Union Budget 2024-25 Hindi बजट की 8 बड़ी बातें
23 जुलाई 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार सातवीं बार बजट पेश किया एक ही वित्त मंत्री ने सातवीं बार लगातार बजट पेश किया यह एक रिकॉर्ड है इस बजट के अंदर बहुत सारी चीजों के ऊपर फोकस किया गया और लगभग एक घंटा और 25 मिनट के करीब भाषण दिया गया जिसमें शिक्षा रोजगार किसान महिला और युवाओं पर बहुत ज्यादा फोकस किया गया
Budget में नई tax रिजीम चुनने वालों के लिए अब 7.75 लाख तक की Income Tax फ्री हो गई है। यानी उन्हें 17.5 हजार रुपए का फायदा हुआ है। पहली नौकरी वाले जिनकी सैलरी 1 लाख रुपए से कम होगी, उन्हें सरकार अधिकतम 15 हजार रुपए तीन किश्तों में देगी।
Union Budget 2024-25 Highlight Hindi
क्या सस्ता, क्या महंगा हुआ :- इस बजट में बहुत सारी चीज सस्ती हुई है और बहुत कुछ महंगा हुआ सस्ते की बात करे तो कैंसर दवा, सोना-चांदी, प्लेटिनम, मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर, बिजली के तार, एक्सरे मशीन, सोलर सेट्स, लेदर और सीफूडस सस्ते हुए हैं इसमें मोबाइल और चार्जर पर कस्टम ड्यूटी घटकर 15% हुई। सोना और चांदी के गहनों पर कस्टम्स ड्यूटी घटकर 6% हुईहै और क्या महंगा हुआ तो टेलिकॉम के सामान 15% और प्लास्टिक प्रोडक्ट 25% महंगे हो गए हैं।
इस बजट में टैक्स में भी छूट दी गयी है जैसे अब Tax Regime के तहत अब 3 लाख से 7 लाख रुपए की आय पर 5% के हिसाब से टैक्स देना होगा। पहले ये 6 लाख तक था। न्यू Tax Regime के अन्य स्लैब में भी बदलाव किया गया है।
पहली नौकरी वालों को भी इस बजट बहुत कुछ मिला है जैसे कोई पहली बार नौकरी लगा है तो 1 लाख रुपए से कम सैलेरी होने पर, EPFO में पहली बार रजिस्टर करने वाले लोगों को 15 हजार रुपए की मदद तीन किश्तों में मिलेगी।
एग्रीकल्चर के लिए बजट को 25 हजार करोड़ रुपए बढ़ाया गया।जो पहले 1.25 लाख करोड़ रुपए था अब वो ₹1.52 लाख करोड़ हो गया है लेकिन MSP को लेकर कोई बड़ी घोषणा नहीं हुई लेकिन 5 राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
शिक्षा बजट को भी बढ़ाया गया है शिक्षा के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया इसके साथ इंटर्नशिप, एजुकेशन लोन दिया जाया 3% ब्याज पर जिस से शिक्षा को बढ़ाया जा सके 1 करोड़ युवाओं को 5 साल में स्किल्ड किया जाएगा। सरकार 500 टॉप कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देगी। इंटर्नशिप के दौरान 5 हजार रुपए हर महीने का स्टाइपेंड मिलेगा। हायर एजुकेशन के लिए 10 लाख तक का लोन जिन स्टूडेंट्स को सरकारी योजनाओं के तहत कोई फायदा नहीं मिल रहा है, उन्हें देशभर के संस्थानों में एडमिशन के लिए 10 लाख तक के लोन में सरकारी मदद मिलेगी।
Budget 2024 में महिलाओं और लड़कियों को भी बहुत कुछ मिला है इसमें महिलाओं और लड़कियों के लिए 3 लाख करोड़ रुपए की योजना चलाई जाएगी
पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए ग्रीन एनर्जी पर काम किया जायेगा जिसके लिए सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट तक हर महीने बिजली फ्री।
यदि आपको ये Union Budget Highlights Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये