50,000 में शुरू करें यह बिजनेस Business Under 50,000 india Hindi
About Buisness :- बिजनेस के बारे में जब भी बात करते है या सोचते है तब सबसे पहले आपके या किसी के भी दिमाग में क्या आता है ? हम बिजनेस किसे कहते है या फिर यूँ कहे की बिजनेस होता क्या है ? दोस्तों बिजनेस को साधारण शब्दों में समझे तो आप यह कह सकते हैं की जब कोई व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में अपना स्वयं का काम शुरू करता है और उसके ऊपर कोई बॉस नहीं होता जो निर्देश दे आप उसे बिजनेस कह सकते हैं | बिजनेस शुरू करने से पहले आपको उसके मुख्य घटकों का पता होना आवश्यक है |
किसी भी बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले उसके अंदर आप कितना निवेश करेंगे अर्थात Investment के तौर पर कितना Space , Raw Material , Workers , Business Plan , Building , Machine , Electricity and Water facilities आदि है | दोस्तों इन सब मुख्य घटकों के इस्तेमाल का निर्धारण आप के बिजनेस स्तर पर निर्भर करता है | कुछ लोगों का बजट कम होता है तो वह छोटे स्तर से अपने बिजनेस को शुरू करते हैं लेकिन कुछ लोग अपने बिजनेस को बड़े स्तर से शुरू करते हैं क्योंकि उनके पास ज्यादा पैसा होता है |
Event Photographer Business
Event Photographer :- अगर आप एक इवेंट फोटोग्राफर बनना चाहते हैं तो इसके लिए बस आपको एक कैमरे की जरूरत होती है जो कि 50 हजार के आस पास की कीमत में मिल जायेगा। दोस्तों आपको बता दें की फोटोग्राफी करने के लिए आपके मन में रचनात्मकता का होना आवश्यक है | इस काम में किसी भी चीज की खूबसूरती देखने और उसे कैमरे में कैद करने का हुनर होना बहुत जरूरी है। दोस्तों Event से आप क्या समझते है यह आप पर निर्भर करता है लेकिन आपको बता दें की फैमिली फंक्शन , शादी , बर्थडे पार्टी , सोसाइटी के कार्यक्रमों आदि में फोटोग्राफर की डिमांड होती है।
फोटोग्राफी किसी भी इवेंट को यादगार बनाने के लिए जीवन का जैसे एक अभिन्न अंग बन गयी है। इसके साथ साथ आपको बता दें की आपको इसमें अपने बजट के अनुसार कैमरा लेकर काम शुरू करना फायदेमंद रहेगा क्योंकि मार्किट में आज के समय में लाखों रूपये के कैमरे मौजूद है जो आपके बजट के बाहर हो सकते है इसलिए कैमरा का चुनाव सही से करें | तो दोस्तों ऐसे में आप फोटोग्राफी के माध्यम से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Mobile Auto Garage Service Business
Mobile Auto Garage Service :- आज जैसे जैसे देश उन्नति कर रहा है लोगों के शौंक भी बढ़ रहे है जैसे की आज के समय में शहरों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी कारों की संख्या में तेजी से बढौतरी हो रही है। ऐसे में अगर आप वहां सम्बन्धी कोई बिजनेस की शुरुआत करते है तो वह आपके लिए काफी मुनाफा प्रदान करने वाला बिजनेस साबित हो सकता है | वाहन कोई भी हो उसमें कभी ना कभी खराबी आना आम समस्या है। ऐसे में वहां के मालिक को उसे ठीक करवाना बहुत ही जरूरी हो जाता है |
मान लीजिये किसी के पास कार है और वह बीच रस्ते में कहीं पर खराब हो गयी तो कार के मालिक की इच्छा होती है की कोई मैकेनिक जहां कार खड़ी है वहीं पर आकर कार रिपेयर कर जाए। तो दोस्तों अगर आप कार या ऑटो रिपेरिंग का अनुभव रखते हैं तो लोगों को मोबाइल गैरेज की सर्विस दे सकते हैं। इसके लिए आपको जरूरी है एक सेकंड हैंड बाइक और एक टूल बॉक्स । अपने साथ आप एक हेल्पर या मैकेनिक रखें तो बेहतर होगा। Business Under 50 000 india
Driving School Business
आइस क्रीम पार्लर Business Under 50 000 india
Ice Cream Parlour :- आइस क्रीम पार्लर भी एक बढ़िया निवेश है। सर्दियों के मौसम को छोड़ दें तो ये हमेशा मांग में रहता है। इसके लिए आपको बस एक फ्रीजर खरीदना होता है या फिर आप आइसक्रीम कंपनियों की फ्रेंचाइजी भी ले सकते हैं। इनमें Quality , Vadilal जैसी बड़ी आइसक्रीम कंपनियां शामिल हैं और ये कंपनियां आइसक्रीम बिक्री का 10-20 फीसदी तक कमीशन के रुप में देती हैं।
Tea Leaf Business
Tea Leaf Business :- रोजमर्रा की चीजों में चाय पत्ती भी प्रमुख है |आज देश के हर क्षेत्र में कोई ना कोई चाय का शौकीन होता है | अधिकतर घरों में सुबह की शुरूआत ही चाय से होती है | ऐसे में अगर आप चाय का बिजनेस करते है तो इस से काफी अच्छी कमाई की जा सकती है | यदि आप मेहनत, लगन और थोड़ा समय दें तो कुछ ही समय में आपका यह बिजनेस लाखों रूपयों की कमाई दे सकता है |
चाय पत्ती का कारोबार मात्र 5 से 10 हजार के निवेश से शुरू किया जा सकता है | लेकिन दोस्तों कोई भी बिजनेस छोटा या बड़ा नहीं होता बिजनेस के अंदर सिर्फ किया जाने वाला इन्वेस्टमेंट ही उस बिजनेस को छोटा या बड़ा करता है | आप यह बिजनेस कई प्रकार से कर सकते हैं , जैसे आप बाजार में खुली चाय बेच सकते हैं या फिर रिटेल और थोक भाव में भी चाय पत्ती का बिजनेस कर सकते हैं | इसके अलावा कई बड़ी कंपनियां है जो अपनी खुली चाय बेचने के लिए फ्रेंचाइजी प्रोग्राम चलाती है | यह फ्रेंचाइजी बेहद कम बजट पर मिल जाती है जिसके बाद आपको सेलिंग पर अच्छा खासा कमीशन मिलता है |
चाइनीस आइटम का बिजनेस
Chinese Item Business :- भारतवर्ष के लोगों के बीच चीन में निर्मित उत्पादों की मांग हमेशा बनी रहती है इसी बात के मद्देनज़र विक्रेता अधिक कमाई करने के वशीभूत होकर चीन में निर्मित उत्पादों को भारत में आयात करके ग्राहकों को बेचना चाहते हैं | Chinese Products से अभिप्राय ऐसे उत्पादों से हैं जिन्हें चीन में निर्मित किया जाता है | चीन में निर्मित किसी भी प्रकार का कोई भी उत्पाद अन्य उत्पादों की तुलना में सस्ता होता है जिससे वह भारतवर्ष के आर्थिक रूप से वर्गीकृत हर वर्ग के लोगों के बजट में आ जाता है |
इन Chinese Products का भारतीय में काफी बड़ा बाजार है | और यही कारण है की विक्रेताओं या कंपनियों द्वारा Chinese Products को आयात किया जाता है और फिर इन्हें बेचकर अपनी कमाई की जाती है | कहने का आशय यह है की जब किसी उद्यमी या कंपनी द्वारा अपनी कमाई करने के लिए चीन में निर्मित सामान को क़ानूनी रूप से भारतवर्ष में मंगाया जाता है तो इस प्रक्रिया को Chinese Products Import कहा जा सकता है | Business Under 50 000 india
मसालों का बिजनेस Business Under 50 000 india
Spice Business :- अक्सर घरों में वैसे मसालों का प्रयोग होता है, जो मशीन मे पीसे गये होते हैं | हालाँकि यदि मशीन से बनाए गये मसाले की जगह पर यदि हाथ से तैयार मसाले का विकल्प प्राप्त हो तो लोग हाथ वाले मसाले की लेना पसंद करते हैं | इससे सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि हाथ से तैयार किए गये मसाले से सब्जी काफ़ी अधिक स्वादिष्ट होती है | साथ ही हाथ से तैयार किये गए मसाले अपेक्षाकृत अधिक पौष्टिक होते हैं |
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए रॉ मटेरियल पर खर्च करने की आवश्यकता होती है | इसके अलावा आपको इसके पैकेजिंग और पंजीकरण पर खर्च करना होता है | इस तरह से इस बिजनेस की लागत पूर्णतया आप पर निर्भर करता है कि आप कितने रूपए से व्यापार आरम्भ करना चाहते हैं | आमतौर पर यह व्यापार 20,000 से 30,000 रूपए के अन्दर शुरू किया जा सकता है | लेकिन दोस्तों आप इसे बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते है तो आपको इसके अंदर अधिक इन्वेस्ट करना होगा | आप कोई भी बिजनेस करते है उसके अंदर आपके समान की गुणवत्ता आप के बिज़नेस में कितना लाभ होगा यह निर्भर करेगी |
यदि आपको यह Start this Business Under 50,000 in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |