डी.ई.एफ यूरिया बिजनेस कैसे शुरू करे How To Start D.E.F Urea Pump Business Hindi
आज पोलुशन बहुत ज्यादा बढ़ चूका है की सरकार धीरे धीरे डीजल की गाड़ी बंद कर रही है क्योकि डीजल की गाड़ी ज्यादा पोलुशन करती है इसलिए ये पोलुशन कम करने के लिए आजकल डीजल की गाड़ी में D.E.F Urea डलने लगा है और VX4 और VX6 गाड़ी में D.E.F Urea अनिवार्य कर दिए है
डी.ई.एफ यूरिया से गाड़ी से निकलने वाली गैस को फ़िल्टर करता है जिस से पोलुशन नही होता है इसलिए आज D.E.F Urea की इतनी ज्यादा डिमांड है और बहुत सारे D.E.F Urea पंप लग चुके है और आने वाले समय में और भी D.E.F Urea पंप लगेंगे क्योकि जैसे जैसे डीजल की गाड़ी बढ़ेगी वैसे वैसे D.E.F Urea पंप की डिमांड भी बढेगी तो कोई भी अपना एक अच्छा सा बिज़नेस करना चाहते है तो D.E.F Urea Pump Business शुरू कर सकता है और अच्छे पैसे कमा सकता है |
डी.ई.एफ यूरिया क्या है
डीज़ल उत्सर्जन तरल (अंग्रेजी:Diesel exhaust fluid (DEF या डीईएफ)), 32.5% यूरिया और 67.5% Deionized Water. से बना एक जलीय यूरिया विलियन है। इसे आईएसओ 22241 में AUS 32 (जलीय यूरिया विलियन) के रूप में मानकीकृत किया गया है। डीईएफ का प्रयोग एक उपभोग्य वस्तु के रूप में चयनात्मक उत्प्रेरक न्यूनन (एससीआर) में डीजल इंजन से डीजल उत्सर्जन में NOx की सान्द्रता को कम करने के लिए किया जाता है।
जर्मन एसोसिएशन ऑफ द ऑटोमोटिव इंडस्ट्री (वीडीए) ने AUS 32 के लिए एडब्लू (AdBlue) ट्रेडमार्क पंजीकृत किया
डी.ई.एफ यूरिया PUMP के लिए जरुरी चीज
Requirment For D.E.F Urea Pump Business :- यदि आप कोई भी बिज़नेस शुरू करता है तो वो बिज़नेस के उपर निर्भर करता है तो ये चीज बिज़नेस के उपर निर्भर करता है की किस किस चीज की जरुरत पड़ती है यदि कोई D.E.F Urea Business शुरू करना चाहता है तो इसके अन्दर आप एक ट्रक में अपनी मशीन और टैंक लगा कर बिज़नेस कर सकते है और एक पंप भी लगा सकते है |
- Space requirement :- इसके अन्दर Space की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक pump बनाना पड़ता है और Parking के लिए भी जगह का होना आवश्यक है |
- Documentation required :– D.E.F Urea Pump के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
- Worker requirement :– D.E.F Urea Pump के अंदर आप अपनी Need के हिसाब से Workers रख सकते हैं Business ideas hindi
- Investment requirement :- Investment के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और D.E.F Urea Pump के लिए भी अच्छी Investment की जरुरत पड़ती है |
8 बेस्ट टिप्स बिज़नेस को सफल बनाने के लिए
डी.ई.एफ यूरिया PUMP के लिए जरुरी इन्वेस्टमेंट
D.E.F Urea Pump Business Cost :- इस business के अन्दर इन्वेस्टमेंट लोकेशन और जमीन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है तो ज्यादा Investment नही करनी पड़ती है और यदि जमीन खुद नही और जमीन खरीदनी पड़ जाये या किराये पर लेनी पड़े तो बहुत ज्यादा Investment करनी पड़ेगी
- जमीन या ट्रक का खर्चा
- डीलरशिप का खर्चा
- स्टॉक का खर्चा
- मशीन का खर्चा
- अन्य खर्चे
कुल खर्चा = 5 लाख से 15 लाख रुपये के बीच
डी.ई.एफ यूरिया PUMP के लिए जरुरी जगह
इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है तो ज्यादा जमींन की जरुरत नही पड़ती है इसमें थोड़ी सी जगह में एक मशीन लगा कर बिज़नेस शुरू कर सकते है या फिर आपके पास जगह नही तो आप एक ट्रक से भी यह बिज़नेस शुरू कर सकते है |
Document For D.E.F Urea Business
कोई भी कार्य शुरू करते हैं तो उसमें आप से आपके और आपके द्वारा शुरू किये जाने वाले कार्य से सम्बंधित और आपके Personal Documents को जरुर देखा जाता है फिर चाहे आप कोई Private काम कर रहें हो या फिर कोई सरकारी कार्य हो | आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम आपको हम बतायेंगे की आपको D.E.F Urea Pump Business के लिए कौन कौन से Documents की जरूरत होगी |
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
- Financial Document
- GST Number
How To Apply For D.E.F Urea Pump Business
यदि कोई भी D.E.F Urea Pump लगाना चाहते है तो इसके लिए टाटा कंपनी से कांटेक्ट कर सकते है वंहा से इसके बारे में सभी जानकारी मिलेगी और वन्ही से इसकी डीलरशिप भी कंपनी से ले सकते है |
Tata Motors Ltd
4th Floor, Ahura Centre
82 Mahakali Caves Road
MIDC, Andheri East
Mumbai – 400093
Contact: 022 – 62407101
D.E.F Urea Business में कमाई
इस बिज़नेस के अन्दर कमाई की बात करे तो इसमें आप D.E.F Urea 71 से 72 रुपये लीटर के हिसाब से बेच सकते है लेकिन कंपनी से आपको खरीदना है तो उसमे आपको 2 से 10 रुपये के बीच प्रॉफिट हो सकता है प्रति लिटर के हिसाब से
TATA D.E.F Urea Pump Business
Q . DEF पंप किसके लिए प्रयोग किया जाता है?
Ans . D.E.F Urea Pump और डीईएफ वितरण उपकरण का उपयोग डीजल निकास द्रव प्रबंधन में विभिन्न तरीकों से किया जाता है। हमारे पंप और फ्लो मीटर का उपयोग टोट्स, ड्रम और स्टैंड-अलोन अनुप्रयोगों के संयोजन में किया जा सकता है।
Q . DEF यूरिया के क्या लाभ हैं?
Ans . DEF का प्रमुख लाभ यह है कि यह आपके वाहन की ईंधन दक्षता को अधिकतम कैसे करता है। डीईएफ 1/3 यूरिया और 2/3 डी-आयनीकृत पानी से बना है, इसलिए इसमें ऑक्सीजन का स्तर उच्च है जो आपके ट्रक को न केवल स्वच्छ नाइट्रोजन और पानी उत्सर्जन करने की अनुमति देता है, बल्कि दहन स्वयं अधिक कुशल है, इसलिए आप इसका उपयोग करेंगे कम ईंधन.
Q . DEF उत्पादन के लिए यूरिया क्या है?
Ans . डीईएफ के निर्माण में उपयोग किया जाने वाला यूरिया कृत्रिम रूप से अमोनिया और कार्बन डाइऑक्साइड से प्राप्त होता है, और यूरिया उत्पादन संयंत्र अक्सर अन्य साइटों के निकट होते हैं जहां अमोनिया का उत्पादन होता है, जैसे कोयला और प्राकृतिक गैस रिफाइनरियां।
Q . DEF पंप दबाव क्या है?
Ans . D.E.F Urea Pump मॉड्यूल ब्लैडर को इंस्टॉलेशन पर 2.8-3.2 बार (40-46 पीएसआई) तक हवा से रिचार्ज किया जाता है। मूत्राशय के वायु दबाव की हर दो साल में जांच करानी चाहिए।
Q . DEF में कितना यूरिया उपयोग किया जाता है?
Ans . DEF द्रव किससे बना होता है? डीजल निकास द्रव (डीईएफ) जो 32.5 प्रतिशत यूरिया और 67.5 प्रतिशत विआयनीकृत पानी से बना है।
Q . टाटा यूरिया पंप डीलरशिप कैसे ले Tata urea pump dealership
Ans . Tata D.E.F Urea Pump लगाना चाहते है तो इसके लिए टाटा कंपनी से कांटेक्ट कर सकते है वंहा से इसके बारे में सभी जानकारी मिलेगी और वन्ही से इसकी डीलरशिप भी कंपनी से ले सकते है |
यदि आपको यह D.E.F Urea Pump Business की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |