Gaon Ke Liye Business Village Farming Business Hindi

Gaon Ke Liye Business गाँव में शुरू करें 8 फार्मिंग बिजनेस | Village Farming Business Hindi

Village Farming Business Hindi :- भारत एक कृषि प्रधान देश है यंहा  बहुत ज्यादा लोग गांव के अन्दर रहते है और खेती या पशु पालन करते है जिस से वह अपना घर चलाते है इसलिए खेती या पशु पालन से जुड़े बहुत सारे ऐसे बिज़नेस निकल के आते है जो आसानी से खेती या पशु पालन के साथ साथ किये जा सकते है और कोई भी गांव का व्यक्ति इन बिज़नेस को आसानी से शुरू कर सकता है |

और अच्छी कमाई इन बिज़नेस के अन्दर कर सकता है उन्ही में कुछ बेस्ट बिज़नेस लेके आये है जिनके अन्दर थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ आप यह बिज़नेस शुरू कर सकते है और इस आर्टिकल में बतायेंगे कैसे आप यह बिज़नेस शुरू कर सकते है और इनके अन्दर कितना खर्चा करना पड़ेगा या फिर कितनी कमाई इन बिज़नेस के अन्दर कर सकते है |

Village business ideas 2024

Mushroom Farming Business

Mushroom Farming Business :- मशरूम फार्मिंग का व्यवसाय एक जबरदस्त व्यवसाय है क्योंकि मशरूम की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है भारत के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग प्रकार की मशरूम पाई जाती है इसमें प्रमुख है बटन मशरूम ओयस्टर मशरूम और मिल्की मशरूम भारत में सबसे ज्यादा उत्पादन की बात करें तो बटन मशरूम का उत्पादन सबसे ज्यादा होता है इसलिए बटन मशरूम का डिमांड सबसे ज्यादा होता है बटन मशरूम का उत्पादन करने के लिए सितंबर माह से ही कंपोस्ट तैयार किया जाता है

कंपोस्ट तैयार होने में लगभग 28 दिन का समय लग जाता है इसलिए जाता है जिससे कंपोस्ट के अंदर का अमोनिया गैस निकल जाए इसके बाद मशरूम के बीज की बुवाई की जाती है इस बिजनेस को आप 10 *10 के कमरे से भी स्टार्ट कर सकते हैं आपको यह ध्यान रखना है कि कमरे का टेंपरेचर 24 डिग्री होना चाहिए इस बिजनेस को आप ₹40000 शुरू कर सकते हैं और 4 से 5 महीने में दो से तीन लाख की कमाई कर सकते हैं |

  • निवेश = लगभग 50 हजार से 20 लाख
  • जगह = लगभग 200 स्क्वायर फीट से कितनी भी जमीन हो
  • कमाई = लगभग 3 हजार से 10 प्रतिदिन

12 MAHINE CHALNE WALA BUSINESS IDEAS HINDI 2024

मछली पालन व्यवसाय Fish Farming Business

Fishing Business :- मछली पालन भी किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है मछली पालन व्यवसाय को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको तालाब का निर्माण करवाना होगा इसके बाद मछली के बीज का चुनाव करना होगा मछलियों को चारे के रूप में देने के लिए फीट की व्यवस्था करनी पड़ेगी इस बिजनेस को अपने घर पर भी शुरू कर सकते हैं मछली पालन में एक से डेढ़ लाख रुपए का खर्चा आएगा विभिन्न प्रजातियों की मछलियों का पालन करके पैसा कमा सकते हैं मुनाफा कमाया जा सकता है

मछली की बाजार में कीमत ₹200 प्रति किलो तक है और आने वाले समय में इनकी डिमांड बहुत ज्यादा रहने वाली है और सबसे बड़ी खास बात आज सरकार इन सभी बिज़नेस के लिए लोन भी देती है जिसके ऊपर 75% तक सब्सिडी भी दी जाती है तो किसी के पैसे भी नही है वह भी यह बिज़नेस शुरू कर सकते है |

वर्मी कंपोस्ट Vermicompost Business

Vermicompost  केंचुआ खाद को ही वर्मी कंपोस्ट कहते हैं वर्मी कंपोस्ट सड़े हुए गोबर की सहायता से तैयार किया जाता है वर्मी कंपोस्ट को तैयार करने के लिए 7 से 10 दिन पुराना गोबर को डेढ़ से दो फीट गड्ढे में सड़क तैयार किया जाता है इसके अलावा कंपोस्ट तैयार करने के लिए रेडीमेड बैग भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह खाद बनाने के लिए ही होता है आपके पास 1 एकड़ जमीन है तो आप इस बिजनेस को 15 से ₹20000 की लागत से शुरू कर सकते हैं खेती करने वाले किसानों के लिए एक बहुत बढ़िया बिज़नेस है  Village Farming Business Hindi

इस बिज़नेस के लिए ट्रेनिंग सेण्टर बहुत है जंहा से इस बिज़नेस की ट्रेनिंग ले सकते है वर्मीकम्पोस्ट उत्पादन की परिचालन लागत 2.0 / किलोग्राम से कम है। साथ ही, खाद को 4.00 से 4.50 / किलोग्राम पर बेच सकते है। अन्य जैविक खाद जैसे नीम केक, मूंगफली केक, आदि इस मूल्य के आसपास बेचे जाते हैं। Gaon Ke Liye Business

Murgi Palan Business

Poultry Farm Business :- पोल्ट्री फार्म एक ऐसा Business.है. जिसमे हम एक जगह पर मुर्गी को पालते है. ताकि हम मुर्गी के अंडे और मुर्गी को बेच कर पैसे कमा सके. खेतों में पाले जाने वाले पक्षी आमतौर पर भोजन के लिए चिकन, टर्की, बत्तख और गीज़ होते हैं। हालांकि, चिकन का एक सार्वभौमिक बाजार है जहां मांस के लिए ब्रॉयलर और अंडे के लिए परतें उगाई जाती हैं। Murgi Palan Kaise Karen

कुक्कुट पालन क्षेत्र, जिसका मूल्य रु। 80,000 करोड़, कृषि क्षेत्र का सबसे तेजी से बढ़ने वाला वर्ग है जो 8% से 10% वार्षिक वृद्धि के साथ है। यह लगभग 3 मिलियन लोगों को रोजगार देता है और देश के सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 1.2% योगदान देता है। हालांकि मुर्गी पालन एक प्रतिस्पर्धी Business है, लेकिन सही योजना और हर पहलू की पूरी जानकारी के साथ मुर्गी पालन Business लाभदायक हो सकता है।

एलोवेरा की खेती aloe vera Ki Kheti Business

Cultivation of aloe vera :- एलोवेरा की खेती करके आप लाखों रुपए कमा सकते हैं एलोवेरा में अट्ठारह धातु 15 अमीनो एसिड और 12 विटामिन मौजूद होते हैं एलोवेरा को लगाने से बहुत फायदा होता है एलोवेरा को दवाओं के रूप में इस्तेमाल किया जाता है करने के लिए आपके पास जमीन होना आवश्यक है एलोवेरा की खेती कर सकते हैं और 2 से ₹3 लाख की कमाई कर सकते हैं  |

  • निवेश = लगभग 50 हजार से 20 लाख
  • जगह = लगभग 200 स्क्वायर फीट से कितनी भी जमीन हो
  • कमाई = लगभग 3 हजार से 10 प्रतिदिन

हाइड्रोपोनिक रिटेल स्टोर Hydroponic Retail Store Business

Hydroponic Retail Store :- हाइड्रोपोनिक एक ऐसी technique है जिसमें पौधों या फसलों को उगाने के लिए मिटटी का इस्तेमाल नहीं किया जाता है इसके अंदर पानी के अंदर पौधों या फसलों को उगाया जाता है और पोषक तत्वों को पौधों तक पहुँचाया जाता है। Gaon Ke Liye Business

यह तकनीक प्रसिद्ध होती जा रही है इसलिए वे लोग जो इस तरह की तकनीक को अपनाकर फार्मिंग करना चाहते हैं वर्तमान में भारत में भी यह तकनीक प्रसिद्ध होती जा रही है हाइड्रोपोनिक तकनीक में इस्तेमाल में लायी जाने वाली मशीनरी एवं उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है हाइड्रोपोनिक रिटेल स्टोर के अन्दर हाइड्रोपोनिक फार्मिंग में इस्तेमाल में लायी जाने वाली मशीनरी, उपकरण एवं अन्य सेल किये जाते है

इसके अंदर बड़ी इन्वेस्टमेंट नहीं करनी पड़ती है 2 से 3 लाख रुपये लगा कर आप यह बिज़नेस शुरू कर सकते है More Details

  • निवेश = लगभग 50 हजार से 20 लाख
  • जगह = लगभग 200 स्क्वायर फीट से कितनी भी जमीन हो
  • कमाई = लगभग 3 हजार से 10 प्रतिदिन

BETIYO KE LIYE YOJANA 10 सरकारी योजना

खरगोश पालन Rabbit Farming Business

Rabbit Farming :- खरगोश पालन एक आकर्षक बिज़नेस है और बहुत कम जगह के साथ, आप एक खरगोश फार्म शुरू कर सकते हैं। अंगोरा खरगोश मुख्य रूप से अपने ऊन के लिए उठाए जाते हैं, जो इसकी गुणवत्ता के लिए जाना जाता है | प्रति किलोग्राम शरीर के वजन के आधार पर खरगोश ऊन के सबसे अच्छे उत्पादक हैं।
खरगोश पालन का बिज़नेस शुरू करने के लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं पड़ती है Gaon Ke Liye Business

इसमें आप 50 हजार रुपये लगाकर शुरू कर सकते है और इसके अंदर अच्छी कमाई का सकते है यह एक ऐसा बिज़नेस जिसकी डिमांड आने वाले समय में बहुत ज्यादा है और छोटी सी इन्वेस्टमेंट साथ शुरू करके बड़े लेवल तक लेके जा सकते है |

चिक्स हैचरी Chicks Hatchery Business

Chicks Hatchery :- चिकी हैचरी का बिज़नेस अंडा और मुर्गी पालन करने वाले किसानों को व्यावसायिक रूप से चिक्स बेचकर पैसा कमाने के बारे में है यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसकेअन्दर बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है यह बिज़नेस अंडा और मुर्गी दोनों की डिमांड को पूरी करता है इस बिज़नेस को 15 से  20 लाख में शुरू कर सकते है और यह बिज़नेस ऐसा बिज़नेस जिसकी डिमांड कभी कम नही होगी |

डेयरी फार्मिंग Dairy Farming

Dairy Farming :- डेयरी फार्मिंग एक ऐसा बिज़नेस है जो गांव के अन्दर सबसे ज्यादा चलता है क्योकि गांव के अन्दर सबसे ज्यादा पशु पालन किया जाता है गांव में सबसे ज्यादा गाय और भैंस पालन किया जाता है इसलिए गांव में डेयरी फार्मिंग बिजनेस सबसे ज्यादा चलता है क्यों दोस्तों गांव के लोग गाय भैंस पालकर पूरा दूध बेचते हैं जिससे अच्छा मुनाफा लेते हैं तो आप गांव में रहते हैं और आपके पास अच्छा प्लाट या जमीन है तो आप 5 से 10 गाय भैंस खरीद कर डेयरी फार्मिंग करना स्टार्ट कर सकते हैं डेयरी फार्मिंग को आप 5 से 10 लाख रुपए लगाकर अच्छे लेवल पर स्टार्ट कर सकते हैं | Gaon Ke Liye Business

  • निवेश = लगभग 50 हजार से 20 लाख
  • जगह = लगभग 200 स्क्वायर फीट से कितनी भी जमीन हो
  • कमाई = लगभग 3 हजार से 10 प्रतिदिन

यदि आपको यह Village Farming Business Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये Emami FMCG  products list pdf

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top