Adani CNG Pump Kaise Khole Dealership Business अडानी सीएनजी

Adani CNG Pump Kaise Khole Dealership Business अडानी सीएनजी

 CNG Pump Kaise Khole 2024 :- जिस प्रकार से पॉल्यूशन बढ़ता जा रहा है उसको देखते हुए धीरे-धीरे पेट्रोल डीजल की गाड़ियां कम होती जा रही है और CNG या फिर इलेक्ट्रिक गाड़ियां मार्केट के अंदर बहुत तेजी से आ रही है और आने वाले समय के अंदर सबसे ज्यादा गाड़ियां आपको इलेक्ट्रिक मिलेगी उसके बाद CNG गाड़ियां मिलेगी क्योंकि पॉल्यूशन इतना ज्यादा बढ़ जाएगा कि सरकार को भी इसके ऊपर कदम उठाना पड़ेगा इसलिए दोस्तों आने वाले समय CNG का है और आने वाले समय के अंदर CNG पंप की डिमांड बढ़ेगी और इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की डिमांड भी बढ़ेगी

CNG Pump Kaise Khole

इसलिए CNG pump या फिर EV charging station एक अच्छी बिजनेस ऑपच्यरुनिटीज मार्केट के अंदर आने वाली है इंडिया के अंदर top CNG company in India की बात करें तो Adani का नाम भी आता है Adani इंडिया के अंदर अच्छे लेवल पर काम करती है और बहुत सारे CNG पंप आज के टाइम ऑपरेट कर रही है Adani संपीड़ित प्राकृतिक गैस (CNG) को पाइप्ड प्राकृतिक गैस (PNG) की आपूर्ति करने के लिए सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) नेटवर्क बना रही है इसके साथ अब कंपनी अपना  CNG Pump नेटवर्क बढ़ाने के लिए dealership दे रही है तो कोई भी person यदि अपना सीएनजी पंप शुरु करना चाहता है तो Adani CNG Pump Dealership ले सकता है और अपना बिज़नेस शुरु कर सकता है |

Adani Gas CNG पंप शुरू करने के लिए जरुरी चीज

यदि आप अडानी कंपनी का pump लगाना चाहते है तो बहुत सारी चीज की जरुरत पड़ती है  जैसे :-

1. सबसे पहले कम से कम 80 लाख से 1 करोड़ की इन्वेस्टमेंट होनी चाहिए

2. रोड के ऊपर 25,00 से 4500 वर्ग फुट जमींन होनी चाहिए

3.जरुरी दस्तावेज

4. बिजली पानी की सुविधा

5 . बिज़नेस की जानकारी

BSNL Mobile Tower kaise lagaye 4g : मिला टाटा का साथ Online Apply 2024

अडानी सीएनजी स्टेशन कौन कौन खोल सकता है ?

  • Applicant एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • Minimum qualification- Graduation.
  • Applicant की उम्र- 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए
  • आवेदक के पास  entrepreneurship skills and safety knowledge होनी चाहिए |

CNG Pump Dealership Registration Fee

इसके लिए जो रजिस्ट्रेशन फीस है ये निम्न प्रकार से रखी गयी है जैसे:-

  • General Categorizes = लगभग Rs 20,000 To Rs 25,500
  • OBC Categorizes = लगभग Rs 20,000 To Rs 22,200
  • SC/ST Categorizes = लगभग Rs 15,500 To Rs 17,500

अडानी सीएनजी स्टेशन के लिए निवेश

Investment required For Adani Gas CNG :- इसके लिए इन्वेस्टमेंट की बात करे तो इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन और पंप के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है तो बहुत से पैसे बच जायेंगे और जमीन खरीदनी पड़े या किराये पर लेनी पड़े तो इसके अन्दर बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और दूसरी बात पंप की तो जितना बड़ा पंप उतनी ज्यादा इन्वेस्टमेंट और जितना छोटा पंप उतनी ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है उसके बाद पंप के ऊपर खर्चा करना पड़ता है :

  • Land Cost :-  Rs. 50 Lakhs To Rs. 60  Lakhs( यदि आपके खुद पैसे नही लगेंगे )
  • Security Fees :- Rs. 10 Lakhs To Rs. 20  Lakhs
  • Construction Cost :- Rs. 10 Lakhs To Rs. 20 Lakhs
  • Other Charges :- Rs. 10 Lakhs To Rs. 15  Lakhs

कुल खर्चा :- 80 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये

Note :-  यह अमाउंट आपको लगभग बताई गयी है पूरी जानकारी कंपनी से मिलेगी

अडानी सीएनजी स्टेशन के लिए जमीन

Land required For Adani Gas CNG :-यदि कोई भी Adani Gas CNG पंप खोलना चाहते है तो इसके लिए आवेदक के पास कम से कम 25,00 से  4500 वर्ग फुट स्पेस चाहिए और यदि किसी पेट्रोल पंप के उपर CNG पंप खोलना चाहते है तो इसके लिए ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ती है लेकिन इसके लिए जमीन से सबंधित कुछ नियम है जैसे :

  • CNG Pump को खोलने के लिए उम्मीदवार के पास ज़मीन होनी चाहिए। अगर ज़मीन आपकी खुद की नहीं है तो आपको अपने मालिक से NOC यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट होगा।
  • प्रत्येक उम्मीदवार अपने परिवार के किसी भी सदस्य की ज़मीन को लेकर भी सीएनजी पंप के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए भी आपको NOC और एफिडेविट बनवाना होगा।
  • लीज पर ली गयी ज़मीन लीज अग्रीमेंट होना जरुरी है। और इसके साथ ही Registered Sale Deed भी होनी चाहिए।
  • ज़मीन अगर कृषि भूमि में आती है तो आपको उसका converted. कराना होगा।

अडानी Gas CNG स्टेशन के लिए दस्तावेज

 Documents required For Adani Gas CNG :- यदि आप Adani Gas CNG स्टेशन ओपन करना चाहते है तो इसके लिए कंपनी कुछ डॉक्यूमेंट चेक करती है जैसे ;

Personal

1. Age Proof ( Any educational certificate)
2. Income Proof (IT Return)
3. ID proof (PAN Card)
4. Address proof ( Driving license)

Business

5. Income proof (IT return/Balance sheet)
6. Net worth certificate from CA
7. Shop and establishment certificate

Land/property

8. Property card.
9. Latest sanctioned DP remarks of BMC/local Municipal office.
10. Key architect plan showing dimensions of property.
11. Lease deed.
12. Ownership documents (Title deed showing the ownership of the land)
13. Latest 7/12 extract (should be less than 6 months old).
14. Latest Property assessment receipt and Property Tax Payment receipt.
15. Title clearance certificate and non – encumbrance certificate from a reputed solicitor, if required
16. Land demarcation with road alignment
17. NOC from landlord in case of lease hold land.
18. Partnership deed in case of partnership firm.
19. NA Tax Receipt
20. NoC from MHADA, CIDCO, MIDC, MMRDA as applicable
21. Succession Certificate / Probate of Will from Hon’ble Court, if original Owner was expired
22. Distribution deed ( in case of family distribution)
23. Mutation entry – Ferfar ( if property is purchased /sale /gift /distribution)
24. Power of Attorney ( if required)

Adani Gas CNG स्टेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन

Online Apply For Adani Gas CNG Dealership India Hindi यदि कोई भी Adani Gas CNG स्टेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे |

  1. सबसे पहले आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.adanigas.com/ के ऊपर जाये |
  2. होम पेज पर आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा  वंहा आपको सभी स्टेट के नाम दिए गये है और न्य नोटिस आया है
  3. वंहा से सभी जानकारी मिलेगी और यंहा DODO MODEL की डीलरशिप का फॉर्म मिलेगा उसके उपर क्लिक करे |
  4. इसमें मोबाइल नंबर डालकर सबमिट करे और साडी डिटेल भर दे
  5. फिर कंपनी के पास आपकी अप्लिकेशन चला जायेगा |

New advertisement 2024 :- Click Here 

अडानी सीएनजी station के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Profit margin in Adani Gas CNG :-  यदि Adani Gas CNG स्टेशन ओपन करना चाहते है और इसके अन्दर प्रॉफिट मार्जिन के बारे पता करना चाहते है इसके लिए कंपनी से कांटेक्ट करना पड़ेगा वंहा से सभी जानकारी मिल जाएगी निचे कंपनी का एड्रेस और टोल फ्री नंबर दिए गये है वंहा से कंपनी से कांटेक्ट कर सकते है | CNG Pump Kaise Khole

Adani Gas CNG station franchise Contact Number

1. Customer Care: customercare.gas@adani.com
2. Nodal Officer: nodalofficer.gas@adani.com

 1800 2335 5555/079 27623264

कंपनी डीलर की क्या क्या सहायता करती है ? CNG Pump Kaise Khole

What does the company help the dealer? :- कोई भी कंपनी अपना पेट्रोल पंप ओपन करवाती है तो बहुत सारी हेल्प करती है जैसेः

  • Adani Gas CNG की आवश्यकताओं के अनुसार तकनीकी और इंजीनियरिंग सहायता।
  • कंपनी retail outlets. की डिजाइनिंग और ब्रांडिंग में मदद करती है।
  • कई ग्राहकों तक पहुँचने में मदद करने के लिए वे mobile apps जैसी सुविधा प्रदान करती है |
  • ग्राहकों और पंप को संभालने के लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग देती है |
  • अधिक ग्राहक बनाने में मदद करती है |

Adani Gas CNG Dealership Expansion Location

  • Ahmedabad and Vadodara in Gujarat, Faridabad in Haryana and Khurja , Uttar Pradesh. , Allahabad, Chandigarh, Ernakulam, Panipat, Daman, Dharwad, and Udhamsingh Nagar

Adani Gas CNG Dealership

Q. CNG pump लगाने में कितना खर्चा आएगा?
Ans. खर्च कितना आएगा ? CNG पंप खोलने का खर्च जगह कंपनियों पर निर्भर करता है। सीएनजी स्टेशन खोलने पर करीब 80 से 1 crore रुपए का खर्च आएगा। इसके लिए आवेदक के पास कम से कम 15000 से 16000 वर्ग फुट स्पेस चाहिए होगा।

Q. क्या CNG dealership लाभदायक है?
Ans. सीएनजी (संपीड़ित प्राकृतिक गैस) पंप की लाभप्रदता कई कारकों पर निर्भर करती है। हालांकि यह सच है कि कंपनियां आपूर्तिकर्ताओं से अपेक्षाकृत कम कीमत (उदाहरण के लिए, 2 रुपये प्रति किलोग्राम) पर सीएनजी खरीद सकती हैं, सीएनजी पंप मालिक के लिए लाभ खरीद मूल्य और उपभोक्ताओं को बिक्री मूल्य के बीच के अंतर से आता है।

Q. CNG pump खोलने के लिए क्या करना चाहिए?
Ans. CNG गैस पंप खोलने के लिए आपको किसी गैस कंपनी से डीलरशिप लेनी होगी। यदि आपके पास जमीन है, तो आप आसानी से CNG पंप के लिए आवेदन करके डीलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास कुछ पैसे होने चाहिए। भारत में बहुत सी कंपनियां हैं जो CNG डीलरशिप प्रदान करती हैं।

Q. CNG और petrol वाले में कौन बेहतर है?
Ans. यानि सीएनजी माइलेज के हिसाब से सबसे बेहतर ऑप्शन है. रनिंग कॉस्ट- इस मामले में भी सीएनजी बेहतर ऑप्शन है, जबकि पेट्रोल और डीजल गाड़ियों का रख रखाव काफी ज्यादा होता है. पर्यावरण फ्रेंडली- इस लिहाज से पेट्रोल और डीजल गाड़ियां कई हानिकारक गैसों का उत्सर्जन करती हैं. जबकि सीएनजी पर्यावरण फ्रेंडली गैस मानी जाती है.

Q. सीएनजी पंप का फुल फॉर्म क्या है?
Ans. CNG का पूरा नाम Compressed Natural Gas होता है. जिसका हिंदी में मतलब होता है- संपीड़ित प्राकृतिक गैस. सीएनजी एक कम्प्रेस की गई प्राकृतिक गैस है, जो एकदम साफ, गंध रहित और गैर-संक्षारक है.

Q. सीएनजी का दूसरा नाम क्या है?
Ans. संपीडित प्राकृतिक गैस (अंग्रेज़ी – Compressed Natural Gas, संक्षेप में CNG, सीएनजी) प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाले ज्वलनशील गैस को अत्यधिक दबाब के अन्दर रखने से बने तरल को कहते हैं।

Q. कौन सी कंपनी भारत में सीएनजी गैस उपलब्ध कराती है?
Ans. गेल (इंडिया) लिमिटेड (पूर्व नाम: भारतीय गैस प्राधिकार लिमिटेड; संक्षेप में गेल अथवा GAIL) भारत में गैस उत्खनन करने वाली शीर्ष तकनीकी संस्था है। गेल की स्थापना १९८४ में हुई तथा इसका मुख्यालय नई दिल्ली में बनाया गया।

Q. सीएनजी का लाभ क्या है?
Ans. CNG गैस हवा से भी हल्की होती है, यही कारण है कि इस गैस का इस्तेमाल कुकिंग के लिए नही किया जाता है। इन कंटेनर में इस गैस को 20 से 25 MPA प्रेशर के साथ स्टोर किया जाता है। कम प्रदूषण फैलाने के साथ यह पेट्रोल और डीजल की तुलना में सस्ती होती है। ऐसे में वाहन चालक ईंधन के रूप में इसका अधिक इस्तेमाल करते हैं।

यदि आपको यह adani CNG Pump Kaise Khole Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top