IPO Se Paise Kaise Kamaye सही आईपीओ कैसे चुने
IPO Ke Bare Mein Jankari :- आज के टाइम बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो शेयर मार्केट में शुरुआत के टाइम आईपीओ से अच्छा पैसा कमाते हैं क्योंकि यदि शेयर मार्केट के अंदर डायरेक्ट ट्रेडिंग नहीं आती तो बहुत सारे इन्वेस्टर आईपीओ ही सेलेक्ट करते हैं और आईपीओ से ही पैसा कमाते हैं आईपीओ एक ऐसा सोर्स है शेयर मार्केट के अंदर जिसको कम टाइम में सीखकर और अच्छा पैसा बनाया जा सकता है क्योंकि आईपीओ के अंदरआपको ज्यादा चीज देखने नहीं पड़ती इसमें आपको देखना पड़ता है कौन सी कंपनी का आईपीओआने वाला है और उसे कंपनी के फंडामेंटल कैसे हैं क्या काम करती है
आने वाले समय में उसकी क्या डिमांड रहेगी ऐसे कंपनी के बारे में सारे डिटेल लेनी पड़ती है और आपको लगता है कंपनी की आने वाले समय के अंदर अच्छी डिमांड है तो आप आईपीओ के ऊपर BID लगा सकते हैं और यदि आईपीओ निकल गया तो आप उसके अंदर लिस्टिंग गेन ले सकते हैं और अच्छा पैसा बना सकते हैं इस आर्टिकल में जानेंगे आईपीओ क्या होता है कैसे आप BID लगा सकते हैं किन-किन चीजों का ध्यान रखना पड़ता है यदि आप आईपीओ से पैसा कमाने के लिए तो आर्टिकल को अंत तक पढ़े |
Stock Market में Investment कैसे शुरू करें ?
आईपीओ क्या होता है ?IPO Se Paise Kaise Kamaye
What Is IPO Hindi :- आईपीओ का फुल फॉर्म Initial public offering, होता है यह एक प्रोसेस होती है जिस से कोई कंपनी अपने आप को NSE- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एवं BSE बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होती है जिसे शेयर मार्किट लिस्टिंग कहा जाता है और इसी Initial public offering, या फिर आईपीओ के माध्यम से कंपनी अपना हिस्सा शेयर के रूप में लोगो के सामने रखती है और इन शेयर के बदले कंपनी पैसे लेती है ऐसे आईपीओ से प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पहली बार अपने शेयर आम जनता को खरीदने के लिए उपलब्ध कराती है।
IPO के प्रकार निवेश के आधार पर Type Of IPO
IPO Kitne Prakar Ke Hote Hain :- वैसे तो कई प्रकार के आईपीओ आते हैं लेकिन जो नॉर्मल रिटेल इन्वेस्टर जिन आईपीओ पर BID लगाते है वह दो प्रकार के आईपीओ होते हैंऔर ये दोनों आईपीओ अलग-अलग लोट साइज के हिसाब से होते हैं जैसे एक तो नॉर्मल आईपी होता है जिसके अंदर आप एक लोट में थोड़े शेयर होते है जिसको 13000 से 15000 में लिया जा सकता है और एक SME आईपीओ होते है जिनको कम कम 1 लाख रुपये से ऊपर लिया जाता है लेकिन दोनों आईपीओ में शेयर की क्वांटिटी अलग अलग होती है SME आईपीओ में एक साथ 2000 शेयर मिल सकती है
और नार्मल आईपीओ में 15 ,20,100 ,200 ऐसे शेयर की क्वांटिटी मिलती है इसलिए कोई भी जब न्य न्य इन्वेस्टर IPO में पैसे लगाता है तो उसके पास इतने पैसे नही होते और वह छोटे IPO जो 13000 से 15000 में मिलते है वह लगाता है |
IPO में निवेश करने से पहले ध्यान देने वाली प्रमुख बातें
बहुत सारे इन्वेस्टर सोचते हैं कि आईपीओ के अंदर पैसा लगाना चाहिए या फिर नहीं लगना चाहिए तो कोई भी इन्वेस्टर आईपीओ के अंदर पैसा लगाना चाहता है तो उसको बहुत सारी चीज ध्यान में रखनी पड़ती है जैसे :-
- सबसे पहले आपको उसे कंपनी के बारे में सभी जानकारी होनी चाहिए जिस कंपनी के आईपीओ के अंदर आप इन्वेस्ट करना चाहते हैं
- कंपनी क्या कारोबार करती है क्या प्रोडक्ट या फिर सर्विस कंपनी देती है
- कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस की फ्यूचर में क्या डिमांड रहेगी
- कंपनी के ऊपर कर्जा कितना है
- कंपनी आईपीओ से पैसा इकट्ठा करके कहां लगाएगी
- कंपनी के ऊपर किसी प्रकार का कोई केस है या फिर नहीं है
- कंपनी के पास इस सेक्टर के अंदर काम करने के साल का एक्सपीरियंस है
- कंपनी के कंपीटीटर कितने हैं
- कंपनी का सालाना प्रोडक्शन कितना है
- कंपनी का पिछले कुछ साल का प्रॉफिट कितना है
Note :- किसी आईपीओ में पैसा लगाने के लिए कंपनी के फंडामेंटल के साथ-साथ जीएमपी भी बहुत अधिक अहम है
IPO Me GMP Kya Hai
What Is GMP In IPO : जब कोई इन्वेस्टर आईपीओ के लिए BID लगाता है तो सबसे पहले इन्वेस्टर ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) देखता है की ग्रे-मार्केट प्रीमियम क्या चल ज्यादा ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) रहता है उतने ज्यादा प्रॉफिट की उम्मीद इन्वेस्टर को आईपीओ से रहती है किसी आईपीओ में पैसा लगाने के लिए कंपनी के फंडामेंटल के साथ-साथ जीएमपी भी बहुत अधिक जरुरी है
ग्रे मार्केट भी एक प्रकार की मार्किट होती है लेकिन यह अनऑफिशियल और इनफॉर्मल या फिर अनलिस्टेड मार्केट होती है जिसके अंदर एक्सचेंज पर लिस्ट होने से पहले उस शेयर की ट्रेडिंग होती होती है इस मार्किट से इन्वेस्टर को अंदाजा लग जाता है की इस शेयर की डिमांड कितनी है और प्रॉफिट कितना बना सकते है
मान लो किसी कंपनी के शेयर का आईपीओ में प्राइस 100 रु है। जबकि शेयर का GMP 30 रु है तो उम्मीद रहेगी लिस्टिंग पर ये शेयर फाइनल प्राइस से 30 रु प्रति शेयर (30% रिटर्न) का प्रॉफिट देगा। जितना अधिक GMP उतने अधिक प्रॉफिट की उम्मीद।
IPO Ke Liye Best Tips in Hindi 2024-25
कंपनी के वैल्यूएशन देखे :- जब किसी कंपनी का आईपीओ आता है और आप पैसा लगाना चाहते है तो सबसे पहले उस कंपनी की वैल्यूएशन की तुलना करे इसमें कंपनी का प्राइस टू अर्निंग्स रेशियो, प्राइस टू बुक रेशियो और कंपनी पर कितना डेट टू अर्निंग्स रेशियो जरुर देखे इसके साथ इसकी इंडस्ट्री में शामिल अन्य कंपनियों से तुलना कर लेनी चाहिए जिस से कंपनी की मजबूती का अंदाजा लगाया जा सकता है |
ग्रे मार्केट में GMP को देखे :- किसी भी कंपनी के आईपीओ में पैसे लगाने से पहले ग्रे मार्केट में GMP जरुर देखे क्योकि इस से पता चलेगा की यदि आपको आईपीओ मिलता है तो कितना प्रॉफिट देके जायेगा इसलिए ग्रे मार्केट में रुझान जरुर देखे उसके बाद आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते है |
कंपनी प्रॉस्पेक्टस देखर अप्लाई करे :- प्रॉस्पेक्टस के अन्दर कंपनी बताएगी की जो भी आईपीओ से पैसा इकठा होगा उसका इस्तेमाल कंहा करेगी यदि कंपनी कारोबार को बढ़ाने के लिए फंड जुटाती हैं, उनके ग्रोथ की संभावना काफी ज्यादा होती है उस आईपीओ के लिए अप्लाई जरुर करना चाहिए क्योकि इस से कंपनी का प्रॉफिट बढेगा और कंपनी पैसा बनाके देगी |
टिप्स लेकर अप्लाई न करे : सभी चीज खुद रिसर्च करे और किसी की टिप्स न ले कंपनी के सभी प्रमोटर के बारे में जरूरी जानकारियां ले और कंपनी का रिकॉर्ड चेक करे उसके बाद अप्लाई करे जिस से आईपीओ प्रॉफिट दिलाये |
टारगेट सेट करे :-किसी भी आईपीओ अप्लाई करने से अपना टारगेट सेट जरुर करे कि आप इसमें लिस्टिंग गेन का फायदा लेने के लिए निवेश कर रहे हैं, या लंबे समय के लिए निवेश कर रहे हैं क्योकि कई बारी लिस्टिंग गेन का फायदा बहुत ज्यादा मिलता है कई बारी लॉन्ग टाइम में अच्छा प्रॉफिट मिल जाता है |
1 अकाउंट से 1 लोट पर BID लगाये :- यदि आप आईपीओ के अंदर पैसा लगाते हैंऔर आपके पास मल्टीपल अकाउंट है तो आप ध्यान रखें आपको एक अकाउंट पर एक LOT के लिए ही BID लगानी चाहिए ऐसे अलग-अलग अकाउंट पर 1 ,1 लोट के लिए बिड लगानी चाहिए इस से आईपीओ मिलने के चांस ज्यादा हो जायेंगे |
IPO me apply kaise kare
IPO Se Paise Kamaye :- आईपीओ के लिए अप्लाई करना आज के टाइम बहुत ज्यादा आसान हैआपके पास कोई भी ब्रोकर हो Zerodha, UP Stock ,Angel , GROWW, dhan आदि आप इन सभी की अप्लिकेशन से आराम से अप्लाई कर सकते है जैसे मान लो आप Zerodha चलाते है तो
Zerodha me ipo kaise kharide
- सबसे पहले, Zerodha में लॉगिन करें,
- उसके बाद BID पर क्लिक करे
- फिर सभी IPO आपके सामने आ जायेंगे |
- इसके बाद अपनी पसंद के IPO को चुनें।
- ऐसा करने के बाद, आप इसकी सभी जानकारी जैसे – ओपन डेट, क्लोज डेट, लॉट साइज, इश्यू साइज इत्यादि को देख पाएंगे।
- इसके बाद, उसमे अपनी UPI ID को डालें और फिर “वैरिफाई” पर क्लिक कर दें। आपके द्वारा दी गई UPI ID, आपके निजी बैंक अकाउंट से जुड़ी होनी चाहिए अन्यथा IPO एप्लीकेशन अस्वीकार हो सकती है।
- अपनी UPI ID के वेरिफिकेशन के बाद अपनी बिड को एंटर करें और अपने निवेशक के प्रकार को चुनें। यह बात ध्यान में रखें कि इसकी मात्रा आपके लॉट साइज से कई गुना ज्यादा होनी चाहिए।
- कट ऑफ मूल्य पर अप्लाई करने के लिए, “कट ऑफ प्राइस” के बगल वाले चेकबॉक्स पर टिक कर दें।
- अपनी पसंद के मूल्य पर बिड करने के लिए, “प्राइस” के बॉक्स में पसंद का मूल्य एंटर कर दें।
- ये सारी जानकारी भरने के बाद, “कन्फर्म” पर क्लिक कर दें और उसके बाद Submit”. पर क्लिक करें।
- ऐसा करने के बाद आपके द्वारा प्रदान किये गए UPI ऐप पर आपको एक पेमेंट रिक्वेस्ट नजर आएगी।
- उस रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लें और अब आपकी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। (कई बार रिक्वेस्ट आने में थोड़ा टाईम लग सकता है)
ऐसे सभी ब्रोकर से BID लगा सकते है और ipo me payment कर सकते है बहुत से इन्वेस्टर का सवाल रहता है की ipo me payment kaise kare तो ऐसे कर सकते है
Note :- SME आईपीओ में इन्टरनेट बैंकिंग से ipo me payment करनी पड़ती है