हैफेड प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Hafed Distributorship Hindi
हैफेड हरियाणा राज्य का सबसे बड़ा शीर्ष सहकारी संघ है। यह 1 नवंबर, 1966 को एक अलग राज्य के रूप में हरियाणा के गठन के साथ यह Cooperative Federation शुरु हुई थी यह कंपनी fertilizer, pesticides, certified seeds ,Oil , wheat, barley, gram, etc. का प्रोडक्शन करती है यह राज्य की सबसे बड़ी खाद्यान्न खरीद एजेंसी है |
और खाद्यान्नों के scientific भंडारण के लिए राज्य की एक प्रमुख भण्डारण एजेंसी और राज्य में कृषि-प्रसंस्करण इकाइयों की सबसे बड़ी श्रृंखला है यह कंपनी दुनिया भर में safe consumer products, cattle/animal feed का सप्लाई करती है और Federation नये नये प्रोडक्ट मार्किट के अन्दर लेके आ रही है और अपना नेटवर्क बाधा रही है जिसके लिए नये नये Distributor बना रही है |
हैफेड प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटरशिप क्या है ?
Hafed Distributorship Hindi :- Distributorship या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है
और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है इसी तरह GSL Lub भी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए डीलरशिप देती है तो कोई भी person यदि Hafed डिस्ट्रीब्यूटरशिप Hindi लेकर बिज़नेस करना चाहता है तो बिलकुल सही बिज़नेस है | Hafed Distributorship Hindi
हैफेड प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए जरुरी चीजे :
Hafed Distributorship Requirement :- यदि कोई भी Hafed Distributorship लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-
- Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक गोडाउन बनाना पड़ता है
- Documentation required :- Hafed Distributorship के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
- Worker requirement : –Hafed Distributorship के लिए कम से कम 1 या 2 helper की जरुरत पड़ती है
- Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और Hafed Distributorship के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |
Hafed डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए इन्वेस्टमेंट
Investment For Hafed Distributorship :- यदि कोई भी Hafed की Distributorship लेना चाहते है तो इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट एक shop के लिए करनी पड़ती है और एक Godown के लिए करनी पड़ती है और कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है इन सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन के अन्दर स्टोर और Godown बनाकर बिज़नेस करते है तो इसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट से काम चल जायेगा और जमीन खरीदनी पड़ जाये तो इसके अन्दर बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी |
- Distributorship Fees:- Rs. 1 Lakhs To Rs. 3 Lakhs
- Shop/Godown Cost :- Rs. 2 Lakhs To Rs. 5 Lakhs
- Other Charges:- Rs. 1 Lakhs To Rs. 1.5 Lakhs
Total Investment :- Rs. 10 Lakhs To Rs. 15 Lakhs
Hafed डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए जमीन
Land For Hafed Distributorship :- इसके अन्दर जमीन दो चीजो के लिए चाहिए एक Office बनाने के लिए और दूसरी Godown बनाने के लिए तो अब ये बिज़नेस के ऊपर निर्भर करता है की कितनी जमीन की जरुरत पड़ेगी जितना बड़ा बिज़नेस उतनी ज्यादा जमीन और जितना छोटा बिज़नेस उतनी कम जमीन की जरुरत पड़ती है | Hafed india contact number
Total Space :- 1000 Square Feet To 1500 Square Feet
Hafed डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए जरुरी Document Hindi
यदि Hafed Distributorship के लिए डॉक्यूमेंट की बात करे तो इसके अन्दर कंपनी कुछ Personal Document (PD) चेक करती है कुछ Property Document (PD) के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है जैसे ;
Document Requirement for Hafed Distributorship :-
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
- GST Number
Hafed Distributorship के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
How To Apply For Hafed Distributorship :- यदि Hafed डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे |
1. सबसे पहले Hafed की ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर जाये |
2. Home Page पर business-opportunity का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे फिर आपके सामने एक फॉर्म आयेगा |
3. Form के अन्दर सभी डिटेल्स भरे उसके बाद फॉर्म सबमिट कर दे |
4. उसके बाद कंपनी कांटेक्ट कर लेगी |
Sarkari Rashan Ki Dukan Kaise Khole कितनी कमाई होगी लाइसेंस कैसे ले
हैफेड डिस्ट्रीब्यूटरशिप के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन
Profit Margin Hafed Distributorship Hindi :- Hafed डिस्ट्रीब्यूटरशिप के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट बनाती है तो सभी के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब डीलरशिप दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है |
Hafed Product List
- Wheat Atta
- Rice
- Oil
- Sugar
- Turmeric
- Fertilizers
- Pestisides
- Certified Seeds
- Cattle Feed Pellet Ordinary
- Cattle Feed Pellet Rajasthan
- Pusha Mash Special
- Cattle Feed Pellet Vita Brand
- Cattle Mash Special
- Pig Feed
- Poultry Feed
- Creep Ration
- Layer Mash
- Broiler Starter
- Broiler Finisher
- Sheep feed
Adani CNG Pump Kaise Khole Dealership Business अडानी सीएनजी
Hafed Distributorship Contact Number
- Hafed CFP, Rohtak & AFP Saktakhera, Sanaria Road, Dabwali, Sirsa (Haryana)
- Email: cfphfdrtk@hry.nic.in, cfphfdskt@hry.nic.in,
- Visit us at: www.hafed.gov.in
Hafed Fertilizers Distributorship Expansion Location
- North :- Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
- South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
- East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
- West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
- Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
- Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,
यदि आपको यह Hafed Fertilizers Distributorship Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.