2024 में अपना पेट्रोल पंप कैसे खोले कैसे मिलेगा लाइसेंस, कितना होगा खर्च Petrol Pump Kaise Khole
Petrol Pump Dealership Business India :- पेट्रोल डीज़ल दो ऐसे इंधन है जिसके बिना आज दुनिया में बहुत सारे काम रुक जायेंगे क्योकि आज भी 50 % से अधिक गाड़ी ट्रक बीके या फिर इंडस्ट्री Petrol डीज़ल से चलती है धीरे धीरे EV या फिर ग्रीन उर्जा के सोर्स आ रहे है लेकिन आज भी डिमांड बहुत ज्यादा है इसलिए Petrol Pump एक ऐसा Business है जिसकी डिमांड दिन रात रहती है
और बहुत सारे लोग इस बिज़नेस के अन्दर अच्छा पैसा कमा रहे है लेकिन अब Petrol Pump के साथ CNG Pump या फिर ev स्टेशन भी लगने लगे क्योकि आज के टाइम सभी पेट्रोल पम्प फ्यूचर को देख कर लगाते है इसलिए आज Petrol Pump के साथ CNG Pump या फिर ev का बिज़नेस कभी बंद नही होगा और कमाई और भी ज्यादा बढ़ेगी
Petrol Pump Kaise Khole
How To open Petrol Pump :- और कोई Petrol Pump dealership लेना चाहता है तो बहुत सारी चीज देखनी पड़ती है जैसे कैसे मिलेगा लाइसेंस, कितना होगा खर्च तो आपको बता दे की यदि कोई भी अपना Petrol Pump खोलना चाहता है तो कम से कम 1 से 2 करोड़ रुपये होने चाहिए उसके साथ 2000 से 3000 स्क्वायर फीट जमीन होनी चाहिए Petrol Pump Kaise Khole
इसके साथ बहुत सारे डिपार्टमेंट से NOC लेनी पड़ती है जैसे लाइसेंसिंग अथॉरिटी से एनओसी, नगर निगम और फायर सेफ्टी ऑफिस से मंजूरी और अन्य अथॉरिटी से सर्टिफिकेशन और नो ओबजेक्शन सर्टिफिकिट लेने पड़ते हैं.
इन सभी काम से पहले आपको देखना है की किस कंपनी का विज्ञापन आया है उसके बाद आप रजिस्ट्रेशन करेंगे क्योकि जितनी भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां है समय-समय पर देश के अलग-अलग लोकेशनों पर Petrol Pump dealership की जानकारी देने के लिए advertisements 2024 देती हैं. आवेदक इन कंपनियों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Petrol Pump dealership के लिए online apply कर सकता है
इसकी कमाई की बात करे तो Petrol और डीजल के उपर प्रॉफिट मार्जिन अलग अलग होता है Petrol के उपर 2 से 3 रूपये का प्रॉफिट प्रति लीटर है डीजल के उपर 2 से 2.5 रूपये का प्रॉफिट प्रति लीटर है
इसके अन्दर ड्रा के अन्दर आपका नाम आता है तभी पेट्रोल मिलेगा और आप इस प्रकार अच्छी कमाई कर सकते है लेकिन यदि फ्यूचर में बिज़नेस चलाना चाहते है तो आपको Petrol Pump के साथ CNG Pump या फिर ev स्टेशन भी शुरू करे जिस से ज्यादा कमाई होगी और भविष्य के अन्दर business बंद नही होगा |
Petrol Pump डीलरशिप देने वाली कंपनियां
वैसे तो इंडिया के अंदर बहुत सारे पेट्रोलियम कंपनियां काम करती हैलेकिन कुछ टॉप कंपनी है जो इंडिया के अंदर टॉप लेवल पर काम करती है और ज्यादा से ज्यादा पेट्रोल पंप इन्हीं कंपनियों के है इनमें कुछ सरकारी कंपनियां हैऔर कुछ प्राइवेट कंपनियां है सरकारी कंपनी की बात करें तो Indian Oil, Bharat Petroleum, Hindustan Petroleum, यह सरकारी कंपनियां एनर्जी Reliance Petroleum जिसको अब जिओ बीपी के नाम से जानते हैं
और सेल पेट्रोलियम पर इंडिया के अंदर काम करती है तो आप इनमें से किसी भी कंपनी के डीलरशिप ले सकते हैं प्राइवेट कंपनी की भी डीलरशिप ले सकते हैं
Petrol Pump खोलने के लिए जरुरी चीज
यदि कोई भी पर्सन अपना Petrol Pump खोलना चाहता है तो इसके लिए बहुत सारी चीजों की जरूरत पड़ती है क्यों छोटा-मोटा बिजनेस नहीं है पेट्रोल पंप का बहुत बड़ा बिजनेस है और अच्छी कमाई है तो चीजों की बात करें तो इसके अंदर बहुत सारी चीज जैसे :
- कम से कम 1 से 2 करोड रुपए की इन्वेस्टमेंट होनी चाहिए
- कम से कम 2000 स्क्वायर फीट से 3000 स्क्वायर फीट जमीन होनी चाहिए ऑन रोड
- सभी लाइसेंस होनी चाहिए सभी जमीन के डॉक्यूमेंटेशन होने चाहिए
- सभी पर्सनल डॉक्यूमेंट होनी चाहिए
- और सबसे बड़ी बात इस बिजनेस की नॉलेज होनी चाहिए
तो आपके पास अच्छी इन्वेस्टमेंट है अच्छी जमीन है ऑन रोड ऑन हाईवे और आपको इस बिजनेस की नॉलेज है सभी डॉक्यूमेंट है आपके पास जमीन के सभी लाइसेंस है सभी डिपार्टमेंट एनओसी हैतो आप आराम से पेट्रोल पंप का बिजनेस सेटअप कर सकते हैं और अच्छी कमाई इस बिजनेस के अंदर कर सकते हैं
Petrol Pump को भविष्य में कैसे चलाये
यदि आप Petrol Pump का बिजनेस भविष्य के अंदर भी चलना चाहते हैं तो आपको Petrol Pump के साथ इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन और सीएनजी पंप और एक अच्छा रेस्टोरेंट या फिर कैफे ओपन करना पड़ेगा क्योकि अपने वाला समय ग्रीन एनर्जी का है इसलिए आने वाला टाइम इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का है सीएनजी पंप का है
और ऐसे ऊर्जा के सोर्स की डिमांड बढ़ेगी है जो एनवायरमेंट को नुकसान नहींकरे तो यदि आप अपना बिजनेस भविष्य के अंदर भी अच्छे लेवल पर चलना चाहते हैं तो आप Petrol Pump के साथ यह सभी बिजनेस सेटअप करें जिससे आपको भविष्य के अंदर किसी भी समस्या के सामने न करना पड़े और आप भविष्य के अंदर भी अच्छी कमाई कर सके
कौन-कौन Petrol Pump ओपन कर सकता है
भारत के अंदर कोई भी सामान्य नागरिक अपना Petrol Pump ओपन कर सकता है लेकिन सरकार द्वारा और पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा कुछ नियम और पात्रता बनाए गए हैं उनके अनुसार ही आप अप्लाई कर सकते हैं Petrol Pumpके लिए और यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं
- आवेदक Petrol Pump के लिए आवेदन करना चाहता है तो वह भारतीय नागरिक होना चाहिए
- आवेदक के पास अपने सभी दस्तावेज होनी चाहिए और जिस जमीन पर Petrol Pump शुरू करना चाहता है उसे जमीन के सभी दस्तावेज होनी चाहिए
- आवेदक यदि स्वतंत्रता सेनानी की फैमिली से आता हैतो उसे छूट दी जाती है वह अलग-अलग कंपनी के हिसाब से अलग-अलग छूट होती है और सरकार के नियम के अनुसार भी छूट दी जाते हैं
- आवेदक कम से कम12वीं या 10वीं पास होना चाहिए
- आवेदक को पेट्रोलियम के बारे में अच्छी नॉलेज भी होनी चाहिए
- आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य किसी भी ऑयल कंपनी में एंप्लॉई नहीं होना चाहिए
तो यह कुछ पात्रता मापदंड सरकारी कंपनियों और सरकार द्वारा बनाए गए हैं यदि कोई अपना Petrol Pump एस्टेब्लिश करना चाहता है तो उसको यह फॉलो करने पड़ेंगे
Petrol Pump खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस
यदि कोई भी पेट्रोल पंप खोलना चाहता है तो सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ता हैजिस भी लोकेशन के ऊपर एडवर्टाइजमेंट आती है उसके ऊपर रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है या फिर अप्लाई करना पड़ता है तो उसके लिए कंपनी रजिस्ट्रेशन फीस लेती हैतो इसके अंदर अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से और अलग-अलग लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग फीस होती है जैसे शहरी क्षेत्र के लिए अलग और ग्रामीण क्षेत्र के लिए अलग फीस होती है
शहरी क्षेत्र के लिए
- तो एससी एसटी वर्ग के लिए ₹3000
- ओबीसी वर्ग के लिए ₹5000
- जर्नल वर्क के लिए ₹10000 रजिस्ट्रेशन फीस होती है
ग्रामीण क्षेत्र
- एससी-एसटी वर्ग के लिए ढाई हजार रुपए₹2500
- ओबीसी के लिए ₹4000
- और ओपन वर्क के लिए ₹8000 फीस देनी पड़ती है
इस हिसाब से अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग लोकेशन के हिसाब से आपको रजिस्ट्रेशन फीस देनी पड़ती है उसके बाद ही आप अप्लाई कर पाएंगे या फिर रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे |
Petrol Pump Kaise Khole Kitna Paisa Lagega
यदि कोई भी अपना Petrol Pump ओपन करना चाहता है तो कंपनी को सिक्योरिटी फीस देनी पड़ती है जो कुछ रिफंडेबल होती है कुछ नॉन रिफंडेबल होती हैऔर Petrol Pump के लिए कोई छोटी-मोटी सिक्योरिटी फीस नहीं देनी पड़ती लाखों के अंदर सिक्योरिटी डिपाजिट करवाना पड़ता है और सिक्योरिटी डिपाजिट पेट्रोल पंप की लोकेशन औरऑनर की कैटेगरी के हिसाब से दी जाती है जैसे यदि आप शहरी क्षेत्र के लिए सिक्योरिटी डिपाजिट देते हैं तो उसके लिए अलग है और ग्रामीण क्षेत्र के लिए अलग है
शहरी क्षेत्र की बात करें तो
- ओपन कैटेगरी के अंदर ₹500000
- ओबीसी के अंदर ₹400000
- एससी-एसटी के अंदर ₹300000
ग्रामीण क्षेत्र
- ओपन कैटेगरी के अंदर ₹400000
- ओबीसी के अंदर ₹300000
- एससी-एसटी के अंदर ₹200000
इसके अंदर कंपनी आपको कुछ सपोर्ट करती है लेकिन आपको बता दे कंपनी के हिसाब से अलग-अलग सिक्योरिटी डिपाजिट होता है प्राइवेट कंपनियां बहुत ज्यादा सिक्योरिटी डिपाजिट करवाती है लाखों के अंदर सिक्योरिटी डिपाजिट होता है वहां लेकिन दोस्तों वहां कंपनी सपोर्ट भी बहुत ज्यादा करती है और गवर्नमेंट कंपनियों के अंदर काम सिक्योरिटी डिपाजिट होता है तो वहां अलग सिस्टम होता है अलग-अलग सिस्टम के हिसाब से कैटेगरी के हिसाब से आपको सिक्योरिटी डिपाजिट देना पड़ता है
Petrol Pump Ka Licence Kaise milta hai
यदि कोई भी अपना पेट्रोल पंप ओपन करना चाहता है तो उसके लिए लाइसेंस लेना सबसे जरूरी है लाइसेंस के बिना आप पेट्रोल पंप नहीं चला सकते और लाइसेंस जो भी सरकारी या प्राइवेट पेट्रोलियम कंपनियां हैं उनसे लेना पड़ता है और वही लाइसेंस अप्रूव करती है जब वह कंपनी आपको पेट्रोल पंप की लाइसेंस दे देती है उसके बाद आप पेट्रोल पंप चला सकते हैं और लाइसेंस लेने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है उसके बाद कंपनी ड्रॉ निकलती है
और जब ड्रॉ में आपका नाम आता है तो फिर कंपनी आपकी लोकेशन के ऊपर सर्वे करती है सर्वे के बाद आपकी लोकेशन सिलेक्ट होती है तो एग्रीमेंट साइन होता है एग्रीमेंट साइन के बाद आपको लाइसेंस दे दिया जाता है और उसके बाद कंपनी आपको फुल सपोर्ट करती है
Petrol Pump Dealership FAQ
Q . Petrol pump खोलने लिए कितना खर्चा आता है
Ans . पेट्रोल पंप खोलने के लिए कम से कम 1 से 2 करोड रुपए होनी चाहिएअलग-अलग कंपनी के हिसाब से अलग-अलग खर्च करना पड़ता है
Q . पेट्रोल पंप खोलने के लिए कहां अप्लाई करें
Ans . पेट्रोल पंप खोलने के लिए जिस पेट्रोलियम कंपनी की आप डीलरशिप लेना चाहते हैं उसकी ऑफिशल वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं
Q . Petrol Pump Kaise Khole कितनी जगह की जरूरत पड़ती है
Ans . Petrol pump खोलने के लिए कम से कम 2000 स्क्वायर फीट से 3000 स्क्वायर फीट जमीन होनी चाहिए
Q . पेट्रोल पंप खोलने के लिए किस कंपनी से कांटेक्ट करें
Ans . Petrol pump खोलने के लिए इंडिया के अंदर कुछ सरकारी कंपनी है कुछ प्राइवेट कंपनियां हैं सरकारी कंपनियों की बात करें तो हिंदुस्तान पैट्रोलियम भारत पेट्रोलियम इंडियन ऑयल और प्राइवेट कंपनियों की बात करें तो नायरा एनर्जी रिलायंस पेट्रोलियम और सेल पेट्रोलियम आप इन कंपनी से कांटेक्ट करके अपना पेट्रोल पंप ओपन कर सकते हैं
Q . Petrol pump के साथ कौन-कौन से बिजनेस कर सकते हैं
Ans . पेट्रोल पंप के साथआप सीएनजी पंप लगा सकते हैं इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगा सकते हैं रेस्टोरेंट कैसे ओपन कर सकते हैं इसके साथ आप और भी सर्विस अपने कस्टमर को प्रोवाइड कर सकते हैं तो यह बिजनेस आप इसके साथ कर सकते हैं
यदि आपको यह Petrol Pump Dealership Hindi 2024 की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये |