आती है कि कौन सी फसल लगाई जिससे वह मार्केट के अंदर अच्छे रेट पास के और अच्छा मुनाफा कमा सके

तो यहां हम उन किसान दोस्तों के लिए कुछ ऐसी सब्जी की फसल बताएंगे जिनको वह जुलाई अगस्त में लगाकर 45 से 60 दिन के अंदर तैयार करके सब्जी मंडी के अंदर सेल करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैंतो जानते हैं कौन सी है फसल है इनके अंदर कितना मुनाफा कमाया जा सकता है |

हरी प्याज की खेती

Green onion cultivation :- हरी प्याज की खेती जुलाई अगस्त में करते हैं तो सबसे ज्यादा मुनाफा होता है क्योंकि आज के टाइम प्याज के रेट देखें तो लगभग 40 से ₹50 किलो मार्केट के अंदर सेल हो रहे हैं प्याज की कम पैदावार और किसानों द्वारा प्याज की काम खेती किसानों को ब्याज के अच्छे दम नहीं किसानों ने प्याज का प्रोडक्शन कम कर दिया इसलिए आज मार्केट के अंदर प्याज की रेट बहुत ज्यादा हैऔर इसी कारण से कहा जा रहा है कि हरे प्याज की डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा आने वाली है और किस दोस्तों को अच्छा मुनाफा देने वाली है यदि आप जुलाई अगस्त में किसान हरे प्याज की बुवाई कर देंगे उसके बाद आप 40 से 45 दिन के अंदर सब्जी मंडी के अंदर आपको अच्छे रेट मिलेंगे और बंपर पैदावार हरे प्याज की होगी

और हरे प्याज की पैदावार की बात करें तो प्रति हेक्टेयर 500 से 600 क्विंटल के आर बार आप पैदावार ले सकते हैं यदि आप एक हेक्टेयर के अंदर हरे प्याज की खेती करते हैं तो अच्छा मुनाफा आपको मिलेगा तो दोस्तों आपके पास अच्छी 2 मिनट मिट्टी है तो आप गोबर की खाद डालकर अच्छे से जमीन तैयार करवाए और टाइम टू टाइम अच्छे फर्टिलाइजर डालकर हरी प्याज का प्रोडक्शन कर सकते हैं यानी खेती कर सकते हैं और अच्छी कमाई इस बारिश के सीजन में ले सकते हैं

Agarwood Ki Kheti Kaise Kare Farming Cultivation In Hindi

फूलगोभी की बुवाई

Cauliflower ki kheti  :- यदिआप जुलाई और अगस्त में फूलगोभी की बुवाई करते हैंतो आपको सबसे अच्छे मार्केट रेट मिलते हैं क्योंकि जुलाई अगस्त में यदि बुवाई करेंगेतो लगभग 45 से 60 दिन के अंदर आप उसे गोभी को मार्केट के अंदर पहुंचा देंगे यदि आपने अच्छी देखभाल करी है तो उसके बाद मार्केट के अंदर उसे समय फूलगोभी की सप्लाई कम रहती है जिससे आपको अच्छे रेट मिलेंगे और अच्छी पैदावार होगी तो इसलिए फूल गोभी भी एक ऐसी सब्जी है जिसको बारिश के सीजन में या फिर जुलाई अगस्त के सीजन में लगाकरआप अच्छी पैदावार ले सकते हैं

लेकिन जुलाई अगस्त में यदि आप फूलगोभी की बुवाई करते हैं तो आपको बेड के ऊपर फूलों की बुवाई करनी चाहिए जिससे पानी का भराव ना हो और पैदावार की बात करें तो प्रति एकड़ 100 कुंटल के आर -बार आपको पैदावार आराम से मिल जाएगी जिससे आप मंडी के अंदर अच्छे रेट में सेल करेंगे तो अच्छा मुनाफा आप इस सब्जी के अंदर कमा सकते हैं तो दोस्तों आपके पास अच्छी मिट्टी है अच्छा पानी है तो आप गोबर की खाद कछुए की खाद और कुछ अच्छे फर्टिलाइजर डालकर जमीन तैयार करवाए और फिर बेड बना कर फूल गोभी की बुवाई करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं

मूली की बुवाई

 Muli ki kheti  :- जुलाई अगस्त में सबसे ज्यादा बुवाई होने वाली सब्जी में एक है मूली एक ऐसी सब्जी है जो जुलाई अगस्त के अंदर ही बोई जाती है क्योंकि इसका यही सीजन होता है इस समय यदि आप मूली की बुवाई करते हैं तो सबसे ज्यादा पैदावार होती है क्योंकि वातावरण ठंडा हो जाता है और जिस मूली अच्छी ग्रोथ करती है और पैदावार अच्छी होती है तो यदि आप जुलाई के शुरुआत में मूली की बुवाई कर देंगे तो आप जल्दी मंडी के अंदर मुली ले जा पाएंगे

क्योंकि मुली 45 से 50 दिन के अंदर मंडी के अंदर आप ले जा सकते हैं जिससे उसमें मूली की सप्लाई कब मिलेगी और आपको रेट अच्छा मिलेगा इसलिए मूली की फसल के अंदर इस सीजन में सबसे ज्यादा कमाई होती है तो आप ध्यान रखिए आप जुलाई के शुरुआत में ही मूली की बुवाई कर दें और अच्छे रेट लेकर बंपर कमाई आप इसके अंदर कर सकते हैं |

धनिये की बुवाई Sabji Ki Kheti

Dhaniya Ki Kheti :- यदि आप जुलाई अगस्त में धनिये की बेड के ऊपर बुवाई करते हैं तो आपको सबसे ज्यादा रेट धनिया के मिलेंगे मार्केट के अंदर क्योंकि इस समय बारिश का होता है और धनिया नाम मात्र का ही सब्जी मंडी के अंदर आता हैऔर ₹200 किलो से भी ऊपर होते हैं इसलिए यदिआप थोड़ी सी अच्छी मेहनत करके बेड के ऊपर धनिए की बुवाई करकेइस सीजन का धनिया बना सकते हैं तो आप 45 दिन के अंदर लाखों रुपए कमा सकते हैं क्योंकि दोस्तों धनिया एक ऐसी सब्जी है जिसको जो किसान को लाखों रुपए कम कर दे सकती है इसमें आपको धनिए को बारिश से थोड़ा सा बचाना है

और अच्छे से बुवाई करनी है बेड के ऊपर बाय करेंगे तब भी आप धनिया बना पाएंगे वरना दोस्तों यदि आप फ्लैट बेड के ऊपर कर देंगे तो धनिया नहीं बन पाएगा इसलिए आप बेड के ऊपर धनिया जुलाई अगस्त में लगाकर अच्छी बंपर पैदावार ले सकते हैं

गाजर की बुवाई

यदि आप अगस्त में गाजर की बुवाई करते हैंतो गाजर के उसे समय आपको अच्छे रेट मिलते हैं और अच्छी पैदावार होती हैऔर इसमें गाजर में बीमारी भी काम आती है क्योंकि यह सीजन गजरो का होता हैइसलिए गाजर की अच्छी पैदावार होती हैऔर इस समय की सबसे खास बात यह है कि इस समय यदि आप गाजर की बुवाई करते हैंतो आपकी गाजर जल्दी तैयार होती है औरअच्छी क्वालिटी गाजर आप मार्केट में पहुंचा सकते हैं क्योंकि आप जल्दी गाजर बोएंगे तो उनका रंग काम आएगा और यदि आप बाद में गाजर रहेंगे तो उनका रेट नहीं आएगा तो यह एकदम बेस्ट समय होता है गाजर की बुवाई कातो आप इस समय में गाजर लगाकर मार्केट के अंदर अच्छे रेट में सेल कर सकते हैं और बढ़िया कमाई इसके अंदर कर सकते हैं |

हरी मिर्च की बुवाई

Hari Mirch Ki Kheti :- हरी मिर्च की एक ऐसी फसल है जिसको आप वैसे तो साल के किसी भी महीने में बो सकते हैं लेकिन गर्मी में बोते हैं तो एक समस्या आती है कि आपकी जो भी हरी मिर्च की पौध हैं वह अच्छे से चलेंगे नहीं और अच्छी क्वालिटी की मिर्च नहीं लगेगी आप इस समय बारिश के टाइम मिर्च की पौध की बुवाई कर देते हैं बेड के ऊपर तो आपकी पौधे अच्छी चलेगी क्योंकि मौसम भी थोड़ा ठंडा है और अच्छा पानी भी गिरता है तो इसलिए यदि आप जुलाई अगस्त के अंदर मिर्च की बुवाई करते हैं तो आप ₹45 से 60 दिन के अंदर मार्केट में मिर्च पहुंचा सकते हैं जिससे आपको रेट अच्छे मिलेंगे अच्छी पैदावार होगी औरआप अच्छी कमाई मिर्च की फसल से कर पाएंगे |

यदि आपको यह July August Me Konsi Sabji Ki Kheti  Hindi की जानकारी पसंद  आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top