Gaushala Kaise Khole Registraion 2024

गौशाला कैसे खोले Gaushala Kaise Khole Gaushala Kaise Khole Registraion 2024

गाय को हिन्दू धर्म माता का दर्जा दिया जाता है इसलिए हम हिन्दू धर्म में गाय की पूजा करते है लेकिन आज बहुत बड़ी समस्या यह आ चुकी है की लोग गाय को सेवा के लिए नही बल्कि दूध के लिए रखते है और जब गाय दूध नही देती तो उसे ऐसे ही सड़को पर खोल देते है या उन्हें Gaushala में छोड़ आते है

क्योकि बहुत से लोग गाय की सेवा के उद्देश्य Gaushala चलाते है और कोई भी गाय बीमार है या एक्सीडेंट हुआ है तो वंहा उनका इलाज किया जाता है तो यदि आप गाय की सेवा के उद्देश्य Gaushala खोलना चाहते है तो इस आर्टिकल में बतायेंगे की कैसे Gaushala खोल सकते है या फिर इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते है | Gaushala Kaise Khole

मोदी सरकार ने शुरू की 10 योजनाएं 

Gaushala के लिए जरूरी चीजे

Gaushala Requirements :- इस Gaushala को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है  लेकिन चीज की जरुरत Gaushala के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये Gaushala छोटे लेवल से शुरु करते है तो ज्यादा चीजो की जरुरत नही पड़ती है और Gaushala बड़े लेवल पर शुरु करते है तो बहुत सी Requirements होती है |

  • इन्वेस्टमेंट (Investment)
  • जमीन (Land)
  • बिल्डिंग (Building)
  • मशीन (Machine)
  • बिजली, पानी की सुविधा (Electricity, Water Facilities)
  • कर्मचारी (Staff)

अब निचे सभी के बारे में विस्तार से बतायेंगे की किस चीज कितनी जरुरत पड़ती है |

Gaushala खोलने के कई लाभ

Gaushala kaise khole Benefits :- Gaushala खोलने के कई लाभ हो सकते हैं। यहां कुछ मुख्य लाभों का उल्लेख है:

  1. गौमाता की सुरक्षा: Gaushala एक स्थान हो सकती है जहां गौमाताओं को सुरक्षित रखा जा सकता है और उनकी देखभाल की जा सकती है। यह गौमाताओं को भी बीमारियों से बचाता है और उन्हें उपयुक्त आहार प्रदान करता है।
  2. गौवंश के लाभ: Gaushala से आये गौवंश का दूध, गोबर, और अन्य उत्पादों का उपयोग कृषि और उद्योगों में किया जा सकता है। यह आसपास की किसानों और उद्यमियों को सहारा प्रदान कर सकता है और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दे सकता है।
  3. पर्यावरण संरक्षण: Gaushala के माध्यम से गोबर और गोमूत्र का पुनः उपयोग किया जा सकता है। गोबर का उपयोग उर्वरक के रूप में किया जा सकता है और गोमूत्र को उपयोग करके उर्वरक बनाने में मदद की जा सकती है। इससे खाद्य उत्पादों की अधिक आपूर्ति हो सकती है और कृषि उत्पादों का उत्पादन बढ़ सकता है।
  4. धार्मिक महत्व: Gaushala धार्मिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण हो सकती है, क्योंकि भारतीय समाज में गौमाता को पूजनीय माना जाता है। गौशाला इस पारंपरिक मूल्यों को बचाए रखने में मदद कर सकती है।
  5. सामाजिक लाभ: Gaushala समाज के लोगों को गौमाता के प्रति संवेदनशील बना सकती है और उन्हें गौसेवा में भागीदार बना सकती है। इससे सामाजिक एकता बढ़ सकती है और लोग एक दूसरे के साथ मिलजुलकर काम कर सकते हैं।

इन लाभों के अलावा भी कई अन्य आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरण से जुड़े लाभ हो सकते हैं जो Gaushala के स्थापना और सच्चे रूप से संचालन से हो सकते हैं। Gaushala Kaise Khole

घरेलू महिलाओं के लिए 10 बिजनेस

Gaushalaके लिए इन्वेस्टमेंट

Investments For Gaushala  :- Gaushala के अन्दर निवेश Gaushala और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Gaushala  शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा Gaushala शुरु करते है तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती हैऔर खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट  (Investment)करनी पड़ती है

Gaushala और इसके अन्दर मशीन भी कई प्रकार की आती है और सभी के रेट भी अलग अलग है इनके ऊपर भी इन्वेस्टमेंट निर्भर करती है  इनके बाद इस Business को अच्छे लेवल पर शुरु करने के लिए मशीन खरीदनी पड़ती SHED बनानी पड़ती है पानी की सुविधा करनी पड़ती है ऐसे कुछ खर्चे करने पड़ते है |

  • Total Investment :- Around  Rs. 5 Lakhs  To Rs. 10  Lakhs

Gaushala के लिए जमीन

 Land For Gaushala Hindi :-  इसके अन्दर अच्छी जमीन की जरुरत नही  पड़ती है क्योकि इसके अन्दर SHEDबनाना पड़ता है उसके बाद गोडाउन बनाना पड़ता है और कुछ जमीन चारे के लिए चाहिए   

Total Space :- 5 से 10 एकड़

Gaushala खोलने हेतु आवश्यक पात्रता तथा मापदंड

Required eligibility and criteria to open Gaushala :- सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम जिसके तहत Gaushala के लिए कोई भी किसान आवेदन कर सकता है। परंतु गायों की देखरेख के लिए उचित देखरेख को सरकार की तरफ से प्राथमिकता दी जाएगी।

  • Gaushala खोलने के लिए गौशाला संरक्षक के पास 200 गाय रखने तक की  उचित व्यवस्था होनी चाहिए।
  •  सरकार द्वारा मिल रहे अनुदान की राशि सही रूप में गायों को चारा पानी के तौर पर समय पर उपलब्ध हो इसके लिए अधिकारियों द्वारा आवश्यक जांच की जाएगी।
  • Gaushala संरक्षक के पास  गायों की उचित व्यवस्था का पूर्व निरीक्षण किया जाएगा।
  • Gaushala संरक्षक को प्रति गाय ₹50 तथा बछड़े के लिए ₹25 का अनुदान प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाएगा।
  • Gaushala खोलने के लिए विकास भवन स्थित मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से आवेदन पत्र लेकर Gaushala पंजीकरण कराने के लिए आवेदन करना होगा।

Documents Required

  • सोसाइटी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र
  • समिति के बैंक अकाउंट का विवरण
  • गौशाला के गोवंश रोका विवरण प्रपत्र
  • गौशाला के आय और व्यय का विवरण
  • गौशाला स्थापित करने से संबंधित प्रस्ताव
  • घोषणा पत्र पर सभी अधिकारियों के हस्ताक्षर
  • गौशाला के लिए भूमि उपलब्ध भूमि संबंधी अभिलेख
  • समिति के पैन कार्ड और आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • अभिलेखों के रखरखाव पत्राचार आदि के लिए अधिकृत न्याय संबंधी प्रस्ताव की फोटोकॉपी
  • गौशाला की वर्तमान प्रबंधन समिति में उत्तरी अधिकारी नियमित किए जाने संबंधी प्रस्ताव की फोटोकॉपी

Gaushala आवेदन प्रक्रिया Gaushala Kholne Ke Liye Registration Kese Karwaye

Gaushala ke liye registration :-गौशाला खोलना चाहते हैं उन्हें पशु चिकित्सा विभाग से अनुमति हेतु आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। अतः किसान नीचे दी गई आवेदन प्रक्रिया को फॉलो करें ये प्रोसेस राजस्थान के लिए है |

  • सबसे पहले  राजस्थान सरकार के गौशाला डिपार्टमेंट डायरेक्टर ऑफ गोपालन के ऑफिशल पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • पोर्टल पर दिखाई दे रहे गौशाला रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म पर आवश्यक विवरण ध्यान पूर्वक दर्ज करें।
  • आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।
  • तत्पश्चात आवेदन फॉर्म सबमिट कर दे।
  • पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नंबर आवंटित किए जाएंगे।
  • आपका आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट कर लिया जाएगा।

गौशाला खोलने के लिए लोन

Loan for Gaushala :- गौशाला रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद सब्सिडी पर लोन मिल सक्ता है क्योकि कुछ राज्य सरकार इसके लिए कुछ स्कीम चला रही है जैसे up सरकार इसके लिए स्कीम चला रही है  इस योजना के तहत एक गाय पर 30 रुपए प्रतिदिन देगी । और कम से कम आपके पास 200 गाय होती है तो 30 रुपए एक गाय पर प्रतिदिन के हिसाब से 200 गायों के 6000 रुपए प्रतिदिन होते है तो इस से गाय की सेवा कर सकते है |

Gaushala FAQ

Q, Gaushala क्या होती है?
Ans. Gaushala एक स्थान है जहां गौमाताएं (गायें) सुरक्षित रूप से रखी जाती हैं और उनकी देखभाल की जाती है।

Q . गौशाला क्यों खोली जाती है?
Ans. Gaushala को गौमाताओं की सुरक्षा, उनके उत्पादों का उपयोग, पर्यावरण संरक्षण और धार्मिक आदान-प्रदान के लिए खोला जाता है।

Q, गौशाला स्थापित करने के लिए क्या आवश्यक है?
Ans. Gaushala स्थापित करने के लिए ज़मीन, गोदाम, आवश्यक सामग्री, विशेषज्ञता और सामाजिक समर्थन की आवश्यकता होती है।

Q, Gaushala में कैसे गौमाताओं की देखभाल की जाती है?
Ans. गौमाताओं की देखभाल में उन्हें सही आहार, पानी, और उचित चिकित्सा सुनिश्चित करने के लिए गौशाला में विशेषज्ञता वाले कर्मचारी होते हैं।

Q, Gaushala का सामाजिक महत्व क्या है?
Ans. गौशाला समाज में गौमाताओं के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाती है, धार्मिक आदान-प्रदान को बनाए रखती है और सामाजिक एकता को प्रोत्साहित करती है।

Q, Gaushala योजना किस राज्य में शुरू की गई है?
Ans. गौशाला योजना को उत्तरप्रदेश में शुरू किया गया है.

Q, गौशाला योजना किसके द्वारा शुरू की गई है?
Ans. Gaushala योजना को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा शुरू किया गया है?

Q. गौशाला योजना के तहत गौशाला खोलने के लिए कितनी गाय चाहिए?
Ans. इस योजना में कम से कम 200 गाय होनी चाहिए?

Q. गौशाला योजना में एक गाय पर प्रतिदिन कितना पैसा मिलता है?
Ans इस योजना के तहत एक गाय पर 30 रूपये प्रतिदिन मिलते है.

यदि आपको यह Gaushala registration Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये | Gaushala Kaise Khole

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top