बरसाती मौसम के 10 बेस्ट Business 2024 / Top 10 Business For Rainy Season In India
दोस्तों! आज हम इंडिया में सबसे ज्यादा चलने वालें टॉप 10 बरसाती बिज़नस आइडियाज इन इंडिया (Top 10 rainy seasonal Business ideas in India) के बारे में बात करेंगे। जिसमें हम बरसाती मौसम के 10 बेस्ट बिज़नस (Top 10 business for rainy season in India) को समझायेंगे। आज जो हम बरसाती मौसम के 10 बेस्ट बिज़नस के बारें में आपको बताएँगे ये सभी भारत में 2024 के लिए बेस्ट बिज़नस आइडियाज है, इन 10 best rainy season Business की खास बात यह है की इसे आप पार्ट टाइम के रूप में या फुल टाइम दोनो रूप में कर सकते है।
Top 10 Business For Rainy Season
बरसात का सीजन हालांकि तीन से चार माह का होता है. लेकिन बरसात सीजन के कुछ Business ऐसे होते है. जो कि कम समय में ज्यादा मुनाफा दे जाते है. इस लिए आज हम आपको भारत में बरसात के मौसम में किये जाने वाले १० बेस्ट बरसाती Business के बारें में बताएँगे. जिसे कम बजट के साथ भी किया जा सकते है तो दोस्तों आइये जानते है.
छाता का Business Umbrella Business
छाता न सिर्फ हमें बारिस से बचाता है. बल्कि कड़ी धूप से भी बचाता है. इसलिए छाता का डिमांड गर्मी और बरसात दोनों सीजन में बने रहता है. साथ ही छाता को होटल, चौपाटी, फूटपाथ बिज़नस वाले, फिल्म की सूटिंग वाले जैसे अनेक उपयोग भी है. जो कि छाता का seprate shop के look को और आकर्षक बनता है.
बरसाती मौसम के 10 बेस्ट Business
छाता का Business को आप फूटपाथ Business के रूप में मात्र 5000 रूपये से शुरू कर सकते है. यदि आप इस बिज़नस को दुकान के रूप में शुरू करना चाहते है. तो रेंट के अलावा मात्र 10 हजार से शुरू कर सकते है. मॉल खरीदने के लिए अपने सिटी के मार्किट में होलसेल दुकान से भी संपर्क कर सकते है.
रेन कोट का बिज़नस Rain Coat Business
रेनकोट ही ऐसा रेनी एसेसिरिज प्रोडक्ट है. जो कि हमें बारिस से पूर्णतः बचाता है. और इसका डिमांड भी बहुत ज्यादा रहता है. क्योंकि यह low quality से high quality में उपलब्ध होता है. इस Business को 20 से 25 हजार रूपये में शुरुआत कर कम समय में अधिक मुनाफा ले सकते है. साथ ही इस Business को कोई भी कर सकता है. इस Business में 15 से 20 प्रतिशत तक मार्जिन मिल जाता है.
पौधों का बिज़नस Plant Business
बरसात के समय में प्लांटेशन करना आसान होता है. क्योंकि बारिस और मौसम के कारण स्वतः ही बढ़ने लगता है. ज्यादा केयर करने की आवश्यकता नहीं होती है. ऐसे में कई लोग रंग बिरंगे फूल, पौधे, फल और सब्जी की क्यारी लगाते है. तो इसका Business भी बरसात में ही ज्यादा देखने को मिलता है. इस Business को शुरू करने के लिए आपको नर्सरी वालों से बल्क मात्रा में लाना है और उसे market में लाकर अपना प्रॉफिट काटकर सेल करना है.
Waterproof bag business
वाटर प्रूफ बैग बिजनेस शुरू करने के लिए आप वॉटर प्रूफ बैग बनाने वाली कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं। आप इन बैगों को खुद बना सकते हैं या एक स्टॉक खरीद सकते हैं। आप इन बैगों को ऑनलाइन या फिजिकल स्टोर में बेच सकते हैं। आप इन बैगों को स्कूल और कॉलेज में बेच सकते हैं और ऑफिस में जाने वाले लोगों को भी उनकी जरूरत के अनुसार वाटर प्रूफ बैगों की पेशकश कर सकते हैं। आप इन बैगों को अलग-अलग रेंज में उपलब्ध करा सकते हैं जैसे कि छोटे, मध्यम और बड़े आकार के। आप इन बैगों के फीचर्स जैसे कि रूमी पॉकेट्स, शोल्डर स्ट्रैप्स, पासवर्ड लॉक और स्लिंग बेल्ट जैसी विशेषताओं का भी उपयोग कर सकते हैं।
गर्म कपड़े बेचने का व्यवसाय warm clothing business
बारिश के मौसम में भी गर्म कपड़ों की बिक्री होती है। जब ठंड बढ़ती है तो लोग गर्म कपड़ों की खरीद पर अधिक ध्यान देते हैं। इसलिए, गर्म कपड़ों के बिजनेस में बारिश के मौसम में भी अच्छा बिक्री का मौसम होता है।अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते है तो इसके लिए आपको अपने बिजनेस का मार्केटिंग करना बहुत जरुरी है उन्हें ग्राहकों के लिए विभिन्न प्रकार के ऑफर और छूट प्रदान करने चाहिए जो लोगों को गर्म कपड़ों की खरीद करने के लिए प्रेरित करते हैं।
शादी के लिए 20 बिजनेस आडिया 2024
तिरपाल बेचने का व्यवसाय Tarpaulin Selling Business
बारिश के मौसम में तिरपाल का प्रयोग काफी जरूरी होता है ताकि सामानों और वस्तुओं को बारिश से बचाया जा सके। इसके अलावा, बारिश के कारण घरों और दुकानों को भी नुकसान हो सकता है जो तिरपाल का प्रयोग करके बचाया जा सकता है। इसलिए, बारिश के मौसम में तिरपाल का प्रयोग करना बहुत महत्वपूर्ण होता है।
पेस्ट कंट्रोल का बिजनेस
बरसात के मौसम में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करना बहुत जरूरी होता है। यह न केवल आपके घर के कीटों को नष्ट करने में मदद करता है, बल्कि आपके और आपके परिवार के स्वास्थ्य को भी सुरक्षित रखता है। कुछ उपाय जैसे कीटनाशक दवाओं का उपयोग करने से पहले लेबल पढ़ना, निर्देशों का पालन करना और पेस्ट कंट्रोल विशेषज्ञों से सलाह लेना भी महत्वपूर्ण होता है। इसके अलावा, घर के आसपास की सफाई भी बहुत जरूरी होती है ताकि कीटनाशक दवाओं का उपयोग कम हो सके।
खाद और बीज भंडार का Business Fertilizer and Seed Store Business
बरसात में ही खरीब की फसल की शुरुआत होती है. जिससे प्रत्येक किसान को प्रमाणित बीज, खाद की आवाश्यकता होती है. ऐसे में इसका business करने वाले कम समय में अधिक लाभ लेते है. साथ ही यह Business बरसात के बाद भी जारी रहता है. इस business को शुरू करने के लिए आप किसी बड़े डीलर से संपर्क कर बल्क मात्रा में खरीद कर उसे अपने एरिया में रिटेल में सेल करे. तो भी 10 से 15 प्रतिशत आसानी से इनकम ले सकते है. इस business को 2 लाख से ही शुरू किया जा सकता है.
बाइक एवं कार वाश Business Bike and Car Wash Business
बरसात के दिनों में कीचड़ के कारण गाड़ियों की लुक ख़राब हो जाती है. जो कि तुरंत वाश की आवश्यकता होती है. ऐसे में बाइक एवं कार वाश Business कम बजट के साथ शुरू किया जा सकता है. इस business में वाशिंग के लिए स्प्रे गन machine मात्र 4000 रुपए से शुरू है. साथ ही एक हेल्पर की आवश्यकता होती है. यह business बरसात के बाद भी जारी रखा जा सकता है.
पॉपकॉर्न का Business Popcorn Business
यह Business मुख्यतः दो तरह से किया जाता है. एक तो machine की सहायता से पॉपकॉर्न को ब्लास्ट किया जाता है. और गर्म पॉपकॉर्न को पैकेट बनाकर सेल किया जाता है. इस business में machine की कीमत 5000 से शुरू है इसे ठेला business के रूप में मात्र 15 हजार रूपये से शुरू किया जा सकता है.
गर्म भुट्टे का Business
इस Business में भुट्टे को गर्म कर भुन लिया जाता है. उसके बाद उसमें नमक और नीबू का लेप कर दिया जाता है. जिससे की गर्म भुट्टे का टेस्ट और बढ़ जाता है. इस बिज़नस को भीड़ -भाड़ वाली जगहों पर किया जाता है. इस business को भी ठेला business के रूप में मात्र 5 हजार रूपये से शुरू किया जा सकता है.
फ़ास्ट फ़ूड का Business Fast Food Business
बरसात के दिनों में मौसम में ठंडकता आ जाता है. और गरमा-गरम स्ट्रीट फ़ूड में लोगों की भीड़ उमड़ जाता है. ऐसे में यदि आप गरमा-गरम फ़ास्ट फ़ूड का Business करते है. तो यह risk free और तुरंत मुनाफा वाला बिज़नस है. इस business के लिए आपको एक ठेला, बर्तन, चूल्हा, मसाला इत्यादि की जरुरत होगी जिसे आप बहुत ही कम बजट के साथ अधिक मुनाफा ले सकते है.
रेनकोट मेनुफेक्चरिंग का Business Raincoat Manufacturing Business
रेन कोट का डिमांड बरसात भर बने रहता है. और इसका Business करने वाले सीजन में ही साल भर की कमाई कर लेते है. ऐसे में यदि आप रेनकोट मेनुफेक्चरिंग का Business करते है. तो आप एक profitable business करते है. इस business शुरू करने के लिए आपको इसका raw material सिटी market,कपड़ा दूकान या indiamart से मिल जाएगा साथ ही एक सिलाई मशीन और एक मास्टर टेलर की आवाश्यकता होगी. जो कि इस business को मात्र 50 से 60 हजार की लागत में अपने घर से ही शुरू कर सकते है.
Renee Accessories Products Business
बरसात के सीजन से जुड़े छाता, रेनकोट, गमबूट, बरसाती चप्पल -जूते, waterproof bag, polyethene जैसे सभी रेनी एसेसिरिज प्रोडक्ट का Business किया जा सकता है. यह Business करने वालों के पास कभी कस्टमर की कमी नहीं रहती है. इस बिज़नस में अधिक मुनाफा के लिए उचित होगा कि आप दिल्ली के सदर बाज़ार या होलसेल market से ख़रीदे.
पकौड़े और समोसे की दुकान
यह एक बहुत ही उपयोगी बिजनेस आईडिया हो सकता है जो बरसात के मौसम में आपको अच्छा मुनाफा दे सकता है। इसके लिए आपको एक स्थान चुनना होगा जो भीड़ भाड़ वाला होता है जैसे बाजार, स्कूल के आसपास, कॉलेज, ऑफिस, या ट्रेन स्टेशन आदि। वहाँ आप मिट्टी के कुल्हड़ में चाय, पकोड़े और समोसे का स्टॉल खोल सकते हैं।
यदि आपको यह Business For Rainy Season Hindi की जानकारीपसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये.