Sarkari Rashan Ki Dukan Kaise Khole कितनी कमाई होगी लाइसेंस कैसे ले

सरकारी राशन की दुकान कैसे खोले Sarkari Rashan Ki Dukan Kaise Khole : | Sarkari Ration Depot Kaise Khole

Sarkari Rashan Ki Dukan Kaise Khole :- इंडिया के अन्दर सरकारी राशन की दुकान की बात करे तो इंडिया के अन्दर टोटल 5 से 6 लाख शॉप है जंहा से लोगो को सस्ते रेट में राशन दिया जाता है क्योकि इंडिया के अन्दर बहुत से लोग है जो गरीबी रेखा से निचे है इसलिए उनकी आर्थिक स्थिति खराब है तो सरकार द्वारा उनको सस्ते रेट पर राशन दिया जाता है | Sarkari Rashan Ki Dukan

Sarkari Rashan Ki Dukan Kaise Khole

और ये सरकारी राशन के डिपो होते है जो सरकार द्वारा हर गांव और कॉलोनी ने खोले गये है जिस से महीने के एक दिन सभी यंहा से राशन खरीद सके और सरकर द्वारा ये राशन कार्ड के आधार पर दिया जाता है ये कार्ड सरकार द्वारा कार्ड योजना के द्वारा बनाये जाते है  जिसके अंतर्गत एपीएल, बीपीएल ,आईआरडीपी आदि कई श्रेणियों में राशन कार्ड को बांटा गया है।

इन कार्डो के आधार पर अलग-अलग वर्ग के राशन कार्ड धारको को अलग-अलग कीमतों पर राशन दिया जाता है। सरकारी राशन बांटने वाला सरकार द्वारा तय किए गए नियमों के अनुसार ही राशन बांट सकता है। इन दुकानों को उचित मूल्य की राशन की दुकान भी कहा जाता है तो इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे की कौन कौन राशन कार्ड बनवा सकता है या फिर कौन सरकारी राशन की दुकान खोल सकता है |

राशन की दुकान क्या है? Sarkari Rashan Ki Dukan Kaise Khole

राशन की दुकान सरकार द्वारा खोली गयी सस्ते राशन की दुकान होती है इसे सरकारी राशन डीपो भी कहा जाता है यह दुकान राज्य के जिले के सभी ग्राम पंचायत या कॉलोनी में होती है, जिसकी मदद से वहां रहने वाले कार्ड धारक नागरिको को खाद्य सामाग्री जैसे गेहूं, चावल, दाल, चना आदि कम मूल्य पर उपलब्ध कराया जाता है। Sarkari Ration Depot kaise khole

सरकारी राशन कार्ड कौन कौन बनवा सकता है 

  • राशन कार्ड के नियम अनुसार राशन कार्ड बनवाने के लिए भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • राशन कार्ड हेतु आवेदन कर रहे व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए।
  • परिवार के 18 वर्ष से कम सदस्यों का नाम उनके माता – पिता के राशन कार्ड में शामिल होगा।
  • परिवार के मुखिया के नाम पर राशन कार्ड बनेगा।
  • परिवार के अन्य सभी सदस्यों का नाम राशन कार्ड में शामिल होगा।
  • जिन सदस्यों का नाम राशन कार्ड में शामिल किया जा रहा है, उनका मुखिया से नजदीकी सम्बन्ध होना चाहिए।
  • आवेदक के नाम पर किसी अन्य राज्य का राशन कार्ड नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक का पहले से राशन कार्ड में शामिल नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक को उनके पात्रता के अनुसार ही बीपीएल, एपीएल, अंत्योदय या अन्नपूर्णा राशन कार्ड जारी किये जायेंगे।
  • बीपीएल राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए आवेदक का बीपीएल सूची में नाम होना आवश्यक है।

सरकारी राशन की दुकान खोलने के लिए जरुरी चीज 

Necessary thing to open government ration shop :- यदि कोई भी Ration Shop खोलना चाहते है इसके लिए बहुत सारी चीज की जरुरत पड़ती है जैसेः .

  • Ration Shop खोलने के लिए सबसे पहले अच्छी इन्वेस्टमेंट होनी चाहिए बैंक अकाउंट में कम से कम 40 हजार रुपये होने चाहिए |
  • राशन रखने के लिए एक गोडाउन होना चाहिए |
  • सभी दस्तावेज होने चाहिए |

सरकारी राशन की दुकान कौन कौन खोल सकता है  Sarkari Rashan Ki Dukan

Eligibility For Getting Government Ration Shop :- 

  • आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष हो (ये अलग-अलग राज्य में अलग हो सकता है)
  • आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास हो (ये अलग-अलग राज्य में अलग हो सकता है)
  • आवेदक के विरुद्ध न्यायालय में कोई केस ना हो।
  • आवेदक के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत कोई भी मामला पंजीकृत नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक ग्राम प्रधान के परिवार का सदस्य नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक को पहले से ही राशन दुकान आबंटित नहीं होनी चाहिए।
  • कंप्यूटर जानकारी होतो रखने वाले आवेदकों को चयन में लाभ मिलेगा।
  • सरकारी राशन की दुकान खोलने हेतु आवेदक के बैंक अकाउंट में कम से कम 40 हजार रूपये होना चाहिए।

Sarkari Rashan Ki Dukan खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज 

  •  आधार कार्ड।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • आरक्षण वर्ग का प्रमाण पत्र।
  • शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी प्रमाण पत्र।
  • आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष हो, इस आशय का certificate।
  • आवेदक के परिवार का किसी भी सदस्य के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 में अभियोग पंजीकृत ना होने सम्बंधित शपथ पत्र।
  • आवेदक के ग्राम प्रधान का पारिवारिक सदस्य न होने सम्बंधित शपथ पत्र।
  • बैंक स्टेटमेंट
  • पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्गत certificate
  • जिला अधिकारी द्वारा निर्गत certificate

CNG Pump and Charging Station with Petrol Pump 2024 पेट्रोल पंप के साथ CNG पंप और चार्जिंग स्टेशन खोलो

सरकारी राशन की दुकान खोलने के लिए आवेदन कैसे करे ?

Procedure To Open Government Ration Shop in Rural Areas- यदि कोई भी राशन डिपो खोलना चाहते है तो उसके लिए अप्लाई करने के लिए ग्रामीण और सिटी की अलग अलग प्रोसेस रहेगी |

  • फिर Block Development अधिकारी बैठक बुलाते हैं। बैठक में विचार किया जाता है कि आखिर किन कारणों से गांव में सरकारी राशन की दुकान खोलने की जरूरत है। फिर ब्लॉक ऑफिसर के पास दुकान खोलने वाले पात्र व्यक्तियों के नाम दिए जाते हैं।
  • Block Development अधिकारी उन व्यक्तियों की योग्यता के आधार पर एक फॉर्म देता है जिसे भरकर उसको जमा करवाना पड़ता है। उस फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों को भी लगाया जाता है तथा उनकी जांच की जाती है।
  • खंड विकास अधिकारी के द्वारा फॉर्म की जांच होने के बाद वे जिला आपूर्ति अधिकारी के पास जाते हैं।
  • जिला विकास Officer इन सभी दस्तावेजों को जिला मजिस्ट्रेट के पास भेजता है। फिर पात्र व्यक्ति को ही लाइसेंस दिया जाता है। लाइसेंस लेने से पहले सिक्योरिटी के आधार पर कुछ पैसों का भुगतान करना पड़ता है। इस प्रकार लाइसेंस प्राप्त करके व्यक्ति गांव में सरकारी राशन बांटने की दुकान खोल सकता है।

शहरी क्षेत्रों में सस्ता राशन की दुकान खोलने की प्रक्रिया –

यदि कोई भी शहरी क्षेत्रों में राशन की दुकान खोलना चाहता है तो इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होता है शहरी क्षेत्रों में कॉलोनी होती है अलग अलग एरिया के अलग अलग दुकान होती है शहरी क्षेत्र में सरकारी राशन की दुकान खोलने के लिए एरिया चाहिए होता है। 2000 यूनिट एरिया में 400 कार्ड आते हैं। चार हजार यूनिट एरिया में 800 कार्ड आते हैं।

  • सबसे पहले जहां 4 हजार यूनिट एरिया है वंहा विज्ञापन आता है जो सरकार द्वारा दिया जाता है यह अधिसूचना लोगों तक स्थानीय न्यूज़ पेपर एवं संबंधित विभाग की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पहुंचा दी जाती है. और फिर जो इसके लिए इच्छुक हैं वह आवेदन कर सकता है |
  • उसके बाद सभी फार्म भरते है उसके बाद उन forms को चेक किया जाता है |
    इसके बाद आवेदन कर्ताओं का चयन किया जाता है. यह चयन निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर चयन समिति द्वारा किया जाता है. चयन समिति में शामिल होने वाले लोगों में जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला मजिस्ट्रेट या अपर Magistrate, मुख्य विकास अधिकारी, राजस्व विभाग का एक चयनित व्यक्ति आदि शामिल होते हैं|
  • चयन समिति जिस आवेदनकर्ता का चयन करती हैं उसके application को आगे की जाँच के लिए डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिसर के पास पहुँचाया जाता है. डिस्ट्रिक्ट सप्लाई ऑफिसर आवेदन की जांच के साथ ही आवेदक की योग्यता एवं व्यवहार आदि की भी जाँच करते हैं|
  • इसके बाद फिर से District Magistrate के पास फाइनल आवेदन भेजा जाता हैं और तभी आवेदन कर्ता को राशन की दुकान के लिए सरकार द्वारा लिए जाने वाले fee का भुगतान भी करना पड़ता है. यह security fee. होती है |

 Indane LPG Agency Dealership Kaise Le कम खर्चा ज्यादा कमाई ऑनलाइन अप्लाई

Sarkari Rashan Ki Dukan (Shop) FAQ

Q . सरकारी ration shop कैसे खोलें?
Ans. सरकारी ration shop खोलने के लिए सबसे पहले आपको Food Department से लाइसेंस लेना होगा, उसके बाद राशन की दुकान खोल पाएंगे।

Q . सरकारी ration shop खोलने के लिए इन्वेस्टमेंट ?
Ans. Sarkari Ration Depot खोलने के लिए कम से कम 40 हजार और ज्यादा से ज्यादा कितनी भी हो सकती है |

Q . सरकारी Ration Shop खोलने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
Ans. सरकारी Ration Shop खोलने के लिए सबसे पहले तो व्यक्ति भारतवासी होना चाहिए और कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए इसके साथ ही आर्थिक रूप से मजबूत हो। कानूनी रूप से अपराधी व्यक्ति आवेदन नहीं कर सकता है।

Q . भारत में sarkari राशन की कितनी दुकान है
Ans. भारत में लगभग 6 लाख से अधिक राशन की दुकान है।

Q . सरकारी ration shop को कितना सैलरी मिलता है?
Ans. सरकारी राशन दुकानदार को सरकार की ओर से कोई भी सैलरी नहीं मिलती है, उसे सिर्फ राशन बेचने पर कमीशन मिलता है।

Q : Sarkari Ration Depot के लिए क्या योग्यता होना आवश्यक है ?
Ans : राशन की दुकान के लिए सबसे जरुरी योग्यता यह हैं कि वह व्यक्ति कम से कम 10 वीं पास हो और साथ ही वह आर्थिक स्थिति रूप से समर्थ हो.

Q : Sarkari Ration Depot खोलने के लिए मिलने वाले लाइसेंस की अवधि क्या है ?
Ans : राशन की दुकान खोलने के लिए मिलने वाले लाइसेंस की कोई समय सीमा नहीं है यह लाइसेंस उम्र भर चलता है जब तक ईमानदारी से काम करते रहेगे |

Q : Sarkari Ration Depot में राशन के रेट का निर्धारण कौन करता है ?
Ans : राशन की दुकान में राशन के रेट का निर्धारण सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है.

Q : राशन की दुकान खोलने में कितना मुनाफा है ?
Ans : यदि आप किसी ऐसे क्षेत्र में Sarkari Ration Depot खोलते हैं जिसके दायरे में बहुत से राशन कार्ड धारक राशन खरीद सकते हैं तो इससे आपको काफी अधिक मुनाफा हो सकता है.

Q : राशन की दुकान कितने राशन कार्ड पर प्रदान की जाती है ?
Ans : एक राशन की दुकान 2000 यूनिट पर प्रदान की जाती हैं जिसके अंदर 400 राशन कार्ड शामिल होते हैं. लेकिन सहकारी समिति या ट्रस्ट होने पर यह 4000 यूनिट तक हो सकता है. जिसके अंदर में 800 राशन कार्ड आते हैं.

यदि आपको ये Sarkari Rashan Ki Dukan 2024 Review की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top